1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महान विंटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी की काराकोरम में मौत

ओंकार सिंह जनौटी डीपीए, एएफपी
३० जुलाई २०२५

सबसे कड़े खेल मुकाबलों में स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा देने वाली जर्मन खिलाड़ी लॉरा डालमायर की पाकिस्तान में मौत हुई. लाइला पीक पर चढ़ाई के दौरान एक चट्टानी टुकड़े ने 31 साल की लॉरा को पूरी टीम से जुदा कर दिया.

लॉरा डालमायर
लॉरा डालमायर (1993-2025)तस्वीर: Hettich/Fotostand/picture alliance

गिलगित बल्तिस्तान प्रशासन के प्रवक्ता फैजुल्लाह फरक ने बुधवार शाम लॉरा डालमायर की मौत की पुष्टि कर दी. फरक ने कहा कि उनकी मौत की खबर इलाके की छानबीन कर रही रेस्क्यू पार्टी ने कंफर्म की है. अब उनका शव रिकवर कर स्कार्दू लाया जाएगा.

फैजुल्लाह फरक के बयान के साथ ही डालमायर की मैनेजमेंट टीम ने भी उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "लॉरा डालमायर 28 जुलाई को पाकिस्तान के काराकोरम पहाड़ों की लाइला पीक में एक पहाड़ी दुर्घटना में माारी गई. हादसा 5700 मीटर पर चट्टानों के गिरने से हुआ."

जर्मन की विंटर स्पोर्ट्स चैंपियन खिलाड़ी लॉरा डालमायर, सोमवार को काराकोरम रेंज की लाइला चोटी में हादसे का शिकार हुईं. हादसे के बाद मंगलवार सुबह 5:00 बजे उन्हें खोजने का हवाई अभियान चल रहा था. बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने लाइला पहाड़ी पर पैदल सर्च पार्टी भी हेलीकॉप्टर से उतारी.

डालमायर न्यूनतम साजो-सामान के साथ होने वाले अल्पाइन स्टाइल पर्वतारोहण अभियान पर निकली थीं. गंभीर रूप से घायल होने के बाद खुले आसमान के नीचे हाड़ कंपाने वाली सर्द रात में जीवित बचने की संभावना बहुत कम होती है. 

पाकिस्तान में काराकोरम रेंज के पहाड़तस्वीर: Joe Stenson/AFP/Getty Images

कैसे हादसे का शिकार हुईं लॉरा डालमायर

28 जुलाई को अपने साथियों के साथ लाइला चोटी की चढ़ाई के दौरान लॉरा डालमायर पर चट्टान का एक टुकड़ा गिरा. स्थानीय टूर ऑपरेटर मोहम्मद इकबाल के मुताबिक, हादसे के वक्त लॉरा 5,700 मीटर की ऊंचाई पर थीं. लॉरा की क्लाइंबिंग पार्टनर मरीना इफा भी चट्टान की चपेट में आईं, लेकिन उन्हें अन्य पर्वतारोहियों और पोर्टरों ने बचा लिया. जख्मी मरीना फिलहाल बेस कैंप में हैं. मरीना के मुताबिक, चट्टान की चपेट में आने के बाद डालमायर को दोबारा नहीं देखा गया.

पाकिस्तानी पर्वतारोहियों के संगठन अल-पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान के करार हैदरी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर ने रेस्क्यू टीम को हादसे वाली जगह पर उतारा भी, लेकिन 24 घंटे बाद भी वहां किसी के जीवित होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

अल-पाइन क्लब, पाकिस्तान में पर्वतारोहण की गतिविधियों को संचालित और नियंत्रित करता है. हादसे के अगले दिन जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से बात करते हुए इकबाल ने कहा, "हो सकता है कि वह खाई में गिर गई हों. आज फिर दो अमेरिकी पर्वतारोहियों और लोकल पोर्टरों को डालमायर की खोज में एयरड्रॉप किया जाएगा."

2018 के विंटर ओलंपिक्स में डालमायर ने जीते दो स्वर्ण पदकतस्वीर: Carl Sandin/Bildbyran/IMAGO

कौन हैं लॉरा डालमायर

पर्वतारोहण और बर्फ से जुड़े साहसिक खेलों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच लॉरा डालमायर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ख्याति हैं. 22 साल की उम्र में ही वह बाएथलॉन जैसी कड़ी खेल प्रतियोगिता में दुनिया को जीत चुकी थीं.

बाएथलॉन एक खेल है, जिसमें खिलाड़ी को एक बर्फीले ट्रैक पर कई किलोमीटर स्कीईंग करते हुए बीच बीच में खड़े होकर, बैठकर और लेटकर बंदूक से निशाने भी लगाने होते हैं. सबसे तेजी से स्कीईंग करने के साथ ज्यादा सटीक निशाने लगाने वाला खिलाड़ी चैंपियन बनता है.

डालमायर, इस खेल में दो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2018 में दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन विंटर ओलंपिक में उन्होंने ये दोनों स्वर्ण पदक कुछ घंटों के अंतराल में जीते.

वक्त बीतने के साथ डालमायर के जिंदा बचने की उम्मीदें कमतस्वीर: Sven Simon/IMAGO

बर्फ और पर्वतारोहण से जुड़े साहसिक खेलों में भी डालमायर के नाम कुल 17 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य पदक थे. 2019 में पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर साहसिक खेलों से संन्यास लेने तक उनके नाम कुल 33 वर्ल्ड कप जीतें थीं. इनमें से 20 एकल जीतें थीं.

जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, इटली, फ्रांस, फिनलैंड और नॉर्वे के कई इलाकों में लॉरा डालमायर, साहसिक खेलों में रुचि रखने वाली बच्चियों के लिए खास तौर पर एक मिसाल थीं. 1993 में दक्षिणी जर्मनी के गारमिष-पार्टनकिर्षन में जन्मी डालमायर ने पेशेवर खेलों से संन्यास लेने के बाद पर्वतारोहण और स्कीईंग की सर्टिफाइड गाइडिंग शुरू की.

इसी सिलसिले में वह जून 2025 के अंत में पाकिस्तान की काराकोरम रेंज में पहुंची. जुलाई की शुरुआत में अपने दोस्तों के साथ लारा ने 6,287 मीटर ऊंची ग्रेट ट्रांगो टावर चोटी फतह की. इसके कुछ हफ्तों बाद वे 6,069 मीटर ऊंची लाइला पीक की चढ़ाई पर निकलीं और वहीं से दुनिया को अलविदा कह गईं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें