यूक्रेन पर हमला, पेरिस के म्यूजियम ने हटाई पुतिन की मूर्ति
४ मार्च २०२२
पेरिस के ग्रीवां संग्रहालय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक मोम की प्रतिमा को हटा दिया है. संग्रहालय का कहना है कि यूक्रेन पर पुतिन के हमले के विरोध में मूर्ति को हटाया गया.
विज्ञापन
ग्रीवां संग्रहालय का कहना है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने हाल के दिनों में पुतिन की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की है, जिससे उसे नुकसान पहुंचा है. पुतिन की यह मोम की प्रतिमा साल 2000 में बनाई गई थी. अब इस प्रतिमा को म्यूजियम के गोदाम में रखा गया है. ग्रीवां संग्रहालय ने यह भी कहा कि वह पुतिन की प्रतिमा को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मूर्ति से बदल सकता है.
ग्रीवां संग्रहालय के निदेशक इवेज डेलोमिओ ने फ्रांसीसी रेडियो ब्लू को बताया, "पुतिन जैसे व्यक्ति के चरित्र को दुनिया के सामने पेश करना हमारे लिए संभव नहीं है. संग्रहालय के इतिहास में पहली बार हम हाल की ऐतिहासिक घटनाओं के कारण ऐसा कर रहे हैं."
उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में संग्रहालय पहुंचे दर्शकों ने प्रतिमा पर हमले किए और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा, "जो हुआ उसके परिणामस्वरूप, हमने और हमारे कर्मचारियों ने फैसला किया कि हम इस प्रतिमा के बाल और इसकी स्थिति को रोज-रोज ठीक नहीं कर सकते."
संग्रहालय में पुतिन की प्रतिमा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रखा गया था. संग्रहालय के निदेशक से जब यह पूछा गया कि अब पुतिन की मूर्ति की जगह कौन लेगा, तो डेलोमिओ ने कहा कि शायद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की.
उन्होंने कहा, "शायद राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिमा को पुतिन की मूर्ति से बदल दिया जाएगा. वह विरोध जारी रख और अपने देश से नहीं भागकर हीरो बन गए हैं. वे दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में अपने लिए जगह बना सकते हैं."
2014 में रूस द्वारा क्रीमिया को यूक्रेन से अलग करने के बाद एक महिला ने इस प्रतिमा पर हमला किया था और मूर्ति के सिर पर चाकू से वार किया था. यूक्रेन पर हमले के साथ ही दुनियाभर में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोग रूस से हमले रोकने के लिए कह रहे हैं.
रूस में लोगों की जिंदगी भर की कमाई दांव पर
04:07
यूक्रेन पर रूस के हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. पश्चिम देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं लेकिन पुतिन इन प्रतिबंधों के दबाव में फिलहाल आते नहीं दिख रहे हैं. 2014 में रूस ने जब क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर अपने साथ मिला लिया तभी से उस पर प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया था. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति के आलोचक आलेक्सी नावाल्नी को 2020 में जहर देने के बाद ये सिलसिला और आगे बढ़ा था. यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर लगे प्रतिबंधों का जर्मनी को भी होगा तगड़ा नुकसान
पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दावा किया कि सैन्य ऑपरेशन का लक्ष्य नागरिकों की रक्षा करना और यूक्रेन का "विसैन्यीकरण" सुनिश्चित करना है.
एए/वीके (रॉयटर्स)
कितने परमाणु हथियार हैं दुनिया में और किसके पास
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के तीन दिन बाद ही परमाणु हथियारों को भी हाई अलर्ट पर रखने का हुक्म दिया. रूस के पास कुल कितने परमाणु हथियार हैं. रूस के अलावा दुनिया में और कितने परमाणु हथियार है?
तस्वीर: AP Photo/picture-alliance
कितने परमाणु हथियार
स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान यानी सीपरी हर साल दुनिया भर में हथियारों के बारे में रिपोर्ट तैयार करती है. सीपरी के मुताबिक 2021 की शुरुआत में दुनिया भर में कुल 13,080 परमाणु हथियार मौजूद थे. इनमें से 3,825 परमाणु हथियार सेनाओं के पास हैं और 2,000 हथियार हाई अलर्ट की स्थिति में रखे गए हैं, यानी कभी भी इनका उपयोग किया जा सकता है. तस्वीर में दिख रहा बम वह है जो हिरोशिमा पर गिराया गया था.
तस्वीर: AFP
किन देशों के पास है परमाणु हथियार
सीपरी के मुताबिक दुनिया के कुल 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राएल और उत्तर कोरिया के नाम शामिल हैं. दुनिया में परमाणु हथियारों की कुल संख्या में कमी आ रही है हालांकि ऐसा मुख्य रूप से अमेरिका और रूस के परमाणु हथियारों में कटौती की वजह से हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
उत्तर कोरिया
डेमोक्रैटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया यानी उत्तर कोरिया ने 2006 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था. वर्तमान में उसके पास 40-50 परमाणु हथियार होने का अनुमान है.
तस्वीर: KCNA/KNS/AP/picture alliance
इस्राएल
इस्राएल ने पहली बार नाभिकीय परीक्षण कब किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल इस्राएल के पार 90 परमाणु हथियार होने की बात कही जाती है. इस्राएल ने भी परमाणु हथियारों की कहीं तैनाती नहीं की है. तस्वीर में शिमोन पेरेज नेगेव न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर नजर आ रहा है. इस्राएल ने बहुत समय तक इसे छिपाए रखा था.
तस्वीर: Planet Labs Inc./AP/picture alliance
भारत
भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे में कुल 156 हथियार हैं जिन्हें रिजर्व रखा गया है. अब तक जो जानकारी है उसके मुताबिक भारत ने परमाणु हथियारों की तैनाती नहीं की है. भारत ने पहली बार नाभिकीय परीक्षण 1974 में किया था.
तस्वीर: Indian Defence Research and Development Organisation/epa/dpa/picture alliance
पाकिस्तान
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के पास कुल 165 परमाणु हथियार मौजूद हैं. पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु हथियारों की तैनाती नहीं की है और उन्हें रिजर्व रखा है. पाकिस्तान ने 1998 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था.
तस्वीर: AP
ब्रिटेन
ब्रिटेन के पास मौजूद परमाणु हथियारों के जखीरे में कुल 225 हथियार है. इनमें से 120 परमाणु हथियारों को ब्रिटेन ने तैनात कर रखा है जबकि 105 हथियार उसने रिजर्व में रखे हैं. ब्रिटेन ने पहला बार नाभिकीय परीक्षण 1952 में किया था. तस्वीर में नजर आ रही ब्रिटेन की पनडुब्बी परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है.
तस्वीर: James Glossop/AFP/Getty Images
फ्रांस
फ्रांस ने 1960 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था और फिलहाल उसके पास 290 परमाणु हथियार मौजूद हैं. फ्रांस ने 280 परमाणु हथियारों की तैनाती कर रखी है और 10 हथियार रिजर्व में रखे हैं. यह तस्वीर 1971 की है तब फ्रांस ने मुरुरोआ एटॉल में परमाणउ परीक्षण किया था.
तस्वीर: AP
चीन
चीन ने 1964 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था. उसके पास कुल 350 परमाणु हथियार मौजूद हैं. उसने कितने परमाणु हथियार तैनात किए हैं और कितने रिजर्व में रखे हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.
तस्वीर: Zhang Haofu/Xinhua/picture alliance
अमेरिका
परमाणु हथियारों की संख्या के लिहाज से अमेरिका फिलहाल दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने 1,800 हथियार तैनात कर रखे हैं जबकि 2,000 हथियार रिजर्व में रखे गए हैं. इनके अलावा अमेरिका के पास 1,760 और परमाणु हथियार भी हैं. अमेरिका ने 1945 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था.
तस्वीर: Jim Lo Scalzo/EPA/dpa/picture alliance
रूस
वर्तमान में रूस के पास सबसे ज्यादा 6,255 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 1,625 हथियारों को रूस ने तैनात कर रखा है. 2,870 परमाणु हथियार रूस ने रिजर्व में रखे हैं जबकि दूसरे परमाणु हथियारों की संख्या 1,760 है. रूस के हथियारों की संख्या 2020 के मुकाबले थोड़ी बढ़ी है. रूस ने 1949 में परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल की थी.