सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने के चलन ने फोटोग्राफी को एक नया रूप दे दिया है. अब लोगों को कैमरामैन की जरूरत नहीं होती, सेल्फी से काम चल जाता है. तो क्या इंस्टाग्राम के जमाने में प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अंत हो रहा है?
विज्ञापन
युवा पीढ़ी की पसंद बन कर उभरे फोटो शेयरिंग के इंटरनेट प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से लोगों का जुड़ना तेजी से जारी है. इस प्लेटफॉर्म पर है इन सात सेलिब्रिटीज की सबसे ज्यादा फॉलोइंग. देखिए..
इंस्टाग्राम पर है इन 7 सेलिब्रिटीज का राज
युवा पीढ़ी की पसंद बन कर उभरे फोटो शेयरिंग के इंटरनेट प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से लोगों का जुड़ना तेजी से जारी है. इस प्लेटफॉर्म पर है इन सात सेलिब्रिटीज की सबसे ज्यादा फॉलोइंग. देखिए..
तस्वीर: picture alliance/dpa/F. Dugit
सेलेना गोमेज
अमेरिकी पॉप स्टार और हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोमेज के इस समय 11.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं और इनकी तादाद तेजी से बढ़ती ही जा रही है. बचपन से ही डिजनी चैनल के शो के कारण दुनिया भर में लोकप्रिय हुई गोमेज अपनी हर दिन की फोटो और सेल्फी इंस्टाग्राम पर डालती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Sayles
टेलर स्विफ्ट
9.8 करोड़ करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं अमेरिकी गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट. कंट्री म्यूजिक से अपने संगीत का करियर शुरू करने वाली स्विफ्ट को संगीत के सबसे बड़े ग्रैमी पुरस्कार से दस बार सम्मानित किया जा चुका है.
तस्वीर: Reuters
बियॉन्से
9.55 करोड़ लोग अमेरिकी गायिका बियॉन्से को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. हाल ही में अपने गर्भवती होने की खबर भी उन्होंने खुद की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके ही दी थी. 17 ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी बियॉन्से की केवल उस एक तस्वीर को ही एक करोड़ से अधिक लाइक मिले.
तस्वीर: picture-alliance/AP ImagesC. Pizzello
आरियाना ग्रांडे
चौथे स्थान पर हैं अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री आरियाना, जिनके इस समय 9.77 करोड़ फॉलोअर हैं. केवल 13 साल की उम्र में ही ब्रॉडवे म्यूजिकल से अपना संगीत करियर शुरू करने वाली आरियाना फिर टीवी कलाकार बनीं. फिलहाल वे अपने नए एलबम 'डेंजरस वूमन' के टूर पर अमेरिका और यूरोप का दौरा कर रही हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Buck
किम कार्डेशियन
करीब 9.33 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पांचवे स्थान पर हैं किम कार्डेशियन, जिनके बारे में कहा जाता है कि अपना पूरा करियर उन्होंने सोशल मीडिया साइटों पर अपनी तस्वीरें शेयर कर करे ही बनाया है. कई साल पहले अचानक सोशल मीडिया की सनसनी बनी किम ने उस लोकप्रियता को खूब भुनाया और आज एक उद्यमी, फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं.
तस्वीर: Getty Images/D. Charriau
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फैशन और ग्लैमर के अलावा लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज खेल ही है. फुटबॉल स्टार रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर भी 9 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
तस्वीर: Instagram/badrhariofficial
काइली जेनर
मॉडल काइली को इंस्टाग्राम पीढ़ी का कहा जा सकता है. उनके 8.69 फॉलोअर्स हैं और वे अपने अकाउंट से काफी सनसीखेज तस्वीरें साझा करने के लिए जानी जाती हैं. इसके बाद 7.84 करोड़ फॉलोअर्स के साथ जस्टिन बीबर का स्थान है. (अराफातुल इस्लाम/आरपी)