1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बैन हुआ टिंडर, पाकिस्तानी कैसे करेंगे डेटिंग

२ सितम्बर २०२०

पाकिस्तान ने कहा है कि उसने डेटिंग ऐप्स टिंडर, ग्राइंडर समेत पांच ऐप्स पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि ये डेटिंग ऐप्स स्थानीय कानून का पालन नहीं कर रहे थे.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Schmitt-Tegge

"अनैतिक या अश्लील सामग्री स्ट्रीमिंग के नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए" पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने पांच ऐप्स के मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया है.

इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है, इस्लामिक राष्ट्र होने की वजह से विवाहेतर संबंध और समलैंगिकता गैरकानूनी है.

पीटीए का कहना है कि टिंडर, ग्राइंडर, टैग्ड, स्काउट और 'से हाय' को नोटिस जारी कर "डेटिंग सेवा" हटाने और सामग्री की लाइव स्ट्रीमिंग को स्थानीय कानून के तहत मॉडरेट करने को कहा है. पीटीए का कहना है कि कंपनियों ने निर्धारित समय के भीतर नोटिस का जवाब नहीं दिया.

टिंडर, टैग्ड, स्काउट और ग्राइंडर ने तत्काल टिप्पणी के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स 'से हाय' से टिप्पणी लेने के लिए संपर्क नहीं कर पाई. टिंडर दुनिया भर में डेटिंग के लिए मशहूर है. वो 'मैच' समूह की एक कंपनी है जबकि टैग्ड और स्काउट ऐप 'मीट' के ऐप हैं.

ग्राइंडर अपने आपको एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग ऐप बताता है. पिछले 12 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि पाकिस्तान में टिंडर को चार लाख चालीस हजार बार डाउनलोड किया गया. इसी अवधि में ग्राइंडर, टैग्ड और 'से हाय' को तीन लाख बार डाउनलोड किया गया जबकि स्काउट को एक लाख बार डाउनलोड किया गया.

आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान ने डिजिटिल कानून का इस्तेमाल अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगाने के लिए किया है. जुलाई महीने में ही पाकिस्तान ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक को अश्लील सामग्री हटाने को "अंतिम चेतावनी" दी थी, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो लाइव को भी इसी कारण से 10 दिनों के लिए बैन कर दिया गया था.

पिछले हफ्ते पीटीए ने यूट्यूब को "तत्काल प्रभाव से अश्लील, अभद्र, अनैतिक, नग्न और नफरती सामग्री को पाकिस्तान में देखने पर रोक लगाने को कहा था."

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें