1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 10,700 के पार

७ अप्रैल २०२०

जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 3,68,196 पर पहुंच गए हैं. इन मामलों में 30,000 नए केस भी शामिल हैं जो 24 घंटे के भीतर दर्ज किए गए हैं.

Coronavirus New York City USA
तस्वीर: Reuters/J. Moon

जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1,150 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है. देश में इस संक्रमण के कारण मौतों की संख्या अब 10,783 पर पहुंच चुकी है. दुनिया में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले अमेरिका में ही हैं. यहां 3,68,196 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. अमेरिका के बाद स्पेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस में सबसे अधिक पॉजिटिव केस हैं. अमेरिका में महामारी की शुरुआत के बाद पिछले कई दिनों से मृतकों की संख्या रोजाना एक हजार के ऊपर दर्ज हो रही है. हालांकि कोरोना के कारण मौतों की संख्या अब भी इटली और स्पेन में अमेरिका से अधिक है.

इस संकट के बीच न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी और लुइसियाना के गवर्नरों ने संकेत दिया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप शिखर पर पहुंच रहा है लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि आत्मसंतोष करने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस के मामले और उससे होने वाली मौतें बढ़ रही हैं. गवर्नरों ने डाटा का हवाला देते हुए बताया कि मृत्यु दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर कम हो रही, उन्होंने इंगित किया कि संभवतः बीमारी के तीन केंद्रों में महामारी चरम पर है. न्यू यॉर्क में कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अब यह समय बेपरवाह होने का नहीं है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देश को ना मानने वालों के लिए जुर्माना बढ़ाकर 500 से 1000 अमेरिकी डॉलर कर दिया है.

न्यू यॉर्क में दो तिहाई मौतें हुईं है जो कि देश में कुल मौतों का 45 फीसदी है. वहीं पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में दूसरे नंबर पर है. यहां के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा है कि पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की दर रोज 12 फीसदी से बढ़ रही है.

साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें. वहीं लुइसियाना के गवर्नर बेल जॉन बेल एडवार्ड्स ने भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हो रही कोशिशों के लिए आशा जताई है. उन्होंने कहा, "अस्पताल में नए दाखिलों के मामले नीचे की तरफ जा रहे हैं. लेकिन यह ट्रेंड तभी जारी रहेगा जब हम गंभीरता के साथ कोशिशों को जारी रखेंगे."

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें