1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इमरान खान का दावा: सरकार ने मारने की साजिश रची

जॉन शेल्टन
११ नवम्बर २०२२

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि सरकार ने उन्हें मारने की साजिश रची थी.इमरान ने डीडब्ल्यू से कहा कि उनका मानना ​​है कि सरकार ने उन्हें मारने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने कोई सबूत नहीं पेश किया.

Pakistan l  PTI-Chef Imran Khan spricht auf einer Pk im Shaukat Khanum Hospital in Lahore
तस्वीर: PTI Media Cell

डीडब्ल्यू को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया कि देश की मौजूदा सरकार उन्हें मरवाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह इस सरकार की सत्ता पकड़ के लिए खतरा हैं.

उन्होंने कहा, "वे डरे हुए हैं. वे चुनाव जानते हैं. वे मुकाबला नहीं कर सकते और इसलिए उनका उद्देश्य मुझे रास्ते से हटाना है. उन्होंने अन्य तरीकों की कोशिश की है और मुझे अयोग्य घोषित करने की कोशिश की है. उन्होंने मेरे खिलाफ आतंकवाद के मामले भी दर्ज किए." पाकिस्तान में इमरान खान पर चली गोली

इमरान खान ने डीडब्ल्यू से कहा, "जिन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है, जो चाहते हैं कि मुझे खत्म कर दिया जाए, वह वर्तमान सरकार है."

इमरान खान एक पूर्व क्रिकेट हीरो हैं, जिनके नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने 1992 में विश्व कप जीता था. उन्होंने अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीका पद संभाला. मौजूदा वक्त में वह देश में जल्दी आम चुनाव के लिए एक विरोध अभियान चला रहे हैं और इसका नेतृत्व करते हुए वह 3 नवंबर को गोलीबारी में घायल हो गए थे.

मार्च के दौरान ने उन पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर और जांघों में तीन गोलियां लगी थीं. इस हमले में उनके एक समर्थक की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

गोलीबारी में इमरान खान घायल हुए थेतस्वीर: Pakistan Tehreek-e-Insaf /AP/picture alliance

पुख्ता सबूत पेश नहीं किए

इमरान खान को पूरा भरोसा है कि वह इस्लामाबाद की मौजूदा सरकार और अमेरिका के बीच साजिश का निशाना हैं. उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया कि अविश्वास मत, जिस वजह से उन्हें अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था, और उसके बाद उनकी हत्या की कोशिश उसी साजिश का हिस्सा थे.

उन्होंने कहा, "साजिश दो महीने पहले शुरू की गई थी. उन्होंने मुझे इस बहाने से बाहर निकालने का फैसला किया कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने मुझे मार डाला है." उन्होंने कहा, "जो लोग सबसे अधिक खतरा महसूस करते हैं और जो मुझे खत्म करना चाहते हैं, वो वर्तमान सरकार है."

चुनाव आयोग ने लगाया इमरान खान पर पांच साल का प्रतिबंध

जब डीडब्ल्यू ने उन पर साजिश के लिए सबूत देने के लिए दबाव डाला तो इमरान खान ने कहा कि उनके पास इस समय जो भी सबूत हैं वे केवल "परिस्थितिजन्य साक्ष्य" हैं.

हमले के बाद इमरान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके पैरों से गोलियां निकाली गईं. उन्होंने अपने समर्थकों से इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च जारी रखने का आग्रह किया ताकि सरकार को आम चुनाव कराने के लिए मजबूर किया जा सके.

इमरान खान ने पिछले महीने के अंत में मार्च शुरू किया था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में गोलीबारी में घायल होने के बाद उन्हें बीच में ही मार्च छोड़ना पड़ा.

दूसरी ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जल्द चुनाव की संभावना से इनकार किया और कहा कि निर्धारित समय के अनुसार पाकिस्तान में आम चुनाव 2023 में होंगे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें