फुटबॉलर मेसुत ओएजिल जर्मन शहर गेल्जेनकिर्षेन में पले बढ़े, तुर्क आप्रवासियों के पोते के रूप में उन्हें समाज में घुलने मिलने की मिसाल माना जाता रहा है. अब उन्होंने नस्लवाद का आरोप लगाकर राष्ट्रीय टीम छोड़ दी है.
विज्ञापन
किस टीम के साथ कितने आप्रवासी खिलाड़ी?
किस टीम के साथ कितने आप्रवासी खिलाड़ी?
दुनिया चाहे आप्रवासन के मुद्दे पर कितनी भी बहस करे, लेकिन इनसाइडस्पोर्ट्स.कॉम वेबसाइट कहती हैं कि फुटबॉल टीमों को इनका खूब लाभ मिल रहा है. जानते हैं किस टीम में कितने खिलाड़ी आप्रवासी हैं
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Stavrakis
जर्मनी
जर्मनी में तकरीबन 11.3 फीसदी आप्रवासी जनसंख्या का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन फुटबॉल में करीब 39 फीसदी आप्रवासी खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
फ्रांस
फ्रांस की कुल जनसंख्या में तकरीबन 6.8 फीसदी हिस्सा आप्रवासियों का है. लेकिन देश की फुटबॉल टीम में 78.3 फीसदी आप्रवासी खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: Reuters/C.G. Rawlins
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड की आबादी में 24 फीसदी बाहर से आकर बसे आप्रवासी हैं. लेकिन फुटबॉल टीम में 65 फीसदी खिलाड़ी विदेशी मूल के हैं.
तस्वीर: Getty Images/K. C. Cox
स्पेन
स्पेन की कुल आबादी में तकरीबन 10 फीसदी हिस्सा आप्रवासियों का है. लेकिन देश की फुटबॉल टीम में 17.4 फीसदी आप्रवासी खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Sezer
इंग्लैंड
इंग्लैंड की कुल आबादी में 9.2 फीसदी आप्रवासी हैं तो वहीं फुटबॉल टीम में 48 फीसदी आप्रवासियों को जगह मिली हुई है.
तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach
स्वीडन
स्वीडन की कुल जनसंख्या में तकरीबन 8 फीसदी हिस्सा आप्रवासियों का है. लेकिन देश की फुटबॉल टीम में 17.4 फीसदी आप्रवासी खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: Reuters/L. Smith
पुर्तगाल
पुर्तगाल की आबादी में 3.8 फीसदी बाहर से आकर बसे आप्रवासी हैं. लेकिन फुटबॉल टीम में करीब 30 फीसदी खिलाड़ी आप्रवासी हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Sezer
डेनमार्क
डेनमार्क की कुल आबादी में 8.2 फीसदी आप्रवासी हैं तो वहीं फुटबॉल टीम में 13 फीसदी आप्रवासियों को जगह मिली हुई है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Meissner
आइसलैंड
आइसलैंड की कुल आबादी में 8 फीसदी आप्रवासी हैं तो वहीं फुटबॉल टीम में 4.3 फीसदी आप्रवासियों को जगह मिली हुई है.
तस्वीर: Getty Images/C. Mason
बेल्जियम
बेल्जियम की कुल आबादी में लगभग 12 फीसदी आप्रवासी हैं तो वहीं फुटबॉल टीम में 47.8 फीसदी आप्रवासियों को जगह मिली हुई है.