दशकों से अनुमान लगाया जा रहा है कि जीवाश्म ईंधनों की आपूर्ति और मांग, दोनों का ही चरम आने ही वाला है. जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा के लिए बढ़ती जागरूकता के बावजूद कच्चा तेल अब भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है. लेकिन तेल एक सीमित प्राकृतिक संसाधन है. क्या होगा जब इसकी आपूर्ति कम हो जाएगी या बंद हो जाएगी?