पाकिस्तान अपने करोड़ों लोगों का पेट भरने की हालत में है?
२ दिसम्बर २०१६
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल में पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. लेकिन जानकार कहते हैं कि अब भी तरक्की की रफ्तार इतनी नहीं है कि मुल्क के करोड़ों गरीबों जरूरतें पूरी हो सकें.
विज्ञापन
अक्टूबर में आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संकट से निकल गई है और धीरे धीरे स्थिर हो रही है. देश की क्रेडिट रेटिंग भी सुधरी है. विदेशी निवेश में भी इजाफा हो रहा है. और सबसे बड़ी बात, देश में 46 अरब डॉलर की लागत से चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर बन रहा है जिसे पाकिस्तान का "मुकद्दर बदल देने वाली" परियोजना कहा जा रहा है.
लेकिन पाकिस्तान से सबसे बड़े शहर कराची में रहने वाले 14 वर्षीय शाह नवाज के लिए इन सब बातों का ज्यादा मतलब नहीं है. लोगों को मुफ्त खाने देने वाली संस्था सैलानी वेलफेयर की इमारत के सामने लगभग 100 अन्य लोगों के साथ खड़े शाह नवाज के परिवार का गुजारा वहां से मिलने वाले दो वक्त के खाने से होता है.
देखिए, इनका भी है पाकिस्तान
इनका भी है पाकिस्तान
पाकिस्तान की अनुमानित 20 करोड़ की आबादी में लगभग 95 फीसदी मुसलमान हैं. इनमें भी बहुसंख्यक सुन्नी हैं जिनकी संख्या 75 से 85 फीसदी बताई जाती है. एक नजर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों पर.
तस्वीर: DW/U. Fatima
शिया
शिया मुसलमान पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है जिसकी आबादी से 10 से 15 फीसदी बताई जाती है. हाल के सालों में पाकिस्तान में कई बार शिया धार्मिक स्थलों को आतंकवादी हमलों में निशाना बनाया गया है.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS.com
अहमदी
पाकिस्तान की जनसंख्या में अहमदी मुसलमानों की हिस्सेदारी लगभग 2.2 प्रतिशत है. हालांकि पाकिस्तान में इन्हें मुसलमान नहीं माना जाता. 1970 में दशक में एक कानून पारित कर इन्हें गैर मुसलमान घोषित कर दिया गया था और इनके साथ कई तरह के भेदभाव होते हैं.
तस्वीर: Arif Ali/AFP/Getty Images
हिंदू
पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी लगभग दो प्रतिशत है जिनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में रहते हैं. पाकिस्तान में हिंदू बेहद पिछड़े हैं और अभी तक बुनियादी अधिकारों के लिए जूझ रहे हैं.
तस्वीर: DW/U. Fatima
ईसाई
हिंदुओं के बाद पाकिस्तान में संख्या के हिसाब से ईसाई समुदाय की बारी आती है. उनकी आबादी लगभग 1.6 प्रतिशत है जबकि संख्या देखें तो यह 28 लाख के आसपास है. हाल के सालों में कई चर्चों पर हमले हुए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Akber
बहाई
बहाई धर्म को मानने वालों की संख्या पाकिस्तान में 40 से 80 हजार हो सकती है.
सिख
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म मौजूदा पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था. यह स्थान सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. पाकिस्तान में अब सिर्फ लगभग 20 हजार ही सिख बचे हैं.
तस्वीर: Farooq Naeem/AFP/Getty Images
पारसी
पारसियों की आबादी दुनिया भर में घट रही है. पाकिस्तान में भी ऐसा ही ट्रेंड दिखाई पड़ता है. वहां इनकी संख्या चंद हजार तक सिमट गई है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Solanki
कलाश
खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के चित्राल में रहने वाला कलाश समुदाय अपनी अलग संस्कृति के लिए जाना जाता है. उनकी अलग भाषा और अलग धर्म है. लगभग तीन हजार की आबादी के साथ इसे पाकिस्तान का सबसे छोटा धार्मिक समुदाय माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Matthys
8 तस्वीरें1 | 8
शाह नवाज ने चार साल पहले पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि प्रतिदिन 250 रुपये की उनके पिता की कमाई में गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है. उसने एएफपी को बताया, "मैं बहुत पढ़ना चाहता हूं. अमीर आदमी बनना चाहता हूं. लेकिन बन नहीं सकता." शाह नवाज पाकिस्तान की उस 60.6 प्रतिशत आबादी का हिस्सा है, जो स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरस रही है. इन लोगों के पास रसोई गैस की सुविधा नहीं है. आधे बच्चों को बुनियादी शिक्षा नहीं मिल रही है. एक तिहाई पाकिस्तानी लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
सैलानी वेलफेयर से जुड़े आमिर सैलानी कहते हैं, "हमारे सेंटर पर आने वाले लोगों को संख्या लगातार बढ़ रही है. ये लोग भिखारी नहीं हैं बल्कि गरीब हैं जो अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर सकते." प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2013 में आम चुनाव जीतने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का वादा किया था. लेकिन इस राह में ऊर्जा संकट सबसे मुश्किल चुनौती है. बिजली की किल्लत के चलते फैक्ट्रियों का उत्पादन प्रभावित होता है. नवाज शरीफ ने कोयला, हाइड्रो और गैस प्लांटों का उद्घाटन किया है जिनसे 2017 के मध्य तक बिजली बननी शुरू हो जाएगी.
वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 4.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है. लेकिन स्वतंत्र अर्थशास्त्री अर्थव्यवस्था के लगातार आगे बढ़ते रहने को लोकर पुरउम्मीद नहीं हैं. इस्लामाबाद में सस्टेनेबेल डिवलेपमेंट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के प्रमुख आबिद सुलेरी कहते हैं, "आप बनावटी सपोर्ट पर हैं. सरकार का असली इम्तिहान तब होगा, जब आईएमएफ की तरफ से दी जाने वाली मदद पूरी हो जाएगी."
तस्वीरों में, कितना खूबसूरत है पाकिस्तान
पाकिस्तान.. और इतना खूबसूरत
दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जब बात चलती है तो पाकिस्तान का शायद ही जिक्र हो. बेशक इसकी वजह वहां चरमपंथी खतरा है, लेकिन पाकिस्तान में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें देख कर मुंह से यही निकलेगा, वाह.
तस्वीर: DW/A. Bacha
जन्नत
कश्मीर को धरती पर जन्नत का नाम दिया जाता है. इसका एक हिस्सा भारत के नियंत्रण में है तो दूसरा पाकिस्तान के. पूरे कश्मीर में ऐसे दिलकश नजारों की कमी नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सबसे ऊंचा रणक्षेत्र
ये तस्वीर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से ली गई है. ये पर्वत सियाचिन के हैं जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र कहते हैं. ये जगह पाकिस्तान में स्कारदू के करीब है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Khawer
स्वात की सुंदरता
ये है पाकिस्तान की स्वात घाटी, जो तालिबानी चरमपंथियों को लेकर कई साल से सुर्खियों में रही है. लेकिन कुदरत ने यहां खूबसूरती दिल खोल लुटाई है.
तस्वीर: Adnan Bacha
पूर्व का स्विट्जरलैंड
स्वात का इलाका इस कदर खूबसूरत है कि जब ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ ने यूसुफजई स्टेट ऑफ स्वात का दौरा किया तो उन्होंने इसे पूर्व का स्विट्जरलैंड कहा था.
तस्वीर: Adnan Bacha
व्हाइट पैलेस
स्वात जिले में ही मिंगोरा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है व्हाइट पैलेस. 1940 में इसका निर्माण उस समय हुआ जब स्वात एक रियासत हुआ करती थी. बताया जाता है कि ये उसी पत्थर से बना है जिससे ताजमहल बना.
तस्वीर: DW/A. Bacha
हरियाली और रास्ता
दूर तक फैली हरियाली और बुलंदियों को छूते पर्वत इस इलाके की पहचान हैं, लेकिन हाल के सालों में बार बार चरमपंथ के कारण यहां सैलानियों ने जाना छोड़ दिया है.
तस्वीर: Adnan Bacha
शहद का दलदल
ये स्वात का गबीना जब्बा इलाका है, जिसका पश्तो भाषा में अर्थ होता है शहद का दलदल.
तस्वीर: DW/A.Bache
ये कहां आ गए हम..
यहां मधु मक्खियां बड़ी संख्या में पाई जाती हैं और यहां का शहद पूरे खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में मशहूर है. गबीना जब्बा में यूं ही दूर तक खुला आसमान दिखाई पड़ता है.
तस्वीर: DW/A.Bache
जी नहीं भरेगा
यहां ऐसे नजारे हैं कि देखते रहिए लेकिन जी नहीं भरेगा. ये इलाका बहुत सी उपयोगी जड़ी बूटियों से भी मालामाल है. ऐसे में यहां कई तरह के शोध भी होते रहते हैं.
तस्वीर: DW/A.Bache
चरमपंथ की मार
पाकिस्तान में चरमपंथ के कारण जो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें देश का पर्यटन उद्योग प्रमुख है.
तस्वीर: DW/A.Bache
पानी रे पानी
घनी वादियां और उनसे निकलता निर्मल पानी. हर तरफ बिखरी ऐसी खूबसूरती किसी को भी अपनी तरफ खींच सकती है.
तस्वीर: DW/A.Bache
नंगा पर्वत
ये है उत्तरी पाकिस्तान में नंगा पर्वत जो दुनिया में नौंवा सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,126 मीटर है. ये गिलगित बल्तिस्तान में है और इस इलाके पर भारत भी अपना दावा जताता है.
तस्वीर: Getty Images
आठ हजारी
नंगा पर्वत दुनिया के उन 14 पर्वतों में से एक है जिनकी ऊंचाई आठ हजार मीटर से ज्यादा है. कम ही लोग हैं जो इन पर्वतों पर चढ़ पाए हैं.
तस्वीर: dpa
सिंधु घाटी
ये नजारा है सिंधु घाटी का, जो पाकिस्तान के नॉर्दन एरियाज में है. पानी के बंटवारे को लेकर भारत और पाकिस्तान में सिंधु जल संधि है, लेकिन अब इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
तस्वीर: picture-alliance / dpa
हवा में नफरत
अफगानिस्तान से लगने वाले पाकिस्तान के कबायली इलाके बहुत खूबसूरत हैं. लेकिन इस स्वच्छ आबोहवा में कई सालों से हिंसा और नफरत घुली है.
तस्वीर: DW/A. Bacha
15 तस्वीरें1 | 15
वहीं कराची के सोशल पॉलिसी एंड डिवेलपमेंट सेंटर के वरिष्ठ अर्थशास्त्री मोहम्मद साबिर कहते हैं कि देश में गरीबी पर चोट करने के लिए जरूरी है कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार पांच साल तक छह प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़े. अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सी उम्मीदें चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पर टिकी हैं जिसके तहत चीन के कशगर को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ा जाएगा. इसके तहत पूरे पाकिस्तान में बड़ा बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा.
लेकिन विश्लेषक कहते हैं कि इस डील को लेकर स्पष्टता नहीं है. इसका पाकिस्तान पर कितना सकारात्मक असर पड़ेगा, यह तभी पता चलेगा जब इसमें कुछ पारदर्शिता आए. मिसाल के तौर पर इसमें 46 अरब डॉलर का निवेश होगा या फिर यह ऋण होगा. साबिर कहते हैं, "अगर यह कर्ज है, तो पता नहीं कि पाकिस्तान भविष्य में कैसे इसे चुका पाएगा." पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का कहना है कि देश पर लगभग 73 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज है जो डीजीपी के एक चौथाई के बराबर है.
ये हैं बड़े दिल वाले गरीब देश
गरीब देशों का अमीर दिल
मानवाधिकार संस्था ऐम्नेस्टी इंटरनेशनल ने ऐसे 10 देशों की सूची जारी की है, जहां दुनिया के सबसे ज्यादा शरणार्थी रहते हैं. इन 10 देशों में कुल संख्या के आधे शरणार्थी रहते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Delay
जॉर्डन, 27 लाख
तस्वीर: Getty Images/S. Malkawi
तुर्की, 25 लाख
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/K. Ntantamis
पाकिस्तान, 16 लाख
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Sajjad
लेबनान, 15 लाख
तस्वीर: DW/M. Jay
ईरान, 9 लाख 80 हजार
तस्वीर: DW/R. Shirmohammadi
इथियोपिया, 7 लाख 36 हजार
तस्वीर: Reuters/T. Negeri
केन्या, 5 लाख 54 हजार
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Delay
यूगांडा 4 लाख 77 हजार
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Kasamani
डीआर कोंगो, 3 लाख 83 हजार
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Kurokawa
चाड, 3 लाख 70 हजार
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Delay
10 तस्वीरें1 | 10
वेरनर लीपाख पाकिस्तान में एशियन डिवेलपमेंट बैंक के कंट्री डायरेक्टर हैं. वह कहते हैं कि यह कह पाना अभी जल्दबादी होगा कि आर्थिक कॉरिडोर का पाकिस्तान पर क्या असर होगा. लेकिन वह कहते हैं कि जिस तरह के हालात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी है, उनमें पाकिस्तान का आर्थिक प्रदर्शन खासा अच्छा है. अलबत्ता शाह नवाज जैसे लोगों की मदद के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.