पाकिस्तान ने कहा है कि उसने डेटिंग ऐप्स टिंडर, ग्राइंडर समेत पांच ऐप्स पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि ये डेटिंग ऐप्स स्थानीय कानून का पालन नहीं कर रहे थे.
विज्ञापन
"अनैतिक या अश्लील सामग्री स्ट्रीमिंग के नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए" पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने पांच ऐप्स के मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया है.
इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है, इस्लामिक राष्ट्र होने की वजह से विवाहेतर संबंध और समलैंगिकता गैरकानूनी है.
पीटीए का कहना है कि टिंडर, ग्राइंडर, टैग्ड, स्काउट और 'से हाय' को नोटिस जारी कर "डेटिंग सेवा" हटाने और सामग्री की लाइव स्ट्रीमिंग को स्थानीय कानून के तहत मॉडरेट करने को कहा है. पीटीए का कहना है कि कंपनियों ने निर्धारित समय के भीतर नोटिस का जवाब नहीं दिया.
टिंडर, टैग्ड, स्काउट और ग्राइंडर ने तत्काल टिप्पणी के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स 'से हाय' से टिप्पणी लेने के लिए संपर्क नहीं कर पाई. टिंडर दुनिया भर में डेटिंग के लिए मशहूर है. वो 'मैच' समूह की एक कंपनी है जबकि टैग्ड और स्काउट ऐप 'मीट' के ऐप हैं.
ग्राइंडर अपने आपको एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग ऐप बताता है. पिछले 12 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि पाकिस्तान में टिंडर को चार लाख चालीस हजार बार डाउनलोड किया गया. इसी अवधि में ग्राइंडर, टैग्ड और 'से हाय' को तीन लाख बार डाउनलोड किया गया जबकि स्काउट को एक लाख बार डाउनलोड किया गया.
आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान ने डिजिटिल कानून का इस्तेमाल अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगाने के लिए किया है. जुलाई महीने में ही पाकिस्तान ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक को अश्लील सामग्री हटाने को "अंतिम चेतावनी" दी थी, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो लाइव को भी इसी कारण से 10 दिनों के लिए बैन कर दिया गया था.
पिछले हफ्ते पीटीए ने यूट्यूब को "तत्काल प्रभाव से अश्लील, अभद्र, अनैतिक, नग्न और नफरती सामग्री को पाकिस्तान में देखने पर रोक लगाने को कहा था."
व्हाट्सऐप हम सब यूज करते हैं. उसमें कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको पता हों तो जिंदगी काफी आसान हो जाएगी. पेश हैं 10 ऐसी बातें...
तस्वीर: picture alliance/ZB/Pedersen
नीले टिक्स से छुटकारा पाएं
सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाकर रेड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें. आप मैसेज पढ़ चुके हैं या नहीं, मेसेज भेजने वाले को पता नहीं चलेगा.
तस्वीर: Imago/R. Wölk
प्रोफाइल फोटो छिपाएं
अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी प्रोफाइफल फोटो न देख पाएं तो प्राइवेसी में जाकर प्रोफाइल फोटो में माई कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन चुनें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Chiba
ग्रुप चैट को म्यूट करें
ग्रुप्स में भेजे जाने वाले मैसेज परेशान कर रहे हैं तो ग्रुप चैट पर टैप करें. ग्रुप इन्फो में जाएं म्यूट का ऑप्शन चुनें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/I. Wagner
कैलेंडर
व्हाट्सऐप कैलेंडर फीचर बहुत अच्छा है. आप कोई डेट टाइप कीजिए यह आपको कैलेंडर पर लिंक कर देगा. आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/HOCH ZWEI
दूसरों से मैसेज छिपाएं
सेटिंग्स में नोटिफिकेशन में जाएं और शो प्रीव्यू को ऑफ कर दें. इससे आपका फोन सामने होगा तो नोटिफिकेशन में सिर्फ नाम दिखेगा, मैसेज नहीं. तब आपका मैसेज कोई और नहीं देख पाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
टेक्स्ट को बोल्ड या आइटैलिक्स करें
व्हाट्सऐप मसेंजर फॉर्मैटिंग कर सकते हैं. बोल्ड करने के लिए टेक्स्ट को दो * के बीच में लिखें. जैसे कि *Hello*. आइटैलिक्स के लिए अंडरस्कोर का इस्तेमाल करें. जैसे _I am not coming_.
तस्वीर: DW/Brunsmann
लास्ट सीन छिपाएं
आपने कितनी देर पहले व्हाट्सऐप देखा, इससे आपकी प्राइवेसी डिस्टर्ब हो सकती है. इसे छिपाने के लिए सेटिंग्स में अकाउंट में जाएं. वहां से प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन को ऑफ कर दें.
तस्वीर: imago/Rüdiger Wölk
कैमरा रोल से इमेज हटाएं
व्हाट्सऐप के सारे फोटो आपके पर्सनल फोटो के साथ दिखने लगते हैं. उन्हें रोकने के iOS यूजर्स सेटिंग्स से चैट्स में जाएं. वहां से फोटो में और सेव इनकमिंग मीडिया को ऑफ कर दें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
एंड्रॉयड वाले
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रक्रिया थोड़ी सी टेढ़ी है. sdcard/WhatsApp/Media में जाकर New पर टैप करें और फिर .nomeida नाम से एक फाइल क्रिएट करें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Skolimowska
व्हाट्सऐप को लॉक करें
एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स व्हाट्सऐप को पिन से लॉक कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp Locker ऐप इन्सटॉल करें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Becker
कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप देखें
web.whatsapp.com खोलें. फिर अपने फोन पर व्हट्सऐप फॉर वेब ऑप्शन में जाएं. फोन से डेस्कटॉप पर खुला कोड स्कैन करें. आपका व्हाट्सऐप कनेक्ट हो जाएगा.