केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़े दिखा रहे हैं कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और उपकुलपति के पदों पर वंचित वर्गों के बहुत कम लोग आसीन हैं. उच्च शिक्षा में वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व चिंता का विषय बना हुआ है.
विज्ञापन
लोक सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सिर्फ एक-एक उपकुलपति हैं. मंत्रालय ने इन कुलपतियों या इन विश्वविद्यालयों का नाम नहीं बताया लेकिन हैदराबाद स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के उपकुलपति ई सुरेश कुमार को इस समय देश के इकलौते दलित उपकुलपति के रूप में जाना जाता है.
झारखंड के दुमका स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की उपकुलपति सोनझरिया मिंज आदिवासी समुदाय से हैं. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 45 उपकुलपतियों में से सात ओबीसी समाज से हैं. इसी तरह रजिस्ट्रार, प्रोफेसर आदि जैसे पदों और टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में भी वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व बहुत कम है.
45 रजिस्ट्रारों में से सिर्फ दो अनुसूचित जाती से, पांच अनुसूचित जनजाति से और तीन ओबीसी से हैं. कुल 1005 प्रोफेसरों में से 864 सामान्य श्रेणी से हैं जबकि सिर्फ 69 अनुसूचित जाति से, 15 अनुसूचित जनजाति से और 41 ओबीसी से हैं.
कुल 2700 एसोसिएट प्रोफेसरों में से 2275 सामान्य श्रेणी से हैं जबकि 195 अनुसूचित जाति से, 63 अनुसूचित जनजाति से और 132 ओबीसी से हैं.
2019 में आया नया कानून
इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी कुल 8,668 लोगों में से 5,247 सामान्य श्रेणी से हैं जबकि 1,042 अनुसूचित जाती से, 490 अनुसूचित जनजाति से और 1,567 ओबीसी से हैं.
विश्वविद्यालयों में पदों पर आरक्षण के नियमों के लिए 2019 में केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अधिनियम लाया गया था. इसके तहत आरक्षण व्यवस्था में दो बड़े बदलाव लाए गए थे. इसके पहले तक केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों में शिक्षकों के पदों में सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण था, लेकिन इस अधिनियम के तहत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के लिए भी आरक्षण लागू कर दिया गया.
दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
शिक्षा के क्षेत्र में शोध और विश्लेषण करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने 2022 के लिए यूनिवर्सिटी रैंकिग जारी की है. इस रैंकिग में टॉप 10 में शामिल किए गए विश्वविद्यालय हैं...
तस्वीर: Imago/J. Tack
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
जिन विश्वविद्यालयों ने कोविड से संबंधित रिसर्च की है, उनकी रैंकिग में काफी सुधार देखा गया है. ऑक्सफर्ड ने तो वैक्सीन ही बना डाली. वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सटी बताई गई है.
तस्वीर: Imago/J. Tack
कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका
यह अमरिका की सबसे अच्छी और दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है. टॉप 200 में अमेरिका के सबसे ज्यादा 57 विश्वविद्यालय हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R.Chiu
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
रैंकिंग में तो हार्वर्ड को औपचारिक तौर पर दो नंबर पर ही रखा गया है. अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पिछले साल तीसरे नंबर पर थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Senne
स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की मशहूर स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी की पिछले साल दूसरी रैंकिंग थी, जो इस बार खिसककर 4 पर आ गई है.
तस्वीर: King of Hearts/Wikimedia Commons/dpa
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
युनाइटेड किंग्डम के 28 विश्वविद्यालय टॉप 200 में हैं. कैंब्रिज देश की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है जिसकी दुनिया में रैंकिंग है 5.
तस्वीर: imago/blickwinkel/McPhoto/O. Protzex
मसैचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका
तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित एमआईटी की औपचारिक रैंकिंग 5 ही रखी गई है, पर नंबर के हिसाब से छह पर आ गया है.
तस्वीर: AP
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग है 7. पिछले साल यह 9 नंबर पर थी. टॉप 10 में जर्मनी का कोई विश्वविद्यालय नहीं है लेकिन टॉप 200 में उसके 22 विश्वविद्यालय हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP/M. Evans
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, बर्कली, अमेरिका
इस सूची के मुताबिक दुनिया की आठवीं सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है कैलिफॉर्निया, जिसका कैंपस बर्कली में है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Margot
येल यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग है 9, जो कनेक्टिकट में है. यह एक निजी विश्वविद्यालय है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/P. Eaton-Robb
शिकागो यूनिवर्सिटी, अमेरिका
नंबर 10 पर है शिकागो यूनिवर्सिटी, जहां से माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ सत्य नाडेला पढ़े हैं.
तस्वीर: AFP/Getty Images
10 तस्वीरें1 | 10
दूसरा, पहले आरक्षण विभाग के स्तर पर होता था, लेकिन इस अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय को आरक्षण लागू करने की इकाई बना दिया गया. अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाती हैं.
इस फॉर्मूले के हिसाब से 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुल 1005 प्रोफेसरों में कम से कम 75 अनुसूचित जनजाति से होने चाहिए, लेकिन हैं सिर्फ 15. अनुसूचित जाती से कम से कम 151 प्रोफेसर होने चाहिए, लेकिन हैं सिर्फ 69. बाकी पदों पर भी ऐसी ही स्थिति है.
उपकुलपति का पद इकलौता होता है इसलिए उस पर तो आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता, लेकिन उस पद के आंकड़े भी इसी बात का सबूत हैं की वंचित वर्गों के लोगों को उस पद तक पहुंचने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण का क्या हो सकता है असर
हरियाणा में अब कंपनियों को 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को ही देनी पड़ेंगी. भविष्य में इसके होने वाले असर को समझने के लिए आईटी कंपनियों के संगठन नैस्कॉम ने एक सर्वेक्षण कराया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui
स्थानीय कोटा
नए कानून के तहत हरियाणा में हर कंपनी को 50,000 रुपए तक के मासिक वेतन वाले पदों पर 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा में रहने वाले लोगों को देनी होंगी. कानून का पालन ना करने पर 10,000 से लेकर पांच लाख रुपयों तक के जुर्माने का प्रावधान है.
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui
कंपनियां परेशान
निजी कंपनियों के बीच इस कानून को लेकर शुरू से अच्छी राय नहीं थी, लेकिन नैस्कॉम के सर्वेक्षण में यह खुल कर सामने आ गया. संगठन ने यह सर्वेक्षण आईटी क्षेत्र की 73 कंपनियों में किया जिनके हरियाणा स्थित दफ्तरों में 1.4 लाख लोग काम करते हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui
गंभीर असर
नैस्कॉम के सर्वेक्षण में सामने आया है कि इन में से अधिकतर कंपनियों को लगता है कि इस कानून का आईटी क्षेत्र पर गंभीर असर होगा. कुल 80 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि इस कानून का भविष्य में उनके व्यापार पर और निवेश की योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui
चली जाएंगी कंपनियां
अधिकतर कंपनियों ने कहा कि इसकी वजह से उन्हें मजबूरन अपनी परियोजनाओं और अपने दफ्तरों को किसी दूसरे राज्य में ले जाना पड़ेगा. इतने वेतन तक के पदों पर जो लोग काम कर रहे हैं वो कर्मचारियों की कुल संख्या का 44 प्रतिशत हैं और उनमें से 81 प्रतिशत हरियाणा से बाहर के हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
दूसरी जरूरतों में कमी
कंपनियों ने यह भी कहा कि इस की वजह से उन्हें भर्ती में विविधता और समावेश जैसी दूसरी नीतियों का पालन करने में दिक्कत आएगी.
तस्वीर: dapd
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा असर
इस कानून का सबसे बड़ा असर गुरुग्राम पर पड़ेगा जहां हरियाणा में सक्रिय आईटी क्षेत्र की 500 से भी ज्यादा कंपनियों में से अधिकतर के दफ्तर हैं. इनमें चार लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. नए कानून का इनमें से करीब 1.5 लाख नौकरियों पर असर पड़ेगा.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Kachroo
अनुपालन बोझ बढ़ेगा
अधिकांश कंपनियों ने कहा कि नए कानून से उनका अनुपालन का बोझ बढ़ जाएगा और वो अपनी जरूरतों के हिसाब से भर्तियां नहीं कर सकेंगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
हुनर में कमी
कंपनियों ने यह भी कहा कि इस कानून का पालन इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि इस वेतन तक के स्तरों पर काम करने वाले स्थानीय उम्मीदवारों में कम्युनिकेशन और तकनीक दोनों तरह के हुनर की कमी है.