कोरोना संक्रमण के डर से पहले क्रिकेट के मैच बंद हुए. अब जब दोबारा शुरू हो रहे हैं, तो नए नियम आ गए हैं. बॉलर अब बॉल को थूक लगा कर चमका नहीं पाएंगे.
विज्ञापन
कोरोना वायरस हमारी जिंदगी को बदल रहा है. सिर्फ मास्क और दस्ताने ही नहीं, जीने के तरीकों में और भी बहुत बदलाव आ रहे हैं. अब लोग एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाते, गले नहीं मिलते, भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से पहले दो बार सोचते हैं. खेल की दुनिया पर भी इसका असर हो रहा है. पहले फुटबॉल खिलाड़ियों को फील्ड में थूकने से मना किया गया और अब क्रिकेट पर भी कोरोना का असर होता दिख रहा है.
भविष्य के मैचों में आप बॉलर को बॉल पर थूक लगाते नहीं देख पाएंगे. क्रिकेट में बॉलर अकसर स्विंग कराने के लिए ऐसा करते हैं. बॉल इससे चिकनी हो जाती है और अच्छे से घूमती है. लेकिन कोरोना के डर से खिलाड़ियों को अपनी यह आदत बदलनी पड़ेगी. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का कहना है कि ऐसे में खेल में मजा ही नहीं आएगा. उन्होंने कहा, "बॉलर रोबोट बन जाएंगे. आएंगे और बिना स्विंग के बॉल कराएंगे."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी ने कुछ वक्त के लिए यह रोक लगाई है. हालांकि इसे कब हटाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए अकरम ने कहा, "मेरे लिए यह असमंजस वाली स्थिति है क्योंकि मैं थूक लगा कर ही बॉल को चमकाते और स्विंग करते हुए बड़ा हुआ हूं."
अकरम ने कहा कि खिलाड़ियों को अब खेल के नए तरीके की आदत डालनी होगी और बॉल के साथ धीरज रखना होगा, "इस मुश्किल दौर में मैं सतर्क रहने के पूरे हक में हूं लेकिन अब बॉलरों को बॉल के पुराने होने और खुद ही स्विंग करने लायक बनने का इंतजार करना पड़ेगा." वैसे, आईसीसी ने सिर्फ थूक लगाने पर ही रोक लगाई है, पसीना लगाने पर नहीं. खिलाड़ी आगे भी पसीना लगा कर बॉल को स्विंग करा सकेंगे.
लेकिन अकरम ने कहा कि सिर्फ पसीने से काम नहीं चल पाएगा क्योंकि कुछ देशों में इतनी ठंड होती है कि खेल के दौरान बहुत पसीना भी नहीं आता है. साथ ही पसीने से बॉल में वो बात नहीं आ पाएगी जो थूक से आती है, "पसीना एक तरह का ऐड ऑन है कि कुछ नहीं तो वही इस्तेमाल कर लिया. लेकिन पसीना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो बॉल गीली हो जाएगी." ऐसे में खिलाडियों को बॉल के पुराने होने का ही इंतजार करना होगा.
हर कप्तान चाहता है अपनी टीम में ऐसा बॉलर
1990 के दशक से अब तक सैकड़ों गेंदबाज आते जाते रहे हैं. लेकिन सिर्फ कुछ ही ऐसे होते हैं, जो बड़े से बड़े बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दें. लिस्ट में भारत के भी दो गेंदबाज हैं.
तस्वीर: Getty Images/C. Mason
वसीम अकरम (1984-2003)
बाएं हाथ की तेज रफ्तार गेंद का अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग होना, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के सामने दिग्गज बल्लेबाजों के भी पसीने छूटते थे. 356 वनडे मैचों में अकरम ने 502 विकेट लिए. यह आज भी तेज गेंदबाजों के लिए एक रिकॉर्ड है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Tallis
कर्टली एम्ब्रोस (1988-2000)
दो मीटर एक सेंटीमीटर लंबे कर्टली एम्ब्रोस की गेदें तत्कालीन महान बल्लेबाजों की समझ के परे थी. 12 साल के क्रिकेट करियर में एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट खेले और 405 विकेट अपने नाम किए. 176 वनडे खेलने के बाद भी उनकी इकोनॉमी 3.48 रन की रही.
तस्वीर: Imago Images/Mary Evans
अनिल कुंबले (1990-2008)
बीते 60 साल में टेस्ट मैच की एक बारी में 10 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज का नाम है अनिल कुंबले. भारतीय लेग ब्रेक बॉलर कुंबले जिस दिन चलते थे, उस दिन अकेले वह दूसरी टीम को मुकाबले से बाहर कर देते थे. उनके नाम 619 टेस्ट विकेट और 337 वनडे विकेट हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
शेन वॉर्न (1992-2007)
सुनहरे बालों वाले शेन वॉर्न विपक्षी टीम के लिए दुखद सपने से कम नहीं थे. लेग स्पिनर ने दुनिया को बताया कि अकेला स्पिनर दूसरी टीम को कैसे ताश के पत्तों की तरह बिखेर सकता है. वॉर्न एक गेंद के बाद पहले से ज्यादा घातक बनते जाते थे. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए. वह 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे.
तस्वीर: dapd
मुथैया मुरलीधरन (1992-2010)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुरलीधरन बल्लेबाजों की मुरली बजा देते थे. विपक्षी टीम में तकनीकी रूप से सबसे कुशल बल्लेबाज की भी सुरक्षा में मुरली सेंध लगाने के लिए माहिर थे. मुरली ने 133 टेस्ट मैचों में 800 और 350 वनडे में 534 विकेट झटके.
तस्वीर: AP
ग्लेन मैक्ग्रा (1993-2007)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा विपक्षी टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने के लिए मशहूर थे. लाइन लेंथ और प्लानिंग के बॉलिंग करने के मामले में मैक्ग्रा का कोई सानी नहीं था. उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट चटकाए.
तस्वीर: Getty Images/C. Mason
सकलैन मुश्ताक (1995-2004)
वनडे में डेथ ओवर में स्पिनर का बॉलिंग करना, क्रिकेट में इसका श्रेय पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को जाता है. उन्हें दूसरा फेंकने वाला पहला ऑफ स्पिनर भी कहा जाता है. वह सबसे कम उम्र में 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी सकलैन काफी परेशान करते थे.
तस्वीर: Imago Images/Mary Evans
शॉन पॉलक (1995-2008)
टप्पे तक गेंद का अंदर आना और फिर सीधे पैड पर या ऑफ स्टंप के बाहर जाना, दक्षिण अफ्रीकी शॉन पॉलक ने इसी तरह कई टीमों का टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया. ज्यादा स्पीड न होने के बावजूद उनकी अचूक लाइन लेंथ और उछलती गेंद ताश के पत्तों की तरह विकेट चटकाती थी.
तस्वीर: Imago Images/Colorsport
शोएब अख्तर (1997-2011)
गोली जैसी रफ्तार शोएब अख्तर को बहुत ही घातक गेंदबाज बना देती थी. उनकी 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आने वाली बाउंसर और यॉर्कर बल्लेबाजों को भीतर से झकझोर देती थी. शोएब की बाउंसर ने सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, गैरी कर्स्टन जैसे कई बल्लेबाजों की पिच पर चित कर दिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Kodikara
लसिथ मलिंगा (2004 से अब तक)
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2007 से 2014 तक अपने एक्शन और अपनी यॉर्कर से खूब विकेट चटकाए. विपक्षी टीम की पुछल्ले बल्लेबाजों की बैंड बजाने के लिए वह खासे मशहूर हैं. हालांकि बाद में उनकी स्पीड काफी कम हो गई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/empics/PA-Wire/S. Cooper
जसप्रीत बुमराह (2016 से अब तक)
बेहद अजीब एक्शन वाले जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर में बल्लेबाजों का सिरदर्द बने हुए हैं. स्पीड में गजब का वैरिएशन और सटीक यॉर्कर मारने की क्षमता उन्हें मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बनाती है. डेथ ओवर में उनके जैसा गेंदबाज फिलहाल दुनिया में कोई नहीं है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Dennis
11 तस्वीरें1 | 11
बॉलरों की मदद के लिए अकरम ने कृत्रिम पदार्थों के इस्तेमाल की पैरवी भी की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को इस दिशा में सोचने की जरूरत है, "मुझे लगता है कि उन्हें एक उचित समाधान ढूंढना होगा. वैसलीन जैसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सवाल उठता है कि कितना?"
कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट के मैच भी बंद थे लेकिन जून के अंत में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ एक बार फिर मैचों की शुरुआत होने जा रही है. अकरम ने कहा, "देखना होगा. इस सीरीज से पता चलेगा कि कैसा रहता है. मैंने ऐसा कुछ पहले कभी अनुभव नहीं किया है."
उन्होंने बॉल के साथ छेड़छाड़ को ले कर नए नियम बनाने के बारे में भी कहा, "आप बॉल को कब टैंपर कर सकते हैं? शुरू में, पहले ओवर से ही या फिर 20-25 ओवर हो जाने के बाद? उन्हें (बोर्ड को) इस बारे में बैठ कर सोचना होगा." सीरीज जैसी भी रहे लेकिन अकरम का मानना है कि बॉलरों के लिए यह कोई अच्छा बदलाव नहीं है. उनके अनुसार, "गेम तो अभी से ही बल्लेबाज के पक्ष में है."
भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को सेलिब्रिटी दर्जा मिला हुआ है. हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां शादी से पहले भी बतौर अभिनेत्री या खिलाड़ी सेलिब्रिटी रही हैं.
तस्वीर: AP
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. साथ ही वह क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी भी हैं. दोनों ने साल 2018 में इटली में शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड शादी के खूब चर्चे रहे.
तस्वीर: IANS
गीता बसरा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल गीता बसरा के साथ साल 2015 में शादी रचाई. आज दोनों की एक बेटी भी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Mehra
हेजल कीच
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह से बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई. हेजल, करीना कपूर और सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आईं थीं. साल 2019 में युवराज ने खेल से सन्यास लिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal
दीपिका पल्लीकल
साल 2015 में भारत की जानी मानी स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शादी की थी. सितंबर 1991 में जन्मी दीपिका एक मलयाली परिवार से आती हैं और स्क्वैश में भारत के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
प्रतिमा सिंह
प्रतिमा सिंह अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ साल 2016 में शादी रचाई. प्रतिमा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखती हैं.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
सागरिका घटके
फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री और मॉडल सागरिका घटके ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे जहीर खान से शादी की है. महाराष्ट्र की सागरिका साल 2015 में टीवी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आईं थीं.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
आयशा मुखर्जी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया से हैं. शादी से पहले वह बॉक्सिंग करती थीं. आयशा उम्र में अपने पति से दस साल बड़ी हैं और धवन के साथ यह उनकी दूसरी शादी है. अपनी पहली शादी से उनके दो बच्चे भी हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
सफा बेग
हैदराबाद में जन्मी सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा में पली बढ़ी और पेशे से एक मॉडल रही हैं. साल 2016 में सफा ने भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से शादी की. सफा एक फैशन मैग्जीन से जुड़ी रही हैं और दुनिया उन्हें बतौर नेल आर्टिस्ट भी जानती है.