अमेरिका के अर्थशास्त्री पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. स्टॉकहोम स्थित नोबेल कमिटी ने यह फैसला लिया है.
विज्ञापन
साल 2020 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार सोमवार को अमेरिकी अर्थशास्त्री पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को ऑक्शन थ्योरी में सुधार और नीलामी से जुड़े नए आविष्कार के लिए दिया जाएगा. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस के अनुसार, विल्सन को अर्थशास्त्र में इस वर्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया है क्योंकि उन्होंने दिखाया कि बोली लगाने वाले अपने सामान्य मूल्य के नीचे बोलियां क्यों लगाते हैं.
नोबेल कमेटी ने अपने बयान में कहा, "नीलामी सब जगह होती है और ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को भी छूती है. ये नए ऑक्शन फॉर्मेट बहुत खूबसूरती से दिखाते हैं कि मूलभूत रिसर्च किस तरह से ऐसे आविष्कारों को जन्म देते है जो समाज को फायदा पहुंचाते हैं." नोबेल कमेटी ने कहा कि इन आविष्कारों से दुनिया भर में खरीदारों और कर दाताओं को फायदा मिला है.
इस पुरस्कार के लिए गोल्ड मेडल और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर की राशि दी जाएगी जो कि दोनों विजेताओं में बांटी जाएगी. एक करोड़ क्रोनर यानी लगभग 11 लाख डॉलर. मिलग्रोम और विल्सन दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं.
मिलग्रोम ने बताया कि उन्हें अपने पुरस्कार जीतने के बारे में बहुत ही अनोखे अंदाज में जानकारी मिली, "बॉब विल्सन ने मेरा दरवाजा खटखटाया. वे मेरे पीएचडी एडवाइजर थे और वे मेरे घर के ठीक सामने वाले घर में रहते हैं." मिलग्रोम के अनुसार उनके सहकर्मी, दोस्त और छात्र अकसर उन्हें कहते रहे हैं कि वे नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं, "बहुत अच्छा लग रहा है. उनका सम्मान और उनका प्यार दोनों पा कर."
पिछले सप्ताह फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेडिसिन, साहित्य और शांति के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. अर्थशास्त्र का नोबेल एकमात्र पुरस्कार है जो स्वीडन के सेंट्रल बैंक द्वारा दिया जाता है. 1969 से इसकी शुरुआत के बाद से 86 अर्थशास्त्रियों को यह पुरस्कार मिल चुका है. इनमें अधिकतर नाम अमेरिका के हैं. 2019 में अभिजीत बैनर्जी, एस्थर डूफ्लो और माइकल क्रेमर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अभिजीत बैनर्जी के अलावा भारत के अमर्त्य सेन को भी यह पुरस्कार मिल चुका है.
हर साल स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 10 दिसंबर को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, चिकित्सा शास्त्र, अर्थशास्त्र, साहित्य एवं विश्व शांति के क्षेत्र में इसे दिया जाता है. और जानिए इस पुरस्कार के बारे में.
तस्वीर: Getty Images/Hulton Archive
क्या मिलता है?
पुरस्कार पाने वाले हर व्यक्ति को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि मिलती है. साथ ही 23 कैरेट सोने से बना 200 ग्राम का पदक और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है. पदक के एक ओर नोबेल पुरस्कारों के जनक अल्फ्रेड नोबेल की छवि, उनके जन्म तथा मृत्यु की तारीख लिखी होती है. वहीं दूसरी ओर यूनानी देवी आइसिस का चित्र, रॉयल एकेडमी ऑफ साइंस स्टॉकहोम तथा पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति की जानकारी होती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/F. Vergara
कब हुई शुरुआत?
नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत 10 दिसंबर 1901 को हुई थी. उस समय रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, चिकित्सा शास्त्र, साहित्य और विश्व शांति के लिए पहली बार यह पुरस्कार दिया गया था. उस वक्त बतौर पुरस्कार करीब साढ़े पांच लाख रुपये की राशि दी जाती थी. नोबेल पुरस्कार की स्थापना स्वीडन के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक व डायनामाइट के आविष्कारक डॉक्टर अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत के आधार पर 27 नवंबर 1895 को की गई थी.
तस्वीर: Getty Images/Hulton Archive
वसीयत में क्या
इन पांचों क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम का चयन करने के लिए डॉ नोबेल ने अपनी वसीयत में कुछ संस्थाओं का उल्लेख किया था. 10 दिसंबर 1896 को वे दुनिया से विदा हो गए पर रसायन, भौतिकी, चिकित्सा, साहित्य व विश्व शांति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए अथाह धनराशि छोड़ गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Nukari
कौन थे अल्फ्रेड नोबेल?
अल्फ्रेड नोबेल विश्व के महान आविष्कारक थे. अपने जीवन में उन्होंने विभिन्न आविष्कारों पर कुल 355 पेटेंट कराए थे. उन्होंने रबड़, चमड़ा, कृत्रिम सिल्क जैसी चीजों का आविष्कार करने के बाद डायनामाइट का आविष्कार कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. डायनामाइट के आविष्कार के बाद ही सुरक्षित विस्फोटक के जरिए भारी-भरकम चट्टानों को तोड़कर सुरंगें व बांध बनाने तथा रेल की पटरियां बिछाने का कार्य संभव हो पाया था.
तस्वीर: Getty Images/Hulton Archive
एक उद्योगपति भी थे
नोबेल सिर्फ एक आविष्कारक ही नहीं बल्कि एक उद्योगपति भी थे. 21 अक्टूबर 1833 को जन्मे अल्फ्रेड की मां एंडीएटा एहसेल्स धनी परिवार से थी और अल्फ्रेड के पिता इमानुएल नोबेल एक इंजीनियर तथा आविष्कारक थे. उन्होंने स्टॉकहोम में अनेकों पुल एवं भवन बनाए थे. हालांकि जिस साल अल्फ्रेड का जन्म हुआ था, उसी साल उनका परिवार दिवालिया हो गया. इसके बाद पूरा परिवार स्वीडन छोड़कर रूस के पीटर्सबर्ग शहर में जा बसा.
पीटर्सबर्ग में नोबेल परिवार ने कई उद्योग स्थापित किए, जिनमें से एक विस्फोटक बनाने का कारखाना भी था. अल्फ्रेड 17 साल की उम्र में ही स्वीडिश, फ्रेंच, अंग्रेजी, जर्मन, रूसी भाषाएं सीख चुके थे. युवावस्था में वह अपने पिता के विस्फोटक बनाने के कारखाने को संभालने लगे. 1864 में कारखाने में अचानक एक दिन भयंकर विस्फोट हुआ और उसमें उनका छोटा भाई मारा गया.
अल्फ्रेड भाई की मौत से बहुत दुखी हुए और उन्होंने विस्फोट को नियंत्रित करने के लिए कोई आविष्कार करने की ठान ली. आखिरकार उन्हें डायनामाइट का आविष्कार करने में सफलता मिली. उन्होंने 20 देशों में अपने करीब 90 कारखाने स्थापित किए. आजीवन कुंवारे रहे अल्फ्रेड की साहित्य और कविताओं में भी गहरी रुचि थी और उन्होंने कई नाटक, कविताएं और उपन्यास भी लिखे लेकिन रचनाओं एवं कृतियों का प्रकाशन नहीं हो पाया.
तस्वीर: Imago/bonn-sequenz
कहा अलविदा
10 दिसंबर 1896 को अल्फ्रेड दुनिया से विदा हो गए. 1866 में डायनामाइट का आविष्कार कर उसका पेटेंट हासिल करके अल्फ्रेड बहुत अमीर हो गए थे. डायनामाइट उपयोगी साबित हुआ लेकिन डायनामाइट के दुरुपयोग की आशंका के चलते अल्फ्रेड खुद भी इस आविष्कार से खुश नहीं थे और इससे कमाई सारी धनराशि से नोबेल पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की.(आईएएनएस/एए)