1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तान: लाहौर धमाके के लिए भारत जिम्मेदार

५ जुलाई २०२१

पाकिस्तान ने भारत पर 23 जून को लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर धमाके में हाथ होने का आरोप लगाया है. सईद पर 2008 के मुंबई हमले का आरोप है. भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

तस्वीर: Mohsin Raza/REUTERS

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने जून में जानलेवा कार बम धमाके को अंजाम देने का आरोप भारत पर लगाया है. 23 जून को मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर एक कार बम धमाका हुआ था.

एनएसए यूसुफ ने आरोप लगाया है कि जांच में पता चला है कि धमाका भारतीय नागरिक ने किया था. उन्होंने कहा कि इस धमाके के पीछे रॉ (रिसर्च एंड अनैलिसिस विंग) का हाथ है. यूसुफ का कहना है कि जांच में पाया गया कि व्यक्ति भारतीय नागरिक है और वह भारत में रहता है और रॉ के लिए काम करता है. हालांकि उन्होंने कथित मास्टरमाइंड का नाम नहीं बताया है.

यूसुफ के मुताबिक, ''इन आतंकियों से बरामद किए गए फॉरेंसिक विश्लेषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए, हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है. हमें आपको यह सूचित करने में कोई शक या आपत्ति नहीं है कि मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से संबंधित एक भारतीय नागरिक है और भारत में है.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के हमलों में भारत के प्रायोजन को बेनकाब करने के अपने प्रयास जारी रखेगा.

भारतीय मीडियो रिपोर्टों के मुताबिक भारत के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत ने प्रायोजित आतंकवाद के आरोपों को खारिज किया है और पाकिस्तान के आरोपों को ''निराधार और झूठा'' बताया है.

धमाके की कहानी

यह धमाका आतंकवादी नेता हाफिज सईद के घर के बाहर हुआ था. सईद को अमेरिका ने आतंकी घोषित कर रखा है और अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है. भारत ने सईद पर 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है. मुंबई के ताज होटल समेत कई ठिकानों पर हुए आतंकवादी हमले में 170 से अधिक लोग मारे गए थे.

अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित है सईद तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.M.Chaudary

लाहौर के जौहर टाउन में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (बीओआर) हाउसिंग सोसाइटी में स्थित सईद के घर के बाहर 23 जून को कार बम धमाका हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हुए थे.

भारत और पाकिस्तान लगाते आए हैं आरोप

भारत और पाकिस्तान नियमित रूप से एक दूसरे के क्षेत्र में गुप्त रूप से हमले को अंजाम देने का आरोप लगाते रहते हैं. भारत में सईद में एक अत्यधिक वांछित आतंकी है. उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना भारत और अमेरिका द्वारा की जाती रही है.

पंजाब पुलिस प्रमुख इनाम गनी ने कहा कि धमाके में शामिल सभी लोगों को गिरफतार कर लिया है, जिनमें पाकिस्तान में रहने वाला एक अफगान भी शामिल है. गनी के मुताबिक इसी ने विस्फोटकों से लदी कार को सईद के घर के बाहर खड़ी की थी.

4 जुलाई को इमरान खान ने इस जांच को लेकर ट्वीट किया था, "अपनी टीम को विस्फोट की जांच के निष्कर्षों के बारे में राष्ट्र को जानकारी देने का निर्देश दिया था और कहा था कि नागरिक और सैन्य खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय से आतंकवादियों और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान की गई."

खान ने अपने ट्वीट में लिखा था, "इस आतंकी हमले की प्लानिंग और फाइनेंसिंग के तार भारत समर्थित आतंकवाद से जुड़े हैं." खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस "दुष्ट बर्ताव" के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संस्थान सक्रिय करने की मांग की.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

करीब चार महीने की चुप्पी के बाद इस्लामाबाद ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल में जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन में ड्रोन द्वारा विस्फोट पर भारत और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर वार्ता ठप्प है.

आमिर अंसारी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें