1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीवी की दुनिया में करियर बनाने उतरे मुशर्रफ

१ मार्च २०१७

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर टीवी करियर शुरू किया है. वह एक पाकिस्तानी चैनल पर साप्ताहिक शो कर रहे हैं.

Ehemaliger pakistanischer Präsident Pervez Muscharraf
तस्वीर: picture-alliance/AP

मुशर्रफ के टीवी शो का नाम है "पाकिस्तान फर्स्ट विद प्रेजिडेंट मुशर्रफ" और यह बोल टीवी पर हर रविवार को दिखाया जा रहा है. यह वही बोल टीवी है जिसके एक एंकर आमिर लियाकत पर हाल में नफरत फैलाने के आरोप लगे थे.

मुशर्रफ ने 1999 में नवाज शरीफ की चुनी हुई सरकार का तख्तापलट कर सत्ता हासिल की थी. उन्होंने नौ साल तक पाकिस्तान पर राज किया, लेकिन भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ी. उन पर देशद्रोह समेत कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं. लेकिन पिछले साल उन्हें स्वास्थ्य कारणों से विदेश जाने की अनुमति दे दी गई.

बोल टीवी पर रविवार को प्रसारित शो के पहले एपिसोड में मुशर्रफ दुबई से लाइव मौजूद थे और उन्होंने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सवालों के जबाव दिए. फरवरी के महीने में पाकिस्तान में एक के बाद एक कई आंतकवादी हमलों में 130 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बाद सेना ने चरमपंथी गुटों के खिलाफ रद्द-उल-फसाद नाम से एक नया अभियान छेड़ा है.

इससे पहले, जर्बे अज्ब नाम से भी एक अभियान चल रहा है जिसे पूर्व सैन्य प्रमुख राहील शरीफ ने शुरू किया था. सेना और सरकार ने इस अभियान को बेहद कामयाब बताते हुए कहा था कि आतंकवादियों की कमर तोड़ दी गई है, लेकिन हालिया हमले दिखाते हैं कि वे अब भी खूब खराबा करने में सक्षम हैं.

सेना के ताजा अभियान की चर्चा करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि चरमपंथ के मूल कारणों की तरफ ध्यान देना होगा. शो के बारे में बात करने के लिए न तो मुशर्रफ उपलब्ध थे और न ही बोल टीवी. इस शो को लेकर पाकिस्तान सेना से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका भी कोई जवाब नहीं आया.

मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमे नवाज शरीफ सरकार और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव का कारण रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान छोड़ने के बाद मुशर्रफ वापस नहीं आए हैं.

एके/एमजे (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें