1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

50 वर्ग फीट के फ्लैट का किराया 44 हजार रूपये

२६ अगस्त २०२२

फ्रांस की राजधानी और विदेशी पर्यटकों में बहुत मशहूर ठिकाना है पेरिस. यहां एक मकानमालिक एक 50 वर्ग फुट के फ्लैट के लिए 550 यूरो किराया लेती थी. भारतीय मुद्रा में यह लगभग 44 हजार रूपये हुआ.

पेरिस का सबसे छोटा अपार्टमेंट
पेरिस का सबसे छोटा अपार्टमेंटतस्वीर: Niklas Emmoth/PantherMedia/Imago Images

पेरिस का यह अपार्टमेंट मात्र 4.7 वर्ग मीटर जगह में है. राजधानी पेरिस में ऐसे कई एक बेडरूम वाले फ्लैट किराये पर उठे हैं और अकसर उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन इस फ्लैट की बात अलग है. इस मामले में तो अपार्टमेंट इतना छोटा और उसका किराया इतना ज्यादा था कि प्रशासन को दखल देना पड़ा.

टाइनी फ्लैट

फ्रांस के एक अखबार "ले परीजियन" में छपी रिपोर्ट से पता चला है कि शहर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई कर रहा है. यहां एक बेहद छोटे से फ्लैट के लिए वेटर का काम करने वाले किराएदार से मकानमालकिन 550 यूरो किराया लेती थी.

42 साल का यह किरायेदार जब रात को सोने के लिए बेड पर चढ़ता तो उसके गद्दे और छत के बीच केवल 50 सेंटीमीटर की जगह होती. ऊंचे बेड पर चढ़ने के लिए थोड़ी बहुत कलाबाजी करनी पड़ती है. बीते चार सालों से वहां रहने वाले किरायेदार बताते हैं, "मैं यहां केवल सोने के लिए आता हूं, वरना तो इतना खराब लगता है."

क्या कहता है कानून

इस बीच शहर प्रशासन ने इस कमरे के हालात देख कर इसे किसी के भी रहने के लिए अयोग्य करार दिया है. साथ ही दूसरा ठिकाना तलाशने में प्रशासन इस वेटर की मदद भी करेगा.

फ्रांस में रहने की जगहों के लिए कानूनन बहुत कुछ तय है. जैसे कि एक अपार्टमेंट में कम से कम एक मेन रूम होना चाहिए जो नौ वर्ग मीटर से बड़ा हो. छत की ऊंचाई कम के कम 2.20 मीटर और कमरे का आकार न्यूनतम 20 घन मीटर होना चाहिए. इस फ्लैट के बारे में मकानमालिक ने लीज के कागजों में इसका आकार 24 घन मीटर लिखवाया था. समाचारपत्र में लिखा है कि अपार्टमेंट का असल आकार इसका आधा था.

पेरिस जैसे बड़े शहरों में छोटे अपार्टमेंट्स की मांग कहीं ज्यादा है तस्वीर: Vincent Isore/Imago Images

सर्वेंट क्वाटर से भी छोटा

वेटर का काम करने वाले किरायेदार का नाम है मसी और वह 2018 में अल्जीरिया से पेरिस आया था. किराये पर एक अपार्टमेंट लेने के लिए उसने पेरिस में एक एजेंसी को 300 यूरो दिए थे. इस कमरे के लिए भी उसे छह और लोगों के साथ लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ा था.

मसी की मिसाल से इस बात की ओर ध्यान जाता है कि फ्रांसीसी राजधानी में रहने की जगह की कितनी दिक्कत है. पेरिस में "राइट टू हाउसिंग" (DAL) के प्रवक्ता जॉं-बापतिस्त आइरूड ने परीजियन अखबार से बातचीत में कहा कि मकानमालिक इस कमी का गलत फायदा उठाते हैं और ऐसे अजीबोगरीब फ्लैट निकालते हैं.

इस समय पेरिस में हाउसिंग सोसायटी के बनाए हुए करीब 58,000 पूर्व सर्वेंट्स क्वाटर हैं. इसमें भी कमरों का आकार आठ वर्ग मीटर तो होता है. इनमें से ज्यादातर किराये पर ही दिए गए हैं.

आरपी/ एनआर (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें