1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिविश्व

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी जासूसी विमान गिराने की धमकी दी

१० जुलाई २०२३

देश के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने जासूसी बहुत बढ़ा दी है और ये भड़काऊ गतिविधियां हैं. उत्तरी कोरिया ने प्रतिबंधों के बावजूद अपने मिसाइल कार्यक्रम को जारी रखा है.

उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमेरिकी जासूसी विमानों ने उत्तर कोरिया की हवाई सीमाओं का उल्लंघन करते हुए भड़काऊ उड़ानें भरी हैं
उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमेरिकी जासूसी विमानों ने उत्तर कोरिया की हवाई सीमाओं का उल्लंघन करते हुए भड़काऊ उड़ानें भरी हैंतस्वीर: South Korean Defence Ministry/AFP

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि "अमेरिका ने जासूसी गतविधियां युद्धस्तर पर बढ़ा दी हैं." पिछले आठ दिनों के अंदर अमेरिकी जासूसी विमानों ने उत्तर कोरिया की हवाई सीमाओं का उल्लंघन करते हुए भड़काऊ उड़ानें भरी हैं. साथ ही पूर्वी समुद्री क्षेत्र की हवाई सीमा का भी कईं बार हनन किया है. उत्तर कोरिया की केन्द्रीय न्यूज एजेंसी को दिए बयान में प्रवक्ता ने कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि अमेरिकी एयर फोर्स के ऐसे विमान को देश के पूर्वी समुद्री क्षेत्र में मार गिराया नहीं जाएगा".

क्या उत्तर कोरिया के हथियार का हो रहा यूक्रेन में इस्तेमाल?

कीमत चुकाएगा अमेरिका

इस बयान में उन घटनाओं का जिक्र किया गया है जब अमेरिकी सीमा में उत्तर कोरियाई विमानों को गिराया गया और अमेरिका को चेतावनी दी गई है कि उसे इस जासूसी की कीमत चुकानी होगी. इसके साथ ही परमाणु हथियारों से लैस एक अमेरिकी बैलिस्टिक पनडुब्बी की दक्षिण कोरिया में तैनाती की योजना को इस आधिकारिक बयान में "न्यूक्लियर ब्लैकमेल" कहा गया है जिसके चलते "कोरियाई प्रायद्वीप युद्ध के नजदीक पहुंच चुका है". 

अमेरिका को चेतावनी दी गई है कि इस तरह से उत्तर कोरियाई सीमा का उल्लंघन करने की कीमत चुकानी होगीतस्वीर: Jung Yeon-je/AFP

अमेरिकी योजना

उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए अप्रैल में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य सहयोग पर सहमति बनी. इसी के तहत बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस अमेरिका की एक परमाणु पनडुब्बी की तैनाती की तैयारी है. जून महीने में अमेरिकी सेना ने संयुक्त अभ्यास के लिए एक परमाणु पनडुब्बी दक्षिण कोरिया भेजी जो क्रूज मिसाइल से लैस थी.

अंधाधुंध मिसाइल परीक्षणों के लिए कहां से पैसा लाता है उत्तर कोरिया

अहम बात यह है कि उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं हालांकि उसने प्रतिबंधों के बावजूद परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलों का परीक्षण पिछले साल फिर शुरू किया.

एसबी/ओएसजे (एएफपी, डीपीए)

उत्तर कोरिया का सच क्या है?

01:54

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें