1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजचीन

चीन की सबसे बड़ी एयरलाइंस का विमान क्रैश

२१ मार्च २०२२

135 सेकेंड के भीतर ऐसा क्या हुआ कि चीन में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. क्रैश हुए चाइना ईस्टर्न एयरलाइंन के विमान में 132 लोग सवार थे.

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737
तस्वीर: Markus Mainka/CHROMORANGE/imago images

चीन की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान कुनमिंग से गुआंझो के लिए निकला था. लेकिन, उड़ान भरने के सवा घंटे भर बाद ही विमान रडार से गायब हो गया. बोइंग 737-800 मॉडल के इस विमान में 123 यात्री और 9 चालक दल के सदस्य थे.

एयरलाइन कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, "विमान क्रैश हो चुका है, इस बात की पुष्टि हो गई है." चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने इसके साथ ही विमान में सवार लोगों को परिजनों के लिए हॉटलाइन डिटेल्स भी साझा किए.

विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ है, वहां पहाड़ी जंगल में भीषण आग लग चुकी है. चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी के मुताबिक विमान पूरी तरह मलबे के रूप में बिखरा पड़ा है.

वुझो शहर के पास पहाड़ी में क्रैश हुआ विमानतस्वीर: Xinhua/IMAGO

क्या कहता है फ्लाइट रडार का डाटा

विमान ने चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर कुनमिंग से दोपहर 01:11 बजे उड़ान भरी. दुनियाभर में उड़ान भरने वाले विमानों पर नजर रखने वाली बेवसाइट फ्लाइट रडार 24 के डाटा के मुताबिक फ्लाइट को करीब दो घंटे बाद 03:05 बजे दक्षिणी चीन के तटीय शहर गुआंझो में लैंड करना था.

हादसे से ठीक पहले विमान 29,100 फीट की ऊंचाई पर था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि फ्लाइट 135 सेकेंड के भीतर अचानक 20,000 फीट नीचे आ गई. फ्लाइट रडार 24 के डाटा के मुताबिक विमान पहले 9,075 फीट पर आया और फिर अगले 20 सेकेंड में और नीचे गिरकर 3,225 फीट पर गया. इसके बाद विमान को ट्रैक नहीं किया जा सका. स्थानीय समय के मुताबिक दो बजकर 22 मिनट के बाद विमान का कोई डाटा नहीं मिला.

मौके पर पहुंचे राहतकर्मीतस्वीर: CCTV/AP/dpa/picture alliance

लेकिन इसके कुछ ही देर बाद विमान के क्रैश होने की पुष्टि हो गई. चीनी सोशल मीडिया पर वह पहाड़ी जंगल दिखाई देने लगा, जहां विमान क्रैश होने के बाद आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक विमान बिल्कुल बेकाबू हो चुका था.

चीन का सेफ्टी रिकॉर्ड बढ़िया

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस और बोइंग चाइना की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट कर दी गई है. ऐसा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए किया जाता है.

एविएशन डाटा प्रोवाइडर ओएजी (OAG) के मुताबिक चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस एक सरकारी कंपनी है. प्रति सप्ताह सीट क्षमता के मामले में यह चीन की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी बड़ी एयरलाइंस है.

क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के पांचवें बड़े देश चीन में घरेलू एविएशन बाजार काफी मजबूत है. बीते दशकों में हवाई सुरक्षा के मामले में चीन का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. चीन में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2010 में हुआ था, जब खराब विजिबिलिटी के कारण एक छोटा E-190 विमान यिचुन एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ था. उस हादसे में विमान में सवार 96 में से 44 लोगों की मौत हो गई.

बोइंग के 737-800 विमान का सेफ्टी रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है. चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह विमान छह साल पुराना था. विमान के इस मॉडल को बोइंग 737 मैक्स के मुकाबले बेहद सुरक्षित विमान माना जाता है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें