कम उत्पादन जारी रखेंगे तेल उत्पादक तेल
१५ मई २०१७यहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतें दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करती हैं. लेकिन बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां यह कौड़ियों के भाव बिकता है
यहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतें दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करती हैं. लेकिन बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां यह कौड़ियों के भाव बिकता है.
10. ईरान
ईरान में पेट्रोल 42 अमेरिकी सेंट यानि करीब 28 रुपये लीटर है. सस्ते ईंधन के मामले में ईरान दुनिया में 10वें नंबर पर आता है. जर्मन विकास सहयोग एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पेट्रोल का औसत दाम 66 रुपये प्रति लीटर है.
9. संयुक्त अरब अमीरात
आम तौर पर पेट्रोल का उत्पादन करने वाले देशों में कीमत कम है. तेल उत्पादक देशों के संघ ओपेक के सदस्य संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पेट्रोल 41 अमेरिकी डॉलर प्रति लीटर है.
8. कजाखस्तान
कजाखस्तान में पेट्रोल 40 सेंट प्रति लीटर है. उसके पास कैस्पियन सागर इलाके में करीब 30 अरब डॉलर का तेल भंडार है. यही वजह है कि अन्य देश उसके साथ मधुर संबंध चाहते हैं.
7. ओमान
खाड़ी के देश ईंधन के लिहाज से समृद्ध हैं. ओमान भी इसका फायदा उठा रहा है. वहां पेट्रोल करीब 40 अमेरिकी सेंट प्रति लीटर है. ओमान के पास भी कच्चे तेल का बड़ा भंडार है.
6. इक्वाडोर
दक्षिण अमेरिका का यह देश अब भी घरेलू बाजार में बहुत सस्ते दाम पर ईंधन बेचता है. वहां पेट्रोल 39 सेंट प्रति लीटर बिकता है. अर्थव्यवस्था में 30 फीसदी राजस्व पेट्रोलियम उत्पादों से आता है.
5. कतर
ओपेक सदस्य देश कतर में भी पेट्रोल 39 सेंट प्रति लीटर है. खाड़ी के बाकी देशों की तरह वहां भी तेल की कीमतें फिक्स हैं.
4. अल्जीरिया
उत्तरी अफ्रीका के देश राजनीतिक उथल पुथल और कच्चे तेल के गिरे हुए दामों से प्रभावित हुए हैं. फिर भी अल्जीरिया में पेट्रोल 31 सेंट प्रति लीटर यानि करीब 20 रुपये लीटर है.
3. तुर्कमेनिस्तान
कभी सोवियत संघ का हिस्सा रहे मध्य एशिया के देशों के पास भी तेल का भंडार है. भयानक सर्दी वाले इन देशों में तेल और गैस ऊर्जा का मुख्य साधन हैं. तुर्कमेनिस्तान में पेट्रोल करीब 20 रुपये लीटर है.
2. सऊदी अरब
सस्ते तेल के मामले में सऊदी अरब दूसरे नंबर पर है. अथाह तेल भंडार वाले सऊदी अरब में एक लीटर पेट्रोल करीब 26 अमेरिकी सेंट यानि करीब 17.30 रुपये लीटर है.
1. कुवैत
करीब 10,000 करोड़ बैरल तेल भंडार वाले कुवैत में पेट्रोल सबसे सस्ता है. वहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 23 अमेरिकी सेंट यानि करीब 15.30 रुपये लीटर है.