बिजनेस करने के लिए आसानियों के हिसाब देखा जाए तो दुनिया के 190 देशों में भारत 130वें नंबर पर है. और इस नंबर पर भारत अपनी रैंकिंग में एक अंक के सुधार के साथ पहुंचा है.
विज्ञापन
पिछले साल से भारत की रैंकिंग एक नंबर बेहतर हो गई है. वर्ल्ड बैंक ने 2017 के लिए यह रैंकिंग जारी की है. और भारत सरकार इससे खुश नहीं है. भारत सरकार के एक बयान में कहा गया है, "पिछले दो साल में सरकार ने ऐसे बहुत से सुधार किए हैं जिनसे व्यापार शुरू करना, चलाना और उसे बंद करना आसान हो गया है. यह निराशाजनक है कि तकनीकी कारणों से रिपोर्ट में इन बातों को ध्यान में नहीं रखा गया है. वर्ल्ड बैंक के साथ सरकार पूरी प्रक्रिया में कई बार शामिल हुई है. हमें उम्मीद है कि भविष्य में जो रिपोर्टें आएंगी उनमें उन सारे सुधारों को ध्यान में रखा जाएगा जो हाल में ही लागू किए गए हैं."
व्यापार के लिए चार सुविधाओं को बेहतर बनाने के कारण भारत की रैंकिंग सुधरी है. पिछले एक साल में भारत ने जिन चार क्षेत्रों में सुधार किया है उनमें बिजली पाना, कॉन्ट्रैक्ट लागू करवाना, सीमा के आर पार व्यापार और प्रॉपर्टी को रजिस्टर करवाने की प्रक्रिया शामिल हैं.
यह भी देखिए, दुनिया के सबसे इज्ज्तदार देश
सबसे इज्जतदार देश
अमेरिका के रेप्युटेशन इंस्टिट्यूट ने उन 20 देशों की लिस्ट जारी की है जो दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान पाते हैं. जानिए, 2015 के लिस्ट में कौन कौन से देश हैं ये...
हालांकि रिपोर्ट कहती है कि भारत ने बिजली के क्षेत्र में ही कुछ बड़ा सुधार किया है. मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत में बिजली का कनेक्शन लेना आसान हो गया है. सरकार के बयान में भी इस बात का जिक्र है. बयान में कहा गया है, "रिपोर्ट में इस बात को तवज्जो दी गई है कि दिल्ली में बिजली का कनेक्शन लेने को आसान और सस्ता बनाने के लिए टाटा पावर ने कोशिशें की हैं. लिहाजा इस मामले में भारत की रैंकिंग अब 26 हो गई है."
पिछले साल बिजली पाने के मामले में भारत 51वें नंबर पर था. कॉन्ट्रैक्ट लागू करने के मामले में भारत की रैंकिंग पिछले साल के 178 से सुधर कर 172 हो गई है. नीति आयोग ने इस साल मई में कहा था कि तीन चार साल में ही भारत को पहले 30 देशों में लाना है. मई में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था, "हमारा मकसद यह है कि अगले 3-4 साल में व्यापार करने को आसान बनाने के मामले में भारत को दुनिया के पहले 30 देशों में होना चाहिए."
तस्वीरों में: कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
फोर्ब्स पत्रिका का कहना है कि दुनिया में ऐसे 1,810 लोग हैं जिनके पास एक अरब डॉलर या उससे ज्यादा संपत्ति है. 2016 में अरबपतियों के मामले में टॉप 10 देशों पर एक नजर.
तस्वीर: Frederic Brown/AFP/Getty Images
10. कनाडा
सबसे ज्यादा अरबपति वाले देशों की सूची में कनाडा 10वें नंबर पर है. वहां 33 अरबपति हैं और 23.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ डेविड थॉमसन सबसे अमीर कनाडाई हैं.
फैशन की दुनिया पर राज करने वाले फ्रांस में 39 अरबपति हैं. लिलियान बेटनकोर सबसे दौलतमंद फ्रांसिसी नागरिक हैं. उनके पास 36.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.
तस्वीर: picture-alliance/M. Child/robertharding
8. इटली
मारियो फ्रांका फिसोलो (22.1 अरब डॉलर) सबसे अमीर इतावली हैं. उनके देश में अरबपतियों की तादाद 43 है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Di Meo
7. ब्रिटेन
50 अरबपतियों के साथ ब्रिटेन इस फेहरिस्त में सातवें नंबर है. हिंदुजा परिवार 14.5 अरब डॉलर के साथ सबसे अमीर ब्रिटिश नागरिक है.
तस्वीर: picture-alliance/P. Byrne/PA Wire
6. हांगकांग
चीन के स्वायत्त इलाके हांगकांग में 63 अरबपति रहते हैं और वहां सबसे ज्यादा पैसा उद्योगपति का शिंग ला (27.1 अरब डॉलर) के पास है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EPA
5. रूस
रूस में अरबपतियों की तादाद 77 है और उनकी कुल जमा संपत्ति 282 अरब डॉलर से ज्यादा है. जहां तक बात सबसे अमीर रूसी व्यक्ति की है तो वो हैं लियोनिद मिखलेसन (14.4 अरब डॉलर).
तस्वीर: picture-alliance/ITAR-TASS
4. भारत
फोर्ब्स के मुताबिक भारत में 84 अरबपति हैं और यहां सबसे ज्यादा दौलत उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है जो 19.3 अरब डॉलर है.
तस्वीर: dapd
3. जर्मनी
सबसे ज्यादा अरबपतियों की फेहरिस्त में 120 लोगों के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर है. जर्मनी में सबसे ज्यादा 25.9 अरब डॉलर की संपत्ति बीट हाइस्टर और कार्ल अलब्रेख्त के पास है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel
2. चीन
चीन के लोग तेजी से अमीर हो रहे हैं. इसलिए वहां अरबपतियों की संख्या 251 है. वहां से सबसे अमीर उद्योगपति चियालिन वांग है जिनके पास 28.7 अरब डॉलर हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/X.Chen
1. अमेरिका
अमेरिका में सबसे ज्यादा 540 अरबपति हैं. यहां सबसे अमीर व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स हैं जिनके पास 75 अरब डॉलर की संपत्ति है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
10 तस्वीरें1 | 10
पूरी दुनिया में व्यापार करने की सबसे अच्छी जगह न्यूजीलैंड को बताया गया है. पिछले साल नंबर वन पर सिंगापुर था. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि 137 अर्थव्यवस्थाओं ने पिछले एक साल में अपने यहां सुधार किया है. इनमें से 75 फीसदी विकासशील देश हैं. वर्ल्ड बैंक का मानना है कि व्यापार में आसानी का संबंध निचले आय स्तर में समानता लाने और गरीबी हटाने से है.