1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाहौर धमाके के लिए भारत की शिकायत करेगा पाकिस्तान

१५ दिसम्बर २०२२

पाकिस्तान ने कहा है कि वह अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों कराने के लिए भारत की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करेगा. उसने आरोप लगाया है कि लाहौर में हुए आतकंवादी बम धमाके में भारत का हाथ है.

यूएन प्रमुक अंटोनियो गुटेरेष के साथ हिना रब्बानी खार
यूएन प्रमुक अंटोनियो गुटेरेष के साथ हिना रब्बानी खारतस्वीर: PID/REUTERS

पाकिस्तान यूएन में भारत की शिकायत करेगा. उसका आरोप है कि भारत उसके यहां आतंकवादी गतिविधियों को हवा दे रहा है. खासतौर पर लाहौर में 2021 में हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए उसने कहा है कि यह बम धमाका भारत ने कराया था.

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि यूएन को एक डोजियर भेजा जाएगा जिसमें भारत के 2021 के बम धमाके में शामिल होने के अलावा अन्य कई घटनाओं में उसकी भूमिका के प्रमाण होंगे. खार ने कहा,"हम इसे सूचना आधारित प्रमाण कहेंगे. भारत क्या कर रहा है हम इसकी सूचनाएं और प्रमाण साझा करना चाहते हैं. आइए, साफ-साफ बात करें. ऐसा ही हो रहा है. दुनिया को पता होना चाहिए कि इलाके में क्या हो रहा है.”

भारत की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. खार ने यह नहीं बताया कि यह डोजियर कब दिया जाएगा और यूएन की किस संस्था को यह डोजियर दिया जाएगा.

भारत पर आरोप

मंगलवार को पाकिस्तान ने कहा था कि 2021 में लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम धमाके में भारत का हाथ था. लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद एक प्रतिबंधित आतंकवादी है और भारत का कहना है कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले उसी ने करवाए थे. 2008 में मुंबई में हुए उस आतंकवादी हमले में कई विदेशियों समेत 166 लोग मारे गए थे.

हिना रब्बानी खार ने कहा कि लाहौर में हुए उस बम धमाके की साजिश भारत में रची गई, जिसमें चार लोगों की जान गई थी. पाक विदेश मंत्री ने कहा, "हम चाहते हैं कि जैसा जिम्मेदार देश करते हैं, भारत उन लोगों को हमें सौंप दे. अगर भारत एक जिम्मेदार देश है तो जरूर सहयोग करेगा.”

लेन देन के सबूत

हाफिज सईद के घर के बाहर 2021 में लाहौर में यह धमाका हुआ था. वहां एक कार ने पुलिस नाके को टक्कर मार दी थी. उस धमाके में हाफिज सईद या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था लेकिन चार अन्य लोगों की जान चली गई थी. सईद उस वक्त घर में नहीं था लेकिन पाक अधिकारियों का कहना है कि संभव है, उसका परिवार इस हमले का निशाना हो. हाफिज सईद इस वक्त जेल में है.

पाक गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा, "हमारे पास ठोस सबूत हैं कि भारत उस हमले में शामिल था. हमारे पास इस बात के सारे सबूत हैं कि इसके लिए धन भारत ने दिया.”

सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकरोधी ईकाई ने हाल ही में एक गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जो 2021 के धमाके में शामिल थे और भारत की जासूसी एजेंसी रॉ उस गिरोह को समर्थन दे रही थी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये गिरफ्तारियां कब हुईं और क्या सबूत मिले.

एक अन्य पाक अधिकारी ने कहा कि इस गिरोह को चलाने के लिए उपलब्ध कराए गए आठ लाख डॉलर के लेनदेन के सबूत मिले हैं, जो भारत से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों के पास इस बात के सबूत हैं कि यह धन भारत से आया.

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें