किम जोंग उन ने दिए युद्ध की तैयारी के आदेश
१० अगस्त २०२३किम जोंग उन ने सैन्य अभ्यास तेज करने और युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने प्रमुख जनरल पाक सू इल को भी बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह री योंग गिल को नया जनरल बनाया गया है. गिल पहले भी दो बार इस पद पर रह चुके हैं. गिल उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने इन बातों की जानकारी दी है. हालांकि जनरल पाक सू इल की बर्खास्तगी की कोई वजह नहीं बताई है.
फिर क्यों चुने गए री योंग गिल
बता दें कि साल 2016 में जब री को प्रमुख जनरल के पद से हटाया गया था, तब माना जा रहा था कि उन्हें मौत की सजा दे दी गई है. हालांकि कुछ ही महीनों बाद फिर से उनकी एक प्रमुख पद पर नियुक्ति कर दी गई थी.
रिपोर्ट: दुनिया में पांच करोड़ लोग 'आधुनिक गुलाम'
सेजोंग इंस्टीट्यूट के एक शोधकर्ता चेओंग सेओंग-चांग के अनुसार, पाक को शायद इसलिए बर्खास्त कर दिया गया है "क्योंकि उन्होंने सैन्य अभियानों के लिए पर्याप्त क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया." उन्होंने कहा कि पाक की जगह लेने के लिए री "सबसे उपयुक्त व्यक्ति" हो सकते हैं क्योंकि वह पहले भी लंबे समय तक इस पद पर रह चुके हैं.
हथियार फैक्ट्रियों का भी किया था दौरा
केसीएनए ने बताया कि बुधवार की मीटिंग में युद्ध की तैयारियों के बारे में काफी बातें हुईं. पिछले कई दिनों के किम जोंग उन देश की बड़ी हथियार फैक्ट्रियों का जायजा ले रहे थे.
वहीं सियोल और वाशिंगटन इस महीने के अंत में बड़े संयुक्त अभ्यास की तैयारी करने जा रहे हैं. उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को खुद पर आक्रमण के रिहर्सल के रूप में देख रहा है. उत्तर कोरिया ने बार-बार यह चेतावनी दी है कि इसके जवाब में "जबरदस्त" कार्रवाई की जा सकती है.
उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनावपूर्ण शांति के 70 साल
ताकि नए तैनात हथियारों सही से चलें
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किम ने नए तैनात किए गए हथियारों और उपकरणों को सही से संचालित करने के लिए ज्यादा युद्ध अभ्यास आयोजित करने को कहा है.
उत्तर कोरिया 9 सितंबर को अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. किम जोंग उन की बैठक में इसके लिए एक विशाल परेड की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.
एचवी/एडी (एएफपी)