1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से सुपरसॉनिक रफ्तार से उड़ती हुई चीज आईः पाक

११ मार्च २०२२

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारत की ओर से सुपरसॉनिक रफ्तार से आई एक चीज उसके इलाके में गिरी है. पाकिस्तान सरकार ने इस बारे में भारत से सफाई मांगी है.

भारत पाक सीमा पर रिट्रीट सेरिमनी
भारत पाक सीमा पर रिट्रीट सेरिमनीतस्वीर: Narinder Nanu/AFP/Getty Images

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा एक ‘सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट' उसके क्षेत्र में क्रैश हुआ है. पाक अधिकारियों ने दावा किया है कि इस ‘चीज' ने नागरिक उड़ानों को भी संकट में डाल दिया था. इस बारे में पाकिस्तान ने भारत से सफाई देने की मांग की है.

गुरुवार को पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "9 मार्च को अत्याधिक रफ्तार वाली एक उड़ती हुई चीज, जो भारत के इलाके से उड़ी थी, उसे पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पकड़ा.” बाबर ने कहा कि अभी पाक सेना इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि यह चीज क्या है.

परीक्षण जारी है

पाक प्रवक्ता ने बताया कि यह उड़ती हुई चीज भारत के हरियाणा राज्य के शहर सिरसा से उड़ी थी और पूर्वी पाकिस्तान के मियां चन्नू शहर में गिरी. मेजर जनरल इफ्तिखार बाबर ने बताया कि इस चीज का परीक्षण किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह क्या है.

बाबर ने कहा, "इस चीज की उड़ान का रास्ता बहुत सारे नागरिक विमानों की राह में था, जिससे पाकिस्तान ही नहीं, भारत में भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमानों को खतरा हो सकता था. इससे जमीन पर संपत्ति और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है.”

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर सेना, अदालत की आलोचना पर कड़ी सजा

एक अन्य पाकिस्तानी वायुसेना अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल हो सकता है, लेकिन इस पर कोई विस्फोटक नहीं था इसलिए इसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. बाबर ने बताया कि यह चीज 44 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रही थी और पाकिस्तानी वायुसीमा में 124 किलोमीटर अंदर गिरी.

सफाई दे भारत

मेजर जनरल बाबर ने कहा, "सेना फौरन किसी तरह का नतीजा नहीं निकालेगी जब तक कि हमें भारत से सफाई नहीं मिल जाती लेकिन पाकिस्तान इस तरह अपनी वायु सीमा के घोर उल्लंघन का सख्त विरोध करता है. यह घटना जिस भी वजह से हुई है, भारत को उसकी सफाई देनी होगी.”

पाकिस्तान में भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी को मारकर पेड़ पर लटकाया

यह समाचार लिखे जाने तक भारत की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई थी.  26 फरवरी 2019 को भारत ने दावा किया था कि उसकी वायु सेना के मिराज-2000 विमान ने रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा को पार करके पाकिस्तान के पूर्वोत्तर क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वाह के शहर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन के 'प्रशिक्षण शिविरों' के ठिकानों पर सिलसिलेवार 'सर्जिकल स्ट्राइक' किया. पाकिस्तान ने इसका खंडन किया था.

वीके/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें