मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया: पाक विदेश सचिव
२६ सितम्बर २०१६
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि नरेंद्र मोदी का भाषण अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.
तस्वीर: Embassy of Pakistan Berlin
विज्ञापन
एजाज चौधरी का कहना है कि नरेंद्र मोदी का हालिया बयान संयुक्त राष्ट्र के उस चार्टर का उल्लंघन है जिसके तहत दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों पर दखल देने की मनाही है. उधर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत अब्बास जिलानी नरेंद्र मोदी के भाषण में भारत की घबराहट के रूप में देखते हैं. जिलानी ने डॉन अखबार से कहा कि मोदी का बयान दिखाता है कि कश्मीर के हालात को लेकर भारत में घबराहट है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के कोझिकोड में बीजेपी की बैठक में कहा था कि पाकिस्तान को अगर युद्ध ही करना है तो गरीबी और बेरोजगारी से करे. मोदी के इस भाषण को पाकिस्तानी मीडिया में खासी तवज्जो दी गई है. कई पाकिस्तानी अखबारों ने तो इसे जहरीला भाषण तक बताया है. अंग्रेजी अखबार द न्यूज ने खबर छापी कि मोदी ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग कर देने की धमकी दी है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की हेडलाइन दी, जिसे हिंदी में कुछ यूं पढ़ा जा सकता है कि 'मोदी ने दी धमकी, पाक को अलग-थलग कर देंगे'. जियो टीवी ने भी लिखा कि मोदी ने पाकिस्तान को धमकी दी है. जियो टीवी की वेबसाइट पर खबर कहती है, "पड़ोसी देश के खिलाफ जहर उगलते हुए मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का केंद्र होने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह दुनियाभर में आतंकवाद फैला रहा है."
देखिए, किन 7 के पीछे पड़ी राज ठाकरे की मनसे
इन 7 के पीछे पड़ी है मनसे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
मीरा
पाकिस्तानी अदाकारा मीरा ने नजर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. 2013 में आई ‘भड़ास’ उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
वीना मलिक
वीना मलिक बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में पहुंचीं. ‘दाल में कुछ काला है’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन वहां उनकी दाल ज्यादा गली नहीं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
फवाद खान
फवाद खान इस वक्त बॉलीवुड में सबसे नामी पाकिस्तानी सितारे हैं. 2014 में ‘खूबसूरत’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
जावेद शेख
जन्नत, युवराज, दस और तमाशा जैसी कई फिल्मों में जावेद अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं.
तस्वीर: DW/T. Saeed
अली जाफर
‘तेरे बिन लादेन’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अली जफर कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/W. Gashroo
आतिफ असलम
गायक अभिजीत समेत कई लोगों के भरपूर विरोध के बावजूद अकसर आतिफ असलम की आवाज बॉलीवुड फिल्मों में सुनाई देती रही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL
राहत फतह अली खान
राहत फतह अली की आवाज का जादू बॉलीवुड में खूब चलता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Dunham
7 तस्वीरें1 | 7
न अखबार ने देश के दो प्रमुख कूटनीतिज्ञों से बात की. एजाज चौधरी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय नेतृत्व पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा रहता है और बेसिर-पैर के आरोप लगाकर भड़काऊ बयानबाजी करता है." उन्होंने कहा कि सर्वोच्च नेतृत्व से इस तरह का व्यवहार अफसोसनाक है. चौधरी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि भारत कश्मीर के मासूम लोगों पर हो रहे जुल्म की ओर से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है."
तस्वीरों में: दिलों को बांटती दीवारें
दिलों को बांटती दीवारें
बर्लिन की दीवार दुनिया भर में विभाजन का प्रतीक रही है. 26 साल पहले उसे गिरा दिया गया लेकिन इस बीच शरणार्थियों को रोकने के लिए यूरोप में कई जगह दीवार खड़ी करने की मांग हो रही है. एक नजर दुनिया भर की दीवारों पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हंगरी ने बनाई बाड़
हंगरी में प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सरकार ने सर्बिया की सीमा पर एक बाड़ लगवा दी है और यूरोपीय संघ के सदस्य क्रोएशिया के साथ लगी सीमा को भी पक्का करवा दिया है. ग्रीस के पश्चिमी बालकान के रास्ते आने वाले शरणार्थी हंगरी होकर ऑस्ट्रिया और जर्मनी जाना चाहते हैं.
तस्वीर: DW/V. Tesija
यूरोपीय आउटपोस्ट
उत्तरी मोरक्को में स्थित स्पेनी इनक्लेव मेलिल्या की सीमा को दुनिया भर की सबसे आधुनिक सीमा माना जाता है. सेउता की तरह ही मेलिल्या में भी छह मीटर ऊंची और दस किलोमीटर लंबी बाड़ ने शहर को घेर रखा है. इंफ्रारेड कैमरा और मोशन डिटेक्टर से लैस यह बाड़ अफ्रीका के शरणार्थियों को रोकने के लिए है.
तस्वीर: Getty Images
विभाजित द्वीप
साइप्रस की तथाकथित ग्रीन लाइन पर बाड़ लगी है. मलबे, वॉच टावर और दीवारें. 180 किलोमीटर की यह विभाजन रेखा इस सुंदर द्वीप को उत्तर के तुर्क और दक्षिण के ग्रीक हिस्से में बांटती है. बर्लिन दीवार के गिरने के बाद से निकोसिया दुनिया की अंतिम विभाजित राजधानी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R.Hackenberg
टॉरटिया दीवार
यूनाइटेड स्टेट्स बॉर्डर पेट्रोल के 20,000 पुलिसकर्मी अमेरिका और मेक्सिको की सीमा की चौबीस घंटे निगरानी करते हैं. टॉरटिया दीवार कही जाने वाली ये दीवार 1,126 किलोमीटर लंबी है. शरणार्थियों और स्मगलरों से सीमा की सुरक्षा के लिए वीडियो और इंफ्रारेड कैमरों के अलावा मूवमेंट डिटेक्टर, ड्रोन और सेंसर लगे हैं.
तस्वीर: dpa
बंटी पवित्र भूमि
यहां येरूशलेम की तरह इस्राएल और फलीस्तीनी सीमा कुछ चेकप्वाइंट पर ही पार की जा सकती है. सीमा पर यह सुरक्षा फलीस्तीनी आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए है. इसके बावजूद गजा पट्टी के खुद बनाई गई सुरंगों के जरिये हथियार और दूसरे सामान लाने में कामयाब हो जाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Landov
कोरिया में विसैन्यीकृत इलाका
यह दुनिया की सबसे ज्यादा निगरानी वाली सीमा है. बाड़ के अलावा 10 लाख बारूदी सुरंगें दक्षिण कोरिया और साम्यवादी उत्तरी कोरिया को एक दूसरे से अलग करती है. 248 किलोमीटर लंबी सीमा के दोनों ओर 1953 के कोरिया युद्ध के बाद से ढाई किलोमीटर चौड़ी विसैन्यीकृत पट्टी है, जिसमें घुसना मना है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
उत्तरी आयरलैंड में शांति रेखा
कुल मिलाकार 48 शांति रेखाएं उत्तरी आयरलैंड में कैथलिक और प्रोटेस्टेंट मुहल्लों को बांटती हैं. राजधानी बेलफास्ट में सात मीटर ऊंची दीवार सीमा को बांटती है. इस दीवार में पैदल चलने वालों के लिए छोटा रास्ता और गाड़ियों के लिए दरवाजे हैं, जिन्हें रात में बंद कर दिया जाता है.
तस्वीर: Peter Geoghegan
सुरक्षा दीवार
यह दुनिया की सबसे लंबी बाड़ है. भारत और बांग्लादेश की सीमा पर 4,000 किलोमीटर लंबी बाड़. भारत में सक्रिय विद्रोही और आतंकवादी भागकर पड़ोस में चले जाते हैं. जीरो लाइन दो मीटर ऊंची बाड़ से बनी है जिसमें बिजली दौड़ाई जा सकती है. सीमा की निगरानी करीब 50,000 सैनिक करते हैं.
तस्वीर: S. Rahman/Getty Images
विभाजन का प्रतीक
बर्लिन दीवार दुनिया भर में विभाजन का प्रतीक थी. 9 नवंबर 1989 को यह दीवार गिर गई. इसी के साथ पहले जर्मनी का और फिर यूरोप का विभाजन खत्म हुआ. और शीतयुद्ध की समाप्ति की शुरुआत हुई. इसके ऐतिहासिक महत्व के बावजूद दुनिया में सीमाएं बनी हुई हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Kumm
9 तस्वीरें1 | 9
पाक विदेश सचिव चौधरी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. कुछ महीने पहले पाकिस्तान में गिरफ्तार हुए कुलभूषण जाधव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "भारत हमारे यहां आतंकवाद भड़काने की सीधी कोशिश कर रहा है. उसके नेवी ऑफिसर और जासूस कुलभूषण जाधव के बयानों से साबित हो चुका है कि भारत इसमें शामिल है."
वॉशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत अब्बास जिलानी ने कहा कि भारत अपने अपराधबोध और घबराहट को छिपाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के नेता कूटनीति की जबान भूल चुके हैं. जिलानी के शब्दों में, "ऐसे बयानों के जरिए वे भारतीय कश्मीर में हो रहे जुल्म और मानवता के विरुद्ध अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते."