दिल्ली में रहने वाले आशे भवे बेकार प्लास्टिक से बड़ा सस्टेनेबल कारोबार खड़ा करना चाहते हैं. उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. प्लास्टिक की थैलियों से बने उनके जूते यूरोप तक बिक रहे हैं. कमाल की बात यह है कि उन्होंने अपनी कंपनी और ब्रैंड का नाम ही थैली रखा है.