चीन की मदद से पाकिस्तान का तीसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू
२९ दिसम्बर २०१६
पाकिस्तान ने चीन की मदद से अपना तीसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने का काम शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 340 मेगावॉट के प्लांट का उद्घाटन किया है.
विज्ञापन
यह पाकिस्तान का चौथा न्यूक्लियर पावर प्लांट है जो 340 मेगावॉट बिजली पैदा करेगा. चीन ने पाकिस्तान में चार ऐसे पावर प्लांट बनाने की मदद दी है. बुधवार को इस प्लांट के उद्घाटन के वक्त शरीफ ने लोगों से वादा किया कि 2018 तक बिजली की दिक्कत खत्म हो जाएगी. 2018 में नवाज शरीफ की सरकार का कार्यकाल खत्म होगा. उन्होंने 2030 तक देश में ही 8800 मेगावॉट बिजली पैदा करने का लक्ष्य तय किया है.
पाकिस्तान उन चंद विकासशील देशों में से है जहां 2011 में जापान के फुकुशिमा में हुए परमाणु हादसे के बावजूद परमाणु ऊर्जा के रास्ते पर आगे बढ़ा जा रहा है. देश में बिजली की खासी कमी है. गर्मी के मौसम में जब बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है तब तो 7000 मेगावॉट यानी कुल मांग के 32 फीसदी तक की कमी हो जाती है.
तस्वीरों में: भारत-पाक, कौन कितना ताकतवर
भारत-पाक: कौन कितना ताकतवर
भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वन्द्वी हैं और दोनों के बीच बहुत तनाव रहता है. देखिए, किसके पास कितनी ताकत है. ये आंकड़े ग्लोबलफायरपावर नामक संस्था के हैं.
तस्वीर: AP
सैनिक
भारत के पास 13 लाख 25 हजार सैनिक हैं. पाकिस्तान के पास हैं 6 लाख 20 हजार.
तस्वीर: S. Rahman/Getty Images
सुरक्षित बल
भारत ने 21 लाख 43 हजार सैनिक रिजर्व बलों में भर्ती कर रखे हैं जबकि पाकिस्तान के पास रिजर्व बलों की संख्या 5 लाख 15 हजार है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Singh
विमान
भारत के पास हैं 2086 विमान. पाकिस्तान के पास, 923.
तस्वीर: picture-alliance/Yu Ming Bj
हेलीकॉप्टर
भारत के बेड़े में 646 हेलीकॉप्टर हैं, पाकिस्तान के 306 से दोगुने से भी ज्यादा.
विमान उड़ाने और उतारने के लिए भारत के पास 346 हवाई अड्डे तैयार हैं. पाकिस्तान में ऐसे हवाई अड्डों की संख्या 151 है.
तस्वीर: Pakistan Air Force
टैंक
भारत के पास 6464 टैंक हैं जबकि पाकिस्तान के तोपखाने में 2924 टैंक हैं.
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Loeb
बख्तरबंद गाड़ियां
भारतीय सेना के पास 6704 बख्तरबंद गाड़िया हैं. पाकिस्तान के पास 2828.
तस्वीर: Reuters
तोप
भारत के पास 290 तोपें हैं जो पाकिस्तान की 465 तोपों से काफी कम हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
रॉकेट लॉन्च सिस्टम
एक बार में एक से ज्यादा रॉकेट लॉन्च करने वाले सिस्टम भारत के पास 292 हैं जबकि पाकिस्तान के पास 197.
तस्वीर: picture-alliance/AP
जहाज
भारत के जल सैनिक बेड़े में 295 जहाज हैं. पाकिस्तान के पास ऐसे 197 जहाज हैं.
तस्वीर: Imago/Zuma Press
पनडुब्बियां
भारत के पास 14 पनडुब्बियां हैं, पाकिस्तान की 5 पनडुब्बियों से करीब तीन गुना.
तस्वीर: Vietnam News Agency/AFP/Getty Images
एयरक्राफ्ट कैरियर
पाकिस्तान के पास ऐसा एक भी समुद्री जहाज नहीं है जिस पर लड़ाकु विमान उतर सकें. भारत के पास दो हैं.
तस्वीर: picture-alliance / dpa
परमाणु बम
पाकिस्तान के पास 100 से 120 परमाणु बम होने का अनुमान है जबकि भारत के पास 90-110 के बीच.
तस्वीर: AP
13 तस्वीरें1 | 13
चीन की मदद से पाकिस्तान जो परमाणु बिजली घर बना रहा है, उनका नाम चश्मा रखा गया है. जिस चश्मा-3 का उद्घाटन शरीफ ने बुधवार को किया वह राजधानी इस्लामाबाद से 2500 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में स्थित है. यह पाकिस्तान का चौथा न्यूक्लियर पावर प्लांट है. पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट 1972 में कनाडा की मदद से बनाया गया था. इस बिजलीघर में 137 मेगावॉट बिजली बनाई जाती है.
शरीफ ने कहा, "आज हमने पावरकट्स से मुक्त एक देश होने के सफर में एक अहम मील का पत्थर पार कर लिया है. मैं इस बात के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार हूं और पूरे मुल्क को बधाई देता हूं." इस मौके पर चीनी अधिकारी भी मौजूद थे. शरीफ ने कहा कि चौथे चश्मा प्लांट का काम अप्रैल 2017 में शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन पावर प्लांट्स का यह सिलसिला उसके बाद भी जारी रहेगा. मध्य पाकिस्तान में दो और प्लांट्स बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके अलावा कराची के पास भी दो विशाल पावर प्लांट्स बनाए जाने हैं जिनकी क्षमता 2200 मेगावॉट होगी.
देखिए, कितना खूबसूरत है पाकिस्तान
पाकिस्तान.. और इतना खूबसूरत
दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जब बात चलती है तो पाकिस्तान का शायद ही जिक्र हो. बेशक इसकी वजह वहां चरमपंथी खतरा है, लेकिन पाकिस्तान में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें देख कर मुंह से यही निकलेगा, वाह.
तस्वीर: DW/A. Bacha
जन्नत
कश्मीर को धरती पर जन्नत का नाम दिया जाता है. इसका एक हिस्सा भारत के नियंत्रण में है तो दूसरा पाकिस्तान के. पूरे कश्मीर में ऐसे दिलकश नजारों की कमी नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सबसे ऊंचा रणक्षेत्र
ये तस्वीर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से ली गई है. ये पर्वत सियाचिन के हैं जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र कहते हैं. ये जगह पाकिस्तान में स्कारदू के करीब है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Khawer
स्वात की सुंदरता
ये है पाकिस्तान की स्वात घाटी, जो तालिबानी चरमपंथियों को लेकर कई साल से सुर्खियों में रही है. लेकिन कुदरत ने यहां खूबसूरती दिल खोल लुटाई है.
तस्वीर: Adnan Bacha
पूर्व का स्विट्जरलैंड
स्वात का इलाका इस कदर खूबसूरत है कि जब ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ ने यूसुफजई स्टेट ऑफ स्वात का दौरा किया तो उन्होंने इसे पूर्व का स्विट्जरलैंड कहा था.
तस्वीर: Adnan Bacha
व्हाइट पैलेस
स्वात जिले में ही मिंगोरा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है व्हाइट पैलेस. 1940 में इसका निर्माण उस समय हुआ जब स्वात एक रियासत हुआ करती थी. बताया जाता है कि ये उसी पत्थर से बना है जिससे ताजमहल बना.
तस्वीर: DW/A. Bacha
हरियाली और रास्ता
दूर तक फैली हरियाली और बुलंदियों को छूते पर्वत इस इलाके की पहचान हैं, लेकिन हाल के सालों में बार बार चरमपंथ के कारण यहां सैलानियों ने जाना छोड़ दिया है.
तस्वीर: Adnan Bacha
शहद का दलदल
ये स्वात का गबीना जब्बा इलाका है, जिसका पश्तो भाषा में अर्थ होता है शहद का दलदल.
तस्वीर: DW/A.Bache
ये कहां आ गए हम..
यहां मधु मक्खियां बड़ी संख्या में पाई जाती हैं और यहां का शहद पूरे खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में मशहूर है. गबीना जब्बा में यूं ही दूर तक खुला आसमान दिखाई पड़ता है.
तस्वीर: DW/A.Bache
जी नहीं भरेगा
यहां ऐसे नजारे हैं कि देखते रहिए लेकिन जी नहीं भरेगा. ये इलाका बहुत सी उपयोगी जड़ी बूटियों से भी मालामाल है. ऐसे में यहां कई तरह के शोध भी होते रहते हैं.
तस्वीर: DW/A.Bache
चरमपंथ की मार
पाकिस्तान में चरमपंथ के कारण जो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें देश का पर्यटन उद्योग प्रमुख है.
तस्वीर: DW/A.Bache
पानी रे पानी
घनी वादियां और उनसे निकलता निर्मल पानी. हर तरफ बिखरी ऐसी खूबसूरती किसी को भी अपनी तरफ खींच सकती है.
तस्वीर: DW/A.Bache
नंगा पर्वत
ये है उत्तरी पाकिस्तान में नंगा पर्वत जो दुनिया में नौंवा सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,126 मीटर है. ये गिलगित बल्तिस्तान में है और इस इलाके पर भारत भी अपना दावा जताता है.
तस्वीर: Getty Images
आठ हजारी
नंगा पर्वत दुनिया के उन 14 पर्वतों में से एक है जिनकी ऊंचाई आठ हजार मीटर से ज्यादा है. कम ही लोग हैं जो इन पर्वतों पर चढ़ पाए हैं.
तस्वीर: dpa
सिंधु घाटी
ये नजारा है सिंधु घाटी का, जो पाकिस्तान के नॉर्दन एरियाज में है. पानी के बंटवारे को लेकर भारत और पाकिस्तान में सिंधु जल संधि है, लेकिन अब इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
तस्वीर: picture-alliance / dpa
हवा में नफरत
अफगानिस्तान से लगने वाले पाकिस्तान के कबायली इलाके बहुत खूबसूरत हैं. लेकिन इस स्वच्छ आबोहवा में कई सालों से हिंसा और नफरत घुली है.
तस्वीर: DW/A. Bacha
15 तस्वीरें1 | 15
चीन पाकिस्तान में अपना निवेश लगातार बढ़ा रहा है. 2015 में ही देश में 46 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट्स शुरू हुए हैं. इनमें ग्वादर पोर्ट तक बनने वाला बेहद चर्चित सड़क मार्ग भी है जिसे लेकर भारत अपना विरोध जताता रहा है. पिछले सप्ताह देश के मुख्य सर्राफा बाजार ने ऐलान किया कि एक चीनी संघ स्टॉक एक्सचेंज में 40 फीसदी हिस्सा खरीद रहा है. यह समझौता 8.4 करोड़ डॉलर का होगा. शंघाई इलेक्ट्रिक ने अगस्त में ऐलान किया था कि कराची को बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की मुख्य हिस्सेदारी 1.7 अरब डॉलर में खरीद रही है. यह पाकिस्तान में निजी सेक्टर का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा.