पाकिस्तान की सरकार ने 5000 रुपये के नोट को बंद करने की सिफारिश मानने से इनकार कर दिया है. देश की संसद के ऊपरी सदन ने ऐसी सिफारिश की थी.
विज्ञापन
पाकिस्तान के ऊपरी सदन सीनेट ने इसी महीने एक प्रस्ताव पास करके सरकार से सिफारिश की थी कि 5000 रुपये का नोट बंद कर दिया जाए. लेकिन देश के वित्त मंत्रालय ने इसे ना मानते हुए कहा है कि इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "चूंकि देश में कैश में बहुत सारा लेन-देन होता है, लिहाजा सरकार का मानना है कि 5000 रुपये का नोट बंद कर देने से लेन-देन पर बुरा असर पड़ेगा."
देखिए, ये हैं दुनिया के सबसे महंगे 10 नोट
ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे नोट
भारत समेत दुनिया भर की मुद्राओं के उतार-चढ़ाव को डॉलर के मुकाबले मापा जाता है. इससे साफ है कि डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है. लेकिन जहां तक बात सबसे अधिक मूल्य वाली मुद्रा की है, उसमें डॉलर काफी पीछे है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Al-Zayyat
स्विस फ्रैंक (71,86 रुपये)
तस्वीर: Reuters/K. Pempel
अमेरिकी डॉलर (70,89 रुपये)
तस्वीर: Imago
यूरोपीय संघ यूरो (79.13 रुपये)
तस्वीर: dapd
ब्रिटिश पाउंड (91,86 रुपये)
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Martinez
जिब्राल्टर पाउंड (87.21 रुपये)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C.Charisius
जॉर्डन दीनार (100.05 रुपये)
तस्वीर: Imago/S. Schellhorn
लात्विया लात (112.07 रुपये)
तस्वीर: ILMARS ZNOTINS/AFP/Getty Images
ओमान रियाल (184.42 रुपये)
तस्वीर: gemeinfrei
बहरीन दीनार (188.08 रुपये)
तस्वीर: Imago/J. Tack
कुवैत दीनार (233.77 रुपये)
(सभी मुद्राओं की कीमत 1 नवंबर 2019 पर आधारित)
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Al-Zayyat
10 तस्वीरें1 | 10
भारत ने नवंबर महीने में अपने दो सबसे बड़े 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बंद कर नए नोट जारी किए हैं. इसका मकसद काले धन और नकली नोटों पर लगाम लगाना बताया गया था. इस कदम से भारत में कैश करंसी की काफी कमी हो गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. अर्थशास्त्री चिंतित हैं कि इसका असर देश के विकास पर भी पड़ सकता है.
पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट 5000 पाकिस्तानी रुपये का होता है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने जो कुल करंसी नोट छापे थे, उनके 17 प्रतिशत 5000 रुपये के थे. भारत की तरह पाकिस्तान में भी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. बड़ी मात्रा में लेन-देन कैश में होता है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि देश की आबादी का बड़ा हिस्सा औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा ही नहीं है. वहां काला धन एक बड़ी समस्या है और लोगों को अपना काला धन उजागर करने के लिए अक्सर योजनाओं को जरिए लुभाया जाता है. लेकिन दशकों से जारी कोशिशों के बावजूद टैक्स और जीडीपी का अनुपात 10 प्रतिशत ही है.
तस्वीरों में: रुपये के बारे में दिलचस्प बातें
रुपये के बारे में दिलचस्प बातें
भारत में पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट यकायक बंद देने के सरकार के फैसले से सब हैरान हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने इस तरह नोट बंद किए हैं. चलिए जानते हैं रुपये के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images
क्या आप जानते हैं कि भारत में कभी पांच हजार और दस हजार रुपये के नोट भी चलते थे? ये नोट 1954 से 1978 के बीच चलन में थे. यहां जो आप देख रहे हैं वह नया नोट है, लेकिन अब यह भी इतिहास का हिस्सा है.
तस्वीर: AP Graphics
जब विभाजन हुआ तो शुरू में पाकिस्तान में भारत सरकार की मुहर वाले ही नोट चले. जब पाकिस्तान ने अपने नोट छाप लिए. तब भारतीय नोटों का चलन वहां बंद हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Gulfam
एक रुपये के नोट को छोड़ कर बाकी सभी नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP
रुपया भारत के अलावा ओमान, कुवैत, बहरीन, कीनिया, युगांडा, सेशेल्स और मॉरिशस जैसे कई देशों की मुद्रा का नाम रहा है. बाद में इनमें से कई देशों ने दूसरी मुद्रा अपना ली.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Rout
बताते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब भारत का पांच रुपये का सिक्का बांग्लादेश तस्करी करके ले जाया जाता था और वहां उसका रेजर बनता था.
तस्वीर: DW/Prabhakar
रुपए का नया चिन्ह अगर आपको टाइप करना है तो इसके लिए कंट्रोल+शिफ्ट+$ को एक साथ दबाना होगा.
तस्वीर: REUTERS/File Photo/A. Dave
दस रुपये के एक सिक्के को बनाने पर 6.10 रुपये की लागत आती है.
तस्वीर: AP
भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान की मुद्रा का नाम भी रुपया ही है.
तस्वीर: AP
नेपाल में भी पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद किए जा चुके हैं.
तस्वीर: AP
हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर 15 अन्य भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल भी भारतीय रुपये पर किया जाता है.
तस्वीर: Getty Images
भारत में पांच सौ और दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे, लेकिन ये वाला नोट तो अब इतिहास का हिस्सा बन गया है.
तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images
11 तस्वीरें1 | 11
पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय का कहना है कि हम चाहते हैं कैश करंसी पर भार घटे और लोग डिजिटल बैंकिंग को अपनाएं. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "यह अर्थव्यवस्था में दस्तावेजीकरण को प्रोत्साहित करने का रास्ता है ना कि मौजूदा नोटों को बंद करने का."