1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इमरान खान की अपील पर सुनवाई अगले हफ्ते

१६ अगस्त २०२३

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिली सजा के खिलाफ अर्जी की सुनवाई 22 अगस्त को होगी. बुधवार को उनके वकील ने यह बात बताई.

इमरान खान
इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान की सेना उनके राजनैतिक लक्ष्यों को कुचलना चाहती हैतस्वीर: Mohsin Raza/REUTERS

इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में इसी महीने तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके साथ ही उन्हें पांच साल तक चुनाव लड़ने से बैन किया गया है. इसका मतलब यह है कि इस साल होने वाले आम चुनाव में वो उतर नहीं पाएंगे. उन्होंने सजा के खिलाफ अपील की थी जिसकी सुनवाई एक हाई कोर्ट में होगी. पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी चाहते हैं कि वह चुनाव ना लड़ सकें.

जमानत की उम्मीद

इमरान खान के वकील नईम पंजुठा ने सोशल साइट एक्स पर बताया, खान की सजा के निलंबन से जुड़ी हमारी ऐप्लीकेशन 22 अगस्त के लिए स्वीकार कर ली गई है. पंजुठा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुनवाई करने वाले, इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उन्हें जमानत मिल जाएगी. 70 बरस के खान के खिलाफ पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ जिसके बाद उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. उनका राजनैतिक भविष्य तब अनिश्चित है.

अगस्त महीने में पुलिस ने इमरान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया थातस्वीर: Arif Ali/AFP

इस घटनाक्रम ने पाकिस्तान को राजनैतिक और आर्थिक अस्थिरता के दौर में धकेलने में कसर नहीं छोड़ी.

उन पर भ्रष्टाचार का मुकदमा इस आरोप पर चलाया गया कि 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें और उनके परिवार को जो सरकारी तोहफे मिले, वह उसे बेच रहे हैं.

राजनैतिक हमला

इमरान खान का कहना है किपाकिस्तान की सेना उनके राजनैतिक लक्ष्यों को कुचलना चाहती है. दशकों से सत्ता में दखल रखने वाली सेना का कहना है कि वह ऐसा कुछ नहीं कर रही है. इमरान खान की लीगल टीम ने यह भी कहा है कि इस्लामाबाद के पास जिस जेल में उन्हें रखा गया है वहां जीने लायक हालात नहीं है. खासकर एक पूर्व प्रधानमंत्री के लिए.

अधिकारियों का कहना है कि अगर इमरान चाहें तो बेहतरी के लिए कोर्ट से अपील कर सकते हैं. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान देश में एक बड़ी पार्टी बन गई है लेकिन इस मुकदमेबाजी के चलते पार्टी के लिए चुनावों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग को टक्कर देना मुश्किल लगता है.

एसबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें