पियर्स मॉर्गन ने वीरेंद्र सहवाग से लगाई 10 लाख की शर्त
३१ अगस्त २०१६पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन का ट्विटर-युद्ध अगले स्तर पर पहुंच गया है. इंग्लैंड की पाकिस्तान पर रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मॉर्गन इतने उत्साहित हो गए हैं कि उन्होंने 10 लाख रुपये की शर्त लगाने की बात कह दी है.
मॉर्गन ने ट्वीट किया है, "मैं 10 लाख रुपये की शर्त लगाने के लिए तैयार हूं कि भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीत लेगा. मंजूर?"
वीरेंद्र सहवाग कोई जवाब देते, उससे पहले उनके फैन्स और बाकी देशभक्त भारतीय मॉर्गन पर पिल पड़े. वे बताने लगे कि भारत तो पहले ही नौ गोल्ड मेडल जीत चुका है. कई लोगों ने मॉर्गन का मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया. सर रविंद्र जडेजा ने लिखा कि पियर्स मॉर्गन शोभा डे जैसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं.
और फिर वीरेंद्र सहवाग भी मैदान में आ गए. उन्होंने मॉर्गन से कहा कि शर्त मंजूर है. लेकिन ट्वीट डिलीट मत कर देना. दरअसल, मॉर्गन ने शर्त वाला ट्वीट डिलीट करके दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत एक और गोल्ड मेडल जीतेगा. इस पर सहवाग ने लिखा, "शर्त मंजूर है. पर कहीं तुमने हारने के बाद यह ट्वीट भी डिलीट कर दिया तो, जैसे पिछला किया था!"
सहवाग और मॉर्गन पहले भी उलझ गए थे जब मॉर्गन ने भारत में दो ओलंपिक मेडल्स का जश्न मनाने का मजाक उड़ाया था. उन्होंने लिखा था कि एक अरब लोगों का देश दो हारे हुए मेडल्स का जश्न मना रहा है, क्या विडंबना है. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब दिया था कि हम तो छोटी-छोटी चीजों पर खुश हो लेते हैं लेकिन इंग्लैंड तो क्रिकेट ईजाद करके भी आज तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. वह पूरी बहस कहां तक पहुंची थी, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.