जिस तरह से मुर्गी के अंडे को फोड़कर चूजे बाहर आते हैं उसी तरह से डायनासोर का एक ऐसा अंडे मिला है जिसका भ्रूण पूरी तरह से विकसित हो चुका था.
विज्ञापन
वैज्ञानिकों ने कम से कम 6.6 करोड़ वर्ष पुराने एक उत्कृष्ट रूप से संरक्षित डायनासोर भ्रूण की खोज की घोषणा की है. मुर्गी के अंडे की तरह डायनासोर का बच्चा भी बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था.
दक्षिणी चीन के ग्वांगजू में वैज्ञानिकों को डायनासोर के अंडे एक जीवाश्म मिला है. रोचक बात यह कि अंडे के अंदर एक संरक्षित भ्रूण भी मिला है. अंडा एक दंतहीन थेरोपॉड डायनासोर या ओविराप्टोरोसॉर का था, जिसे शोधकर्ताओं ने "बेबी यिंगलियांग" नाम दिया है.
6.6 करोड़ साल पुराना भ्रूण
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंगम के शोधकर्ता और आईसाइंस पत्रिका में छपे शोध के सह-लेखक फियोन वैसम मा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "यह इतिहास में अब तक के सबसे अच्छे डायनासोर भ्रूणों में से एक है."
मा और उनके सहयोगियों ने पाया कि बेबी यिंगलियांग का सिर उसके शरीर के नीचे था, दोनों तरफ पैर और पीठ मुड़ी हुई थी, एक ऐसी मुद्रा जो पहले डायनासोर में नहीं देखी जाती थी, लेकिन आधुनिक पक्षियों के समान थी. पक्षियों में व्यवहार को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र द्वारा नियंत्रित किया जाता है और इसे "टकिंग" कहा जाता है.
करोड़ों साल के इतिहास के गवाह हैं जियोपार्क
दुनिया के 41 देशों में 147 इलाकों को यूनेस्को ने जियोपार्क घोषित किया है. इन जियोपार्कों में धरती के करोड़ों साल के सफर की झलक मिलती है. चलिए, दक्षिण अमेरिका के जियोपार्कों में.
तस्वीर: Red GeoLac
अरारिपे, ब्राजील
यह लैटिन अमेरिका में यूनेस्को का पहला वर्ल्ड जियोपार्क है. पार्क में 9 करोड़ से 15 करोड़ साल पुराने जीवाश्म देखे जा सकते हैं. जियोपार्क की लाल रंग की चट्टानों के बीच आज भी डायनासोरों के जीवाश्म मौजूद हैं.
तस्वीर: Red GeoLac
ग्रुटास डेल पालासियो, उरुग्वे
राजधानी मोटेंविडेयो से करीब 200 किलोमीटर दूर यह जियोपार्क है. यहां आदिम कलाकृतियों से सजी गुफाएं हैं. भूगर्भीय और मानवीय बदलावों के कालखंडों को समझने के लिए वैज्ञानिक यहां डेरा डाले रहते हैं.
तस्वीर: Red GeoLac
कोमार्का मिनेरा, मेक्सिको
मेक्सिको के हिडागो प्रांत के इस जियोपार्क में इंसान के धातु विज्ञान का इतिहास छुपा है. 500 साल तक इंसान ने कैसे कैसे नई धातुएं खोजी, इसकी जानकारी यहां मिलती है. इस ऐतिहासिक कोने की खोज 19वीं सदी में जर्मन खोजकर्ता आलेक्जांडर फॉन हुमबोल्ट ने की.
तस्वीर: Rodrigo Ruiz
मिक्सटेका आल्टा, मेक्सिको
पश्चिमी मेक्सिको में मौजूद यह जियोपार्क दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी रेड इंडियंस का बसेरा है. भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से इस इलाके की पड़ताल कर पता चलता है कि इंसान ने क्रमिक विकास के दौरान क्या क्या किया होगा.
तस्वीर: Erika Salgado
इम्बाबुरा, इक्वाडोर
उत्तरी इक्वाडोर में ज्वालामुखियों और झीलों का इलाका. इम्बाबुरा को इन्हीं खूबियों के चलते जियोपार्क घोषित किया गया. भौगोलिक चुनौतियों से भरे इस इलाके में इंसान ने कई किस्म की संस्कृतियां विकसित कीं.
तस्वीर: Red GeoLac
कोल्का और वोल्कानेस दे अंडागुआ, पेरू
एक तरफ भूक्षरण हो रहा था और दूसरी तरफ एंडीज पर्वतमाला ऊंची हो रही थी, ऐसी भौगोलिक हलचलों ने इस इलाके को नायाब शक्ल दी. यहां समुद्र तल से 700 मीटर ऊंचा इलाका भी है और 6,318 मीटर ऊंची चोटी भी. 25 सक्रिय ज्वालामुखी यहां लावा भी बहाते हैं और गर्म पानी के चश्मे भी बनाते हैं.
कुएत्रालकुरा, चिली
दक्षिण अमेरिका के एकदम दक्षिण छोर पर मौजूद इस जियोपार्क को "स्टोन ऑफ फायर" भी कहा जाता है. लाइमा नाम का ज्वालामुखी पूरे महाद्वीप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. पूरे जियोपार्क में कुल छह ज्वालामुखी हैं. (रिपोर्ट: विक्टोरिया डानेमन/ओएसजे)
तस्वीर: Cristian Levy/Amity Tours
7 तस्वीरें1 | 7
ओविराप्टोरोसॉर डायनासोर
हैचिंग की तैयारी कर रहे चूजे अपनी चोंच से खोल को फोड़ते हुए सिर को स्थिर करने के लिए अपने दाहिने पंख के नीचे सिर को टेका लेते हैं. टकिंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से नियंत्रित एक प्रक्रिया होती है जो एक सफल हैचिंग के लिए महत्वपूर्ण है.
भ्रूण जो टकिंग में विफल होते हैं, उनकी असफल हैचिंग से मृत्यु की अधिक संभावना होती है. मा कहते हैं, "यह इंगित करता है कि आधुनिक पक्षियों में इस तरह का व्यवहार सबसे पहले उनके डायनासोर पूर्वजों के बीच विकसित और उत्पन्न हुआ थ."ओविराप्टोरोसॉर डायनासोर पंख वाले डायनासोर थे जो कि लेट क्रेटेशियस काल के दौरान एशिया और उत्तरी अमेरिका में पाए जाते थे. इनकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था. "बेबी यिंगलियांग" सिर से पूंछ तक लगभग 27 सेंटीमीटर (10.6 इंच) लंबा है, और यिंगलियांग स्टोन नेचर हिस्ट्री म्यूजियम में 17 सेंटीमीटर लंबे अंडे के अंदर है. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह 7.2 करोड़ से 6.6 करोड़ वर्ष पुराना है और संभव है कि अचानक भूस्खलन की वजह से अंडा संरक्षित हो गया था.
वीके/एए (एएफपी)
6 करोड़ साल पुराना डायनासोर का भ्रूण मिला
वैज्ञानिकों को यह अनूठी चीज मिली है. डायनासोर का भ्रूण. एकदम सुरक्षित यह भ्रूण 6.6 करोड़ साल से ऐसे ही संभला हुआ है.
तस्वीर: Alberto Labrador/REUTERS
डायनासोर का भ्रूण
वैज्ञानिकों को चीन के ग्वांगजू में डायनासोर का यह भ्रूण मिला है जिसकी उम्र 6.6 करोड़ साल से ज्यादा बताई जा रही है.
तस्वीर: Lida Xing/REUTERS
दंतहीन मां का बच्चा
यह भ्रूण जिस मादा डायनासोर का है वह दंतहीन प्रजाति की थी जिन्हें ओविराप्टोरोसॉर कहा जाता है.
तस्वीर: Julius Csotonyi/REUTERS
पंछियों जैसी आकृति
जिस तरह डायनासोर का यह बच्चा अंडे में है, वह आकृति पक्षियों से मिलती जुलती है. अनुमान है कि यह किसी वजह से सेका नहीं गया और यूं ही रह गया.
तस्वीर: Lida Xing/REUTERS
रखकर भूल गए
यह भ्रूण उन अंडों में से एक में मिला है जिन्हें वैज्ञानिक रखकर भूल गए थे. कुछ हफ्ते पहले वैज्ञानिकों को लगा कि उन अंडों में कुछ हो सकता है. तब उन्हें खोला गया.
तस्वीर: Paulo de Oliveira/NHPA/picture alliance
बेबी यिंगलियांग
वैज्ञानिकों ने इस भ्रूण को बेबी यिंगलियांग नाम दिया है. रिसर्चर फियोन वाईसम मा का कहना है कि यह अब तक मिले सबसे अच्छे भ्रूणों में से एक है.