पाकिस्तान में लोगों से अनुरोध किया गया है कि कम चाय पिएं. एक वरिष्ठ मंत्री ने लोगों से कहा कि अपने रोज के चाय के कप कम करें. देश की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है, जो सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है.
विज्ञापन
पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री अहसान इकबाल ने जनता से गुजारिश की है कि रोजाना चाय के कप कम करें. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी के चलते रहने में यह मददगार साबित होगा क्योंकि इससे देश का आयात बिल कम हो सकेगा.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अहसान इकबाल ने कहा, "मैं देश से आग्रह करता हूं कि चाय पीने में रोजाना एक से दो कप की कटौती करें क्योंकि अभी हम कर्ज पर चाय आयात करते हैं.” उन्होंने कुछ और उपायों का भी सुझाव दिया जैसे कि बिजली बचाने के लिए व्यापारी रात साढ़े आठ बजे ही दुकानें बंद कर सकते हैं.
भारत के पड़ोसी देश की आर्थिक हालत काफी तंग हो चुकी है. पाकिस्तान के पास दो महीने से भी कम आयात की विदेशी मुद्रा बची है. वह चाय का दुनिया में सबसे बड़ा आयातक है और हर साल लोग अरबों रुपये की चाय पी जाते हैं. पिछले साल पाकिस्तान ने कुल 60 करोड़ डॉलर यानी लगभग 32 अरब भारतीय रुपये की चाय आयात की थी.
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है, जिससे देश को आयात घटाने पर मजबूर होना पड़ा है. फरवरी में उसका मुद्रा भंडार 16 अरब डॉलर था जो जून के पहले हफ्ते में घटकर 10 अरब डॉलर रह गया. पाकिस्तान के दो महीने के कुल आयात का खर्च इससे ज्यादा है. ऐसे में डॉलर बचाने के लिए पिछले महीने ही कराची में अधिकारियों ने गैर-जरूरी ऐश-ओ-आराम की दर्जनों चीजों के आयात पर रोक लगा दी थी.
तब भी देश का मुद्रा भंडार कम हो गया था जिसके चलते उसे आईएमएफ से कर्ज लेना पड़ा था. लेकिन यह मदद बाद में रोक दी गई थी क्योंकि आईएमएफ को देश की आर्थिक हालत पर भरोसा नहीं था. शाहबाज शरीफ सरकार चाहती है कि छह अरब डॉलर की मदद का यह समझौता फिर से शुरू हो.
इस बीच चाय में कटौती की मंत्री की गुजारिश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस बारे में अलग-अलग राय रखते हैं. जैसे कि कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ चाय कम कर देने से देश की आर्थिक दिक्कतों का हल नहीं निकलेगा.
2022 में इन देशों पर आफत टूटी
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर में ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक उथल-पुथल का सिलसिला शुरू हो गया है. कई देशों में अस्थिरता का माहौल बन गया है.
तस्वीर: Cristian Ștefănescu/DW
यूक्रेन पर हमला
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला कर दिया था और उसके बाद से ही वह यूक्रेनी शहरों को निशाना बना रहा है. पहले यह कहा जा रहा था कि कीव कुछ दिनों में रूस के कब्जे में आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. युद्ध में सैकड़ों बेगुनाह लोग मारे गए हैं.
तस्वीर: Vadim Ghirda/AP/picture alliance
पाकिस्तान में राजनीतिक संकट
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के भंग किए जाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. संसद को भंग किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इमरान खान का आरोप है कि विदेशी शक्ति देश को कमजोर करने में लगी हुई है.
तस्वीर: GHULAM RASOOL/AFP
श्रीलंका में हाहाकार
श्रीलंका की जनता पिछले कई हफ्तों से जरूरी चीजों के ऊंचे दाम को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. देश में दवा, खाद्य और ईंधन की भारी कमी हो गई है. सरकार के मंत्रिमंडल ने 3 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 5 अप्रैल को देशव्यापी आपातकाल को हटा लिया. यह आपातकाल एक अप्रैल से लागू किया गया था. श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
तस्वीर: Dinuka Liyanawatte/REUTERS
कुवैत में सियासी संकट
कुवैत की सरकार ने अपने गठन के कुछ ही महीनों बाद 5 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया, सरकार के इस्तीफे के बाद नई अनिश्चितता पैदा हो गई. सरकार को आने वाले दिनों में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना था. सरकार के इस्तीफे के बाद देश में आर्थिक और सामाजिक सुधार अधर में लटक गए हैं.
तस्वीर: Xinhua/picture alliance
म्यांमार में लोकतंत्र अभी दूर
भारत के पड़ोसी देश में पिछले साल चुनी हुई सरकार को बेदखल कर सेना ने सत्ता अपने हाथों में ले लिया था. देश की नेता आंग सान सू ची को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. सैन्य जुंटा ने लोकतंत्र की स्थापना के लिए अबतक कोई कदम नहीं उठाए हैं.
तस्वीर: Thuya Zaw/ZUMA Wire/picture alliance
5 तस्वीरें1 | 5
लेकिन कुछ लोगों ने इस गुजारिश को अच्छा कदम भी बताया है. एक सरकारी अधिकारी मोहम्मद हमजा शफाकत ने ट्विटर पर लिखा, "मैं फिर दोहराता हूं. हमें अपने उपभोग का चलन बदलने की जरूरत है.”
कॉलमनिस्ट मोहम्मद आबिद खान अतजोई ने लिखा, "नेशनल टी एंड हाई वैल्यू क्रॉप्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल वहीद के मुताबिक पाकिस्तान में हर सेकंड लगभग 3,000 कप चाय पी जाती हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयातक देश बना हुआ है क्योंकि हम हर साल 83 अरब रुपये की चाय पी जाते हैं.”
खराब होते एशिया के हालात
पाकिस्तान भारत का पहला पड़ोसी नहीं है जिसकी आर्थिक हालत पतली हो गई है. इससे पहले श्रीलंका तो लगभग कंगाली के हाल पर पहुंच चुका है और उसके पास अपना कर्ज चुकाने का धन खत्म हो चुका है. उसके पास बुनियादी सामान मंगाने के लिए विदेशी मुद्रा भी नहीं बची थी जिसके चलते उसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद मांगी थी.
बुर्के में रहने दो, पाकिस्तान की ईवा का भेद
ईवा बी के गाने ऑनलाइन हिट हैं, हर एक गाने पर लाखों व्यूज मिलते हैं लेकिन जब वह कराची की गलियों में निकलती हैं तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाता है. मिलिए पाकिस्तान की बुर्के वाली रैपर से.
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
पाकिस्तान की बुर्के वाली रैपर
बुर्के में ईवा बी को कोई पहचान नहीं सकता है. लेकिन उनकी आवाज के दीवानों की कोई कमी नहीं है. ईवा का सिर और उनकी आंखें बुर्के से ढकी होती है जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं.
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
"सामने आने पर भी नहीं पहचान पाते"
22 साल की ईवा ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "यह बड़ा मजेदार है कि लोग मुझे नहीं पहचानते हैं, वे मेरे गाने बजाते हैं लेकिन जब मैं उनके सामने होती हूं तो वे नहीं जानते कि यह मैं ही हूं."
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
अमेरिकी रैपर से प्रेरित हैं ईवा
ईवा ने अमेरिकी रैपर एमिनेम और क्वीन लतीफा से प्रेरित होकर गीत लिखना शुरू किया. शुरूआत में उन्होंने अपने रैप को फेसबुक पर पोस्ट किया और फिर धीरे-धीरे उनके रैप को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया.
तस्वीर: Getty Images
संगीत की दुनिया में ईवा का पहला कदम
परिवार को नाराज किए बगैर ईवा चोरी-छिपे अन्य उभरते हुए कलाकारों के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाती और अपने गाने रिकॉर्ड करती. इसके लिए ईवा परिवार को कहती कि वह पढ़ाई करने के लिए जा रही है.
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
परिवार ने किया था विरोध
लेकिन एक दिन ईवा के भाई तक उनके गाने की बात पहुंच गई. और परिवार ने इसका विरोध किया. पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज को लेकर परिवार को चिंता थी कि अगर इसके बारे में लोगों को पता चलेगा तो ईवा से शादी कौन करेगा.
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
ईवा को रोक नहीं पाया परिवार
ईवा के दृढ़ इरादों के सामने परिवार भी टिक नहीं पाया. ईवा कहती हैं, "बाद में उन्होंने महसूस किया कि मैं काफी दृढ़ थी, इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया. उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि मुझे रोका नहीं जा सकता है."
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
कोक स्टूडियो में ईवा की एंट्री
ईवा को उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी तब मिली जब कोका-कोला की अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक फ्रैंचाइजी कोक स्टूडियो ने साल 2022 की सीरीज के लिए गीत गाने के लिए बुलाया.
तस्वीर: Coke Studio
"दो जिंदगी जीना अजीब है"
कोक स्टूडियो के लिए गाया ईवा बी का गाना यूट्यूब पर काफी मशहूर हो रहा है और गाने को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. "कना यारी" म्यूजिक वीडियो में ईवा चमकीले नारंगी रंग के हिजाब में रैपिंग करते नजर रही हैं. ईवा कहती हैं, "दो जिंदगी जीना अजीब है. लोग मुझे जानते हैं, लेकिन साथ ही वे वास्तव में मुझे नहीं जानते हैं."
तस्वीर: Asif Hassan/AFP
8 तस्वीरें1 | 8
नेपाल की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है. उसने भी लग्जरी चीजों के आयात पर रोकलगा दी थी ताकि विदेशी मुद्रा बचाई जा सके. अप्रैल में देश के केंद्रीय बैंक ने कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार आधा रह गया है. देश के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नेपाल का विदेशी मुद्रा भंडार आधा रह गया है. खर्च घटाने के लिए सरकार ने कार, सोना और कॉस्मेटिक्स आदि चीजों का आयात आधा कर दिया है.
नेपाल में पर्यटन उद्योग लगातार संघर्ष कर रहा है. कोविड-19 महामारी के दो साल के दौरान पूरा उद्योग लगभग बंद रहा. इस दौरान देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार बीती मध्य जुलाई के स्तर से 17 प्रतिशत गिरकर फरवरी के मध्य में 9.75 अरब डॉलर यानी लगभग साढ़े सात खरब रह गया था.