2024 में खेलों के अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ के मेजबान के तौर पर अब पेरिस का नाम तय हो गया है. खेलों के लिए होने वाले विकास कार्य को लेकर पेरिस के सबसे गरीब इलाके सिन-सॉ-देनी को है हालात बेहतर होने की उम्मीदें.
विज्ञापन
रियो ओलंपिक खत्म हुए. टोक्यो में मिलने के वादे के साथ दुनिया भर के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को विदा कहा. कुछ तस्वीरें.
विदा रियो, अब टोक्यो में मिलेंगे
रियो ओलंपिक खत्म हो गए हैं. टोक्यो में मिलने के वादे के साथ दुनियाभर के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को विदा कहा. कुछ तस्वीरें...
तस्वीर: Reuters/P. Kopczynski
16 दिन बाद
16 दिन पहले इसी जगह से दुनिया का सबसे बड़ा खेल मेला शुरू हुआ था.
तस्वीर: Reuters/T.Melville
भीगा भीगा समां
समापन समारोह शुरू होने से पहले जोरदार तूफान आया और बारिश ने सब कुछ भिगो दिया.
तस्वीर: Reuters/F. Donasci
भीगे हुए कलाकार
भीगे हुए कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Chiba
रियो के मेडल्स
अपने-अपने देशों के झंडे लिए खिलाड़ियों के दल स्टेडियम में आए तो ज्यादातर खिलाड़ियों के गले में रियो में जीते मेडल्स लटक रहे थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler
306 समारोह
रियो में 306 मेडल सेरेमनी हुईं जिनमें 900 से ज्यादा मेडल्स दिए गए.
तस्वीर: Reuters/V. Fedosenko
31वां मेला
ये 31वें ओलंपिक खेल थे. 16 दिन तक चले इस मेले में 206 देशों के 11,303 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
तस्वीर: Reuters/L. Foeger
साक्षी बनी गवाह
समापन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व साक्षी मलिक ने किया. मलिक ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
तस्वीर: Reuters/Y. Herman
सिंधु का साथ
भारत ने इस साल दो मेडल जीते. बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने सिल्वर मेडल जीता.
तस्वीर: Reuters/R. Moraes
अमेरिका टॉप पर
सबसे ज्यादा 121 मेडल्स अमेरिका ने जीते जिनमें 46 गोल्ड, 37 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Nenov
ब्रिटेन के 67
दूसरे नंबर पर रहा ब्रिटेन. उसने 67 मेडल्स जीते हैं जिनमें 27 गोल्ड हैं.
तस्वीर: Reuters/Y. Herman
चीन के 26 गोल्ड
चीन 26 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा हालांकि उसके कुल मेडल्स 70 हैं.
तस्वीर: Reuters/P. Kopczynski
कम से कम एक मेडल
206 में से 87 देश ऐसे थे जिन्होंने कम से कम एक मेडल जीता.
तस्वीर: Reuters/S. Nenov
जापान की बारी
अगला ओलंपिक समारोह 2020 में जापान के टोक्यो में होगा.