प्लास्टिक से कहीं छुटकारा नहीं. ये चप्पे-चप्पे पर फैला है. समंदर की गहराई और यहां तक कि हमारी धरती का सबसे ऊंचा सिरा माउंट एवरेस्ट भी इससे नहीं बचा. जर्मनी में रिसर्चरों को एक ऐसा एंजाइम मिला है, जो बहुत फुर्ती से प्लास्टिक खाता है. एक कब्रिस्तान में कूड़े के ढेर पर मिले इस एंजाइम का नाम रखा गया है- पीएचएल7.