यूरोप दुनिया में अपनी साफ सुथरी नदियों और झीलों के लिए मशहूर है. लेकिन यह बात हर इलाके पर लागू नहीं होती. खासकर बालकन इलाके में हालात बहुत खराब हैं. वहां कचरा नदी और झीलों का दम घोंट रहा है. सर्बिया, बोस्निया-हर्जेगोविना और मॉन्टेनीग्रो की नदियां बारिश के बाद बुरी हालत में हैं.