हैदराबाद में सिर्फ दूसरे धर्म का होने की वजह से अपनी बहन के पति की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले ने देश में अंतर धार्मिक विवाह करने वालों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
विज्ञापन
25 साल के बी नागराजू की हैदराबाद की एक चहल पहल वाली सड़क पर चार अप्रैल की शाम लोहे की रॉड से पीट पीट कर और चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. पांच अप्रैल की शाम हैदराबाद पुलिस ने बताया कि नागराजू के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के बयान के अनुसार विकाराबाद जिले के मारपल्ली गांव के रहने वाले नागराजू और 23 वर्षीय अशरिन सुल्ताना बचपन के साथी थे और पिछले पांच सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे.
सुल्ताना का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, जिस वजह से वह 30 जनवरी को अपने माता पिता का घर छोड़ कर निकल गईं और अगले ही दिन नागराजू से शादी कर ली.
इस वजह से सुल्ताना के भाई सईद मोबिन अहमद के मन में नागराजू के प्रति द्वेष पैदा हो गया था. पुलिस के मुताबिक अहमद तब से नागराजू पर हमला करने के मौके की तलाश में था. मुमकिन है कि नागराजू और सुल्ताना को इस खतरे का एहसास था.
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि दोनों के कुछ दोस्तों ने उन्हें विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक से मिलवाया था और उन्हें पूरे हालात की जानकारी दी थी. पुलिस ने सुल्ताना के परिवार को समझाया भी, जिसके बाद उनके माता और पिता ने उनकी जिंदगी में दखल न देने का वादा किया.
लेकिन सुल्ताना और नागराजू को फिर भी सुल्ताना के परिवार से धमकियां मिलती रहीं जिसकी वजह से दोनों गांव छोड़ कर विशाखापट्टनम चले गए. फिर नागराजू को हैदराबाद में गाड़ियों के एक शोरूम में सेल्समैन की नौकरी मिल गई और दोनों गांव से करीब 100 किलोमीटर दूर हैदराबाद में जा कर रहने लगे.
विज्ञापन
सरेआम कर दी हत्या
अहमद ने धीरे धीरे हैदराबाद में उनका पता खोज निकाला और उनका पीछा करने लगा. चार अप्रैल को उसने मौका पाकर अपने एक साथी मोहम्मद मसूद अहमद के साथ मिल कर हैदराबाद में नागराजू पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.
सोशल मीडिया पर मौजूद इस हमले के वीडियो में भीड़ भाड़ वाली सड़क के बीचोंबीच अहमद नागराजू मारते हुए नजर आ रहे हैं. सुल्ताना नागराजू को बचाने की असफल कोशिश भी करती नजर आ रही हैं.
सुल्ताना ने पत्रकारों को बताया कि वो इस बात से भी स्तब्ध हैं कि सरेआम उनके पति की हत्या कर दी गई और वहां मौजूद लोगों में से कोई भी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आया. एक वीडियो में बाद में कुछ लोग अहमद के पीछे दौड़ते हुए नजर आते हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित व्यक्ति वहां से भागने में सफल हो गए थे लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हत्या के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और चाकू भी बरामद किए गए.
इस मामले से अंतर धार्मिक विवाह करने वालों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. इस मामले में तो पुलिस को दंपत्ति पर खतरे की जानकारी भी थी, फिर भी नागराजू की हत्या हो गई.
भारत की मशहूर हिंदू-मुस्लिम जोड़ियां
लव जिहाद जैसे जुमले भी भले ही सियासत में उछाले जाते हों, लेकिन अंतर धार्मिक शादियां धर्मों के बीच बढ़ रही दूरी को पाटने का एक अच्छा तरीका है. चलिए डालते नजर कुछ ऐसी ही जोड़ियों पर.
तस्वीर: dapd
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पंजाबी परिवार में जन्मी गौरी छिब्बर से 1991 में शादी की, जिसके बाद वह गौरी खान बन गईं. दोनों के तीन बच्चे हैं.
तस्वीर: AP
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की. लेकिन 2014 में दोनों नो अलग होने का फैसला किया. सुजैन खान अभिनेता संजय खान की बेटी हैं. यहां उन्हें अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ देखा जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe
सलमान खान का परिवार
सलमान खान ने तो अब तक शादी नहीं की है. लेकिन उनके परिवार में कई शादियां ऐसी हैं जिनमें अलग अलग धर्म के लोग मिले. इसमें सलीम खान-सुशीला चरक, हेलेन, अलवीरा-अतुल अग्निहोत्री, अरबाज-मलाइका, सोहेल खान-सीमा सचदेव जैसी कई जोड़ियां शामिल हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
सैफ अली खान-अमृता सिंह-करीना कपूर
अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी लगभग 13 साल चली. 2004 में वे अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने 2012 में करीना कपूर से शादी की.
तस्वीर: dapd
इमरान हाशमी-परवीन साहनी
बॉलीवुड में अपने किसिंग सीन के लिए मशहूर इमरान हाश्मी ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की. यह तस्वीर "डर्टी पिक्चर" की प्रमोशन के वक्त है जिसमें वह अभिनेत्री विद्या बालन के साथ दिख रहे हैं.
तस्वीर: DW
मुमताज-मयूर माधवानी
गुजरे जमाने की सबसे हिट अभिनेत्रियों में से एक मुमताज का संबंध एक मुस्लिम परिवार से रहा है. 1974 में उन्होंने कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर अपना घर बसाया.
तस्वीर: I. Mukherjee/AFP/Getty Images
नरगिस दत्त-सुनील दत्त
नरगिस का नाम पहले फातिमा राशिद था. पर्दे पर तो उनकी जोड़ी राजकपूर के साथ हिट थी लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने सुनील दत्त को अपना हमसफर बनाया.
हरफनमौला गायक और अभिनेता किशोर कुमार ने मशहूर अभिनेत्री मधुबाला से शादी की. मधुबाला का नाम पहले मुमताज जहान देहलवी था और उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. मुगले आजम में अनारकली के किरदार में उन्होंने बखूबी जान डाली.
साठ और सत्तर के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी भारतीय क्रिकेट के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को अपने जीवन साथी के रूप में चुना. पटौदी ने 70 साल की उम्र में 2011 में दुनिया को अलविदा कह दिया.
अपनी मुस्कान और शानदार अभिनय के लिए मशहूर वहीदा रहमान ने 1974 में अभिनेता शशि रेखी से शादी की जो बतौर अभिनेता कमलजीत के नाम से जाने जाते थे. लंबी बीमारी के बाद 2000 में उनके पति का निधन हो गया.
तस्वीर: STRDEL/AFP/GettyImages
उस्ताद अमजद अली खान- शुभालक्ष्मी
सरोद के सुरों से जादू करने वाले उस्ताद अमजद अली खान ने 1976 में भारतनाट्यम नृत्यांगना शुभलक्ष्मी बरुआ से शादी की. उनके दो बेटे अमान और अयान भी सरोद बजाते हैं.
तस्वीर: AFP/Getty Images
जरीना वहाब-आदित्य पंचोली
1980 के दशक की एक जानी मानी अभिनेत्री जरीना वहाब ने फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ विवाह रचाया. उनके बेटे सूरज पंचोली ने हीरो के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
तस्वीर: by/Bollywoodhungama
फराह खान-शिरीष कुंदर
कोरियोग्राफर से निर्देशन में उतरीं फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की. अपने बयानों से कई विवादों में रहे कुंदर की मुलाकात फराह से उनकी फिल्म मैं हूं ना पर काम करने के दौरान हुई.
तस्वीर: UNI
सुनील शेट्टी-माना शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी मुस्लिम पिता और हिंदू मां की संतान हैं. शादी से पहले उनका नाम माना कादरी था. 1991 में दोनों एक दूसरे के हो गए.
तस्वीर: UNI
मनोज बाजपेयी-शबाना रजा
सत्या, शूल, कौन, वीर-जारा, अलीगढ़ और राजनीति जैसी फिल्मों में अपने जौहर दिखाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 2006 में शबाना रजा से शादी की, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम नेहा रख लिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
सचिन पायलट-सारा पायलट
कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट हैं. सारा कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं. दोनों के दो बेटे आरान और विहान हैं.
तस्वीर: UNI
उमर अब्दुल्ला-पायल नाथ
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने 1994 में पायल नाथ से शादी की. लेकिन 2011 में वे अलग हो गए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Mustafa
मुख्तार अब्बास नकवी-सीमा नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी नेता और पार्टी का एक अहम मुस्लिम चेहरा हैं. उनकी पत्नी का नाम सीमा नकवी है, जिनका संबंध एक हिंदू परिवार से रहा है.
तस्वीर: DW
जहीर खान-सागरिका घटके
मशहूर क्रिकेटर जहीर खान ने अभिनेत्री सागरिका घटके के साथ शादी की है. सागरिका घटके चक दे, रश और जी भर के जी ले जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.