1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत: संसद का विशेष सत्र शुरू, कल से नयी संसद में बैठकें

आमिर अंसारी
१८ सितम्बर २०२३

संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा. पुरानी संसद में पहले दिन की बैठक होगी और मंगलवार से सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी.

भारतीय संसद
भारतीय संसदतस्वीर: Hindustan Times/imago images

पांच दिवसीय विशेष सत्र में संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा में हासिल उपलब्धियों, अनुभवों, यादों पर चर्चा होगी. इस विशेष सत्र में सरकार ने आठ बिलों को पेश करने का ऐलान किया है. विशेष सत्र के पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे.

बैठक में विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग की थी. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने पर "उचित समय पर उचित निर्णय" लिया जाएगा.

हालांकि यह साफ नहीं है कि सरकार  मख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023 से जुड़े विधेयक को इस विशेष सत्र में पेश करेगी कि नहीं.

भारत का नया संसद भवनतस्वीर: AP Photo/picture alliance

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सरकार ने अब इस विधेयक को नहीं लाने का फैसला किया है. सरकार ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है. पिछले हफ्ते लोकसभा सचिवालय ने जो बुलेटिन जारी किया था उसमें चार बिलों में यह भी शामिल था.

महिला आरक्षण बिल की मांग

मख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023 को मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश किया गया था, और ऊपरी सदन से पारित होने के बाद इसे लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा जाना बाकी है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उलट चुनाव आयुक्तों (ईसी) और मुख्य चुनाव आयुक्तों (सीईसी) की नियुक्ति के लिए पहले गठित पैनल से भारत के चीफ जस्टिस को हटाने के लिए विधेयक में प्रावधान किया गया है. पैनल में प्रधानमंत्री, एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता समेत तीन सदस्य होंगे.

रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जो लिस्ट बांटी गई उसमें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा बिल शामिल नहीं था. इसके अलावा सत्र में एडवोकेट संशोधन विधेयक 2023 और प्रेस एवं पत्र पत्रिका पंजीकरण विधेयक 2023 और डाकघर विधेयक 2023 जुड़े विधेयक हैं जो चर्चा के लिए सदन में लाए जाएंगे.

सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है. ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र होगा." उन्होंने आगे कहा पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और तकनीक से जोड़कर देखा जाता है, और जब ऐसा होता है तो अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं.

मोदी ने आगे कहा, "जी20 की अभूतपूर्व सफलता, 60 से अधिक जगहों पर विश्वभर के नेताओं का स्वागत मंथन. एक सच्चे मायने में संघीय ढांचे का एक जीवंत अनुभव था. जी20 की अभूतपूर्व सफलता देश के लिए गर्व का विषय है."

नए संसद भवन की ओर

जोशी ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 11.00 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह शुरू होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा में सदन के अध्यक्ष, संसदीय कार्य मंत्री, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता और संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे.

सेंट्रल हॉल में समारोह के समापन के बाद दोनों सदनों के सदस्य नए संसद भवन में अपने-अपने कक्षों में इकट्ठा होंगे. रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने नए संसद भवन के "गज द्वार" पर तिरंगा फहराया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें