पाकिस्तान ने ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म जॉयलैंड को किया बैन
१५ नवम्बर २०२२
पाकिस्तान ने उस फिल्म को बैन कर दिया है जो देश की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी गई थी. इस फिल्म का नाम जॉयलैंड है.
विज्ञापन
पाकिस्तान की ऑस्कर दावेदार और समीक्षकों द्वारा सराहना पाने वाली फिल्म जॉयलैंड धार्मिक समूहों की आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने पर रोक लगा दी है.
यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. पहले पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज की इजाजत दी थी, लेकिन अब सिनेमाघरों में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है.
फिल्म जॉयलैंड ने कान फिल्म समारोह में एलजीबीटीक्यू श्रेणी में 'क्वीर पाम' जीतने के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल और अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट के फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलीं.
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड द्वारा स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद फिल्म जॉयलैंड इसी हफ्ते पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में धार्मिक कट्टरपंथियों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी स्क्रीनिंग की इजाजत वापस ले ली.
कहां कहां हुआ गेम ऑफ थ्रोन्स का फिल्मांकन
मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' है तो पूरी तरह से एक काल्पनिक कथा लेकिन उसके कई दृश्य दुनिया के कई कोनों में असली स्थानों पर फिल्माए गए हैं. आइए आप को लिए चलते हैं इनमें से कुछ अद्भुत स्थानों की यात्रा पर.
तस्वीर: Imago/imagebroker
उत्तरी आयरलैंड
उत्तरी आयरलैंड 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सीरीज में दिखाए गए नार्थ ऑफ वेस्टेरोस और आयरन आइलैंड दोनों के लिए फिल्मांकन यहीं किया गया. यह तस्वीर डार्क हेजेज की है जो सीरीज में किंग्स लैंडिंग की एक सड़क है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Faith
क्रोएशिया
क्रोएशिया के मनोरम शहर डुब्रोवनिक की गिनती बॉलकन देशों के सबसे सुंदर शहरों में होती है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में इसी शहर को किंग्स लैंडिंग के रूप में दिखाया गया है जहां से वेस्टेरोस के राजा अपनी रियासत पर राज करते हैं और जहां सीरीज के कई रहस्य और षड़यंत्र जन्म लेते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/ZB/K. Schindler
आइसलैंड
आइसलैंड में इस सीरीज के उत्तरी स्थानों को बसाया गया है, विशेष रूप से दीवार के उत्तर की तरफ के बर्फीले इलाके को, जहां 'वाइल्डलिंग्स' और 'व्हाइट वॉकर्स' का राज है. यह तस्वीर थिंग्वेलीर राष्ट्रीय उद्यान की है जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यहीं पर सीरीज में आर्या स्टार्क को मध्य-वेस्टेरोस से गुजरते हुए दिखाया गया है.
तस्वीर: DW/E. Yorck von Wartenburg
मोरक्को
मोरक्को के आइत-बेन-हद्दो ने इस सीरीज में दो शहरों की भूमिका निभाई - पेंटोस, जहां डेनेरिस टार्गेरियन शादी से पहले रहती हैं और युंकाई, जहां वो शहर के गुलामों को आजाद करती हैं. आइत-बेन-हद्दो लंबे समय से फिल्मकारों की पसंद रहा है. 'ग्लैडिएटर', 'लॉरेंस ऑफ अरेबिया' और 'द मम्मी' जैसी फिल्मों के कई दृश्य यहीं फिल्माए गए हैं.
तस्वीर: picture alliance/ZB/K. Schindler
माल्टा
डेनेरिस और खाल ड्रोगो की शादी का फिल्मांकन मोरक्को नहीं बल्कि माल्टा में किया गया था. पृष्ठभूमि में थी गोजो द्वीप पर स्थित 'अज्यूर विंडो' के नाम से मशहूर चूने के पत्थर की 50 मीटर ऊंची यह चट्टान. इस चट्टान को आप 'क्लैश ऑफ द टाइटंस' और 'द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो' जैसी फिल्मों में भी देख सकते हैं. दुर्भाग्य से 2017 में एक तूफान के दौरान यह टूट गई.
तस्वीर: picture alliance/Robert B. Fishman
स्पेन
सीरीज के पांचवें सीजन में स्पेन एक महत्वपूर्ण लोकेशन बन गया. यह तस्वीर सेविला के अल्काजार द सेविला की है जिस सीरीज में डॉर्न के वॉटर गार्डन्स के रूप में दिखाया गया. ओसुना के बुलरिंग को एरीना ऑफ मीरीन के रूप में दिखाया गया. दोनों स्थानों पर काफी पर्यटक आते हैं. इसके अलावा स्पेन में अल्मेरिया, पेनिसकोला और जिरोना में भी सीरीज का फिल्मांकन किया गया था.
तस्वीर: Imago/INSADCO
स्कॉटलैंड
सीरीज में स्कॉटलैंड के डून कासल को विंटरफेल के रूप में दिखाया गया है. यहां सीरीज के पायलट एपिसोड का फिल्मांकन किया गया था और यह स्कॉटलैंड में सीरीज के फिल्मांकन का एकलौता स्थान है. इसे मूल रूप से 13वीं शताब्दी में बनाया गया था और इसे 'मॉन्टी पाइथन एंड द होली ग्रेल' जैसी फिल्मों में भी देखा जा सकता है.
तस्वीर: Imago/imagebroker
7 तस्वीरें1 | 7
साल 2018 में पाकिस्तान की संसद ने ट्रांसजेंडरों को कानूनी मान्यता देने के लिए एक कानून पारित करके उनके अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था. हालांकि कुछ रूढ़िवादी और कट्टरपंथी इन अधिकारों को वापस लेने के लिए अभियान चला रहे हैं.
धार्मिक समूहो का दबाव
जॉयलैंड को पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2023 के लिए भेजा है. इस फिल्म का निर्देशन सईम सादिक ने किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार का एक विवाहित बेटा हैदर चोरी छिपे इरॉटिक थिएटर ग्रुप से जुड़ जाता है. जहां उसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. जॉयलैंड देश में मौजूद लिंग आधारित धारणाओं को चुनौती देती है.
धार्मिक समूहों ने फिल्म पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और दबाव के बाद पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि फिल्म में "बेहद आपत्तिजनक सामग्री" है.
फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रचार कर रहे एक धार्मिक राजनीतिक दल के सदस्य और सांसद मुश्ताक अहमद खान ने ट्विटर पर लिखा कि प्रतिबंध के बारे में सुनकर उन्हें राहत मिली. उन्होंने कहा,"यहां कुछ भी गैर-इस्लामिक नहीं हो सकता."
एए/सीके (एपी,डीपीए)
ऑस्कर 2022: 'कोडा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अभिनेता विल स्मिथ कई वजहों से छाए
ऑस्कर 2022 खास रहा. बधिर अभिनेता ट्रॉय कॉत्सर और एलजीबीटीक्यू समुदाय की एरियाना डी बोस को ऑस्कर अवॉर्ड मिला. कई शानदार फिल्मों को पछाड़, डिज्नी की फिल्म 'एनकांतो' चुनी गई बेस्ट एनिमेटिड फिल्म.
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- 'कोडा'
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 'कोडा' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर(अवॉर्ड) मिला है. बधिर(सुनने में अक्षम) परिवार की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के अधिकार एप्पल टीवी प्लस के पास हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी स्ट्रीमिंग कंपनी की फिल्म को इस कैटेगरी में ऑस्कर मिला हो.
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
'ड्यून' ने जीते कई अवॉर्ड
टिमोथी शलामे (दाएं) और जेंडेया की फिल्म को इस साल 6 ऑस्कर मिले हैं. यह फिल्म 10 कैटेगरी में नामित थी. ड्यून में ओरिजनल स्कोर के लिए जर्मन कंपोजर हांस सिमर को ऑस्कर मिला है. उनके करियर का यह दूसरा ऑस्कर है. डेनी विलनेव की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी, साउंड, फिल्म एडिटिंग और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं.
तस्वीर: 2021 Warner Bros. Entertainment Inc.
जेसिका चेस्टिन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
फिल्म 'द आईज ऑफ टैमी फाए' में शानदार अभिनय के लिए जेसिका चेस्टिन को सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है. यह अवॉर्ड बुजुर्ग अभिनेता और पिछले साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एंथनी हॉप्किंस ने दिया. वे पिछले साल अपना अवॉर्ड लेने नहीं पहुंचे थे.
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- विल स्मिथ
हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म टेनिस दिग्गज सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स पर आधारित है. स्मिथ का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इससे पहले उन्हें 2001 में 'अली' और 2006 में 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' के लिए नामित किया गया था.
तस्वीर: Robyn Beck/AFP/Getty Images
...लेकिन बिना हंगामे के नहीं
दरअसल, ऑवर्ड मिलने से कुछ देर पहले विल स्मिथ ने स्टेज पर मौजूद प्रेजेंटर और एक्टर-कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था. रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा पर एक चुटकुला कहा था, जिसमें जेडा के सिर पर बाल ना होने को एक फिल्म के गंजे किरदार से जोड़ा था. रॉक की बात जेडा और स्मिथ को नागवार गुजरी. जेडा एलोपेशिया की मरीज हैं, जिसमें मरीज के बाल झड़ने लगते हैं.
तस्वीर: Chris Pizzello/Invision/AP/picture alliance
जेन कैंपियोन- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
जेन कैंपियोन को उनकी फिल्म 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. यह एक मनौवैज्ञानिक ड्रामा है जो साल 1967 में थॉमस सावेज के इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है.
तस्वीर: Neilson Barnard/Getty Images
ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर अभिनेता- ट्रॉय कॉत्सर
अभिनेता ट्रॉय कॉत्सर ने इतिहास रच दिया है. फिल्म 'कोडा'(चाइल्ड ऑफ डीफ एडल्ट) में अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. यह पहली बार है कि किसी बधिर पुरुष अभिनेता को ऑस्कर अवॉर्ड मिला हो. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह बधिरों के नाम है, 'कोडा' लोगों के नाम है और विकलांगों के नाम है. यह हमारा पल है."
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
एरियाना डी बोस की जीत एलजीबीटीक्यू के नाम
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर एरियाना डी बोस को मिला है. एरियाना पहली अभिनेत्री हैं जो एफ्रो-लेटिना मूल की हैं और सार्वजनिक तौर एलजीबीटीक्यू समुदाय को अपनी पहचान बताती हैं. अवॉर्ड मिलने पर अपने भाषण में उन्होंने कहा, "जिसने भी आपकी पहचान पर सवाल उठाया है, मैं आपसे वादा करती हूं, हमारे लिए जगह है."
तस्वीर: Neilson Barnard/Getty Images
"एनकांतो"- सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड फिल्म
एनिमेटिड फिल्म कैटेगरी में एनिमेशन दिग्गज डिज्नी का जलवा दिखा. अपने संगीत और जादुई यथार्थ के लिए चर्चा में रही फिल्म- एनकांतो को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड फिल्म का ऑस्कर मिला. इस कैटेगरी में काफी तगड़ा मुकाबला था. अफगान शरणार्थी संकट, फैमिली कॉमेडी "द मिशेल्स वर्सेज द मशीन्स" और डिज्नी की अपनी दो फिल्में- राया और लास्ट ड्रैगन- भी इस ऑस्कर के लिए नामित थीं.
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
'ड्राइव माय कार'- सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म
जापानी फिल्म 'ड्राइव माइ कार' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. रयूसुके हामागुची की फिल्म पांचवीं जापानी फिल्म है जिसे यह सम्मान मिला है. इस कैटेगरी में नामित अन्य फिल्में थीं: इटली की- द हैंड ऑफ गॉड, डेनमार्क की- प्ली, भूटान की- लुनाना: द याक इन द क्लासरूम और नॉर्वे की- द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड.
तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS
यूक्रेन के लिए मौन रखा गया
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स में यूक्रेन के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. ऑस्कर विजेता अभिनेत्री- यूं यूर जुंग, गीतकार डिएन वॉरेन, कंपोजर निकोलस ब्रिटेल जैसे कलाकार नीले रंग के रिबन लगाकर आए जिसमें यूक्रेन युद्ध के बाद घर छोड़ने को मजबूर हुए लोगों के समर्थन में लिखा था- #WithRefugees.