पाकिस्तान की सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है. अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह खेल और राजनीति को एक साथ मिलाना नहीं चाहता.
विज्ञापन
पाकिस्तान सरकार ने देश की क्रिकेट टीम को 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम के भारत दौरे को लेकर महीनों से चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो गई. भारत 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.
अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह खेल और राजनीति को एक साथ मिलाना नहीं चाहता.
आमने सामने होंगे भारत-पाक
भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के भारत दौरे पर आने को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा था. लेकिन अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करेगी "लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक गंभीर और बड़ा मुद्दा है और हमने आईसीसी और भारत के सामने उठाया है. उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी."
पाकिस्तान: खेल और राजनीति अलग
बयान में कहा गया, "पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े पाकिस्तान के दायित्व पूरे करने के आड़े नहीं आनी चाहिए."
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा था कि क्रिकेट टीम को सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. पीसीबी ने यह भी कहा था कि वह पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजेगा, जो टीम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को क्रिकेट जगत में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है, और जब यह भारत के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है, तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह और रोमांच निश्चित रूप से बढ़ जाएगा.
पाकिस्तान को भारत में विश्व कप में नौ मैच खेलने हैं. विश्व कप के दौरान पाकिस्तान को हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता में मैच खेलने हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होगा.
भारतीय क्रिकेटरों की सेलिब्रिटी पत्नियां
भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को सेलिब्रिटी दर्जा मिला हुआ है. हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां शादी से पहले भी बतौर अभिनेत्री या खिलाड़ी सेलिब्रिटी रही हैं.
तस्वीर: AP
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. साथ ही वह क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी भी हैं. दोनों ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड शादी के खूब चर्चे रहे.
तस्वीर: IANS
गीता बसरा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल गीता बसरा के साथ साल 2015 में शादी रचाई. आज दोनों की एक बेटी भी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Mehra
हेजल कीच
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह से बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई. हेजल, करीना कपूर और सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आईं थीं. साल 2019 में युवराज ने खेल से सन्यास लिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal
दीपिका पल्लीकल
साल 2015 में भारत की जानी मानी स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शादी की थी. सितंबर 1991 में जन्मी दीपिका एक मलयाली परिवार से आती हैं और स्क्वैश में भारत के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
प्रतिमा सिंह
प्रतिमा सिंह अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ साल 2016 में शादी रचाई. प्रतिमा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखती हैं.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
सागरिका घटके
फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री और मॉडल सागरिका घटके ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे जहीर खान से शादी की है. महाराष्ट्र की सागरिका साल 2015 में टीवी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आईं थीं.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
आयशा मुखर्जी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया से हैं. शादी से पहले वह बॉक्सिंग करती थीं. आयशा उम्र में अपने पति से दस साल बड़ी हैं और धवन के साथ यह उनकी दूसरी शादी है. अपनी पहली शादी से उनके दो बच्चे भी हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
सफा बेग
हैदराबाद में जन्मी सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा में पली बढ़ी और पेशे से एक मॉडल रही हैं. साल 2016 में सफा ने भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से शादी की. सफा एक फैशन मैग्जीन से जुड़ी रही हैं और दुनिया उन्हें बतौर नेल आर्टिस्ट भी जानती है.