1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजयूरोप

पोलैंडः महिलाओं के शरीर में अबॉर्शन की दवा पकड़ने वाली तकनीक

सुष्मिता रामाकृष्णन
६ नवम्बर २०२३

रिसर्चर अब एक नए टेस्ट के जरिए यह पता कर रहे हैं कि गर्भपात कराने वाली किसी महिला ने अबॉर्शन पिल कहलाने वाली-मीजोप्रोस्टल और मीफेप्रिस्टोन का प्रयोग किया है या नहीं.

मीफेप्रिस्टोन और मीजोप्रोस्टल
अबॉर्शन पिल कहलाने वाली दवाओं के जरिए अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाना मुमकिन हैतस्वीर: Erin Hooley/Chicago Tribune/TNS/Abaca/picture alliance

22 साल की एक लड़की पोलैंड के व्रोत्सवॉफ में एक अस्पताल में पहुंची. उसके गर्भ में मृत भ्रूण था. लड़की ने कहा कि शायद उसका गर्भपात हुआ होगा लेकिन उसे यह पता ही नहीं था कि वह गर्भवती थी. पुलिस जब उसके घर पहुंची तो सूरत कुछ और ही थी. अधिकारियों को वहां पर दर्दनाशक दवाएं, ऐंटीबायोटिक, प्रेग्नेंसी किट और अबॉर्शन पिल कहलाने वाली दवाएं बिखरी मिली. उस लड़की के खून के नमूने व्रोत्सवॉफ मेडिकल यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक विभाग भेजे गए. एक नए टेस्ट की मदद से रिसर्चरों ने खून में मीफेप्रिस्टोन के अंशों का पता लगा लिया. यह उन दो दवाओं में से एक है जिनका इस्तेमाल गर्भपात के लिए होता है. इस परीक्षण के नतीजो मॉलीक्यूल्स नामक जर्नल में छापे गए हैं.

गर्भपात पर रोक की वजह से महिलाएं असुरक्षित तरीके अपनाने पर मजबूर होती हैं जिससे मौत भी हो सकती हैतस्वीर: WOJTEK RADWANSKI/AFP/Getty Images

इसी जर्नल में छपी एक और रिपोर्ट में उसी टीम के एक सदस्य ने इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दो अलग नमूनों में अबॉर्शन में इस्तेमाल होने वाली एक और दवा मीजोप्रोस्टल का पता लगाया. इस बार यह मां के खून में नहीं बल्कि गिराए गए भ्रूण के परीक्षण से पता चला. इस तकनीक में इस्तेमाल किए गए तरीके का नाम है हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमाटोग्राफी, जिसके जरिए किसी तरल नमूने के विभिन्न हिस्सों को ऊंचे दबाव यानी हाई प्रेशर में अलग किया जाता है. इस तरीके का इस्तेमाल काफी आसान है और जल्दी हो सकता है. इस नए टेस्ट के इस्तेमाल की खबरों ने पोलैंड में महिलाओं को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है, जहां अबॉर्शन गैर-कानूनी है. इसका नतीजा यह हो सकता है कि महिलाएं गर्भपात के लिए असुरक्षित और गुपचुप तरीके अपनाने लगें.

पोलैंड में इस नए टेस्ट ने महिलाओं के लिए दवा के जरिए गर्भपात का रास्ता और मुश्किल बना दिया हैतस्वीर: Hannah Mattix/Clarion Ledger/USA TODAY Network/IMAGO

पोलैंड में गर्भपात

यह समझना जरूरी है कि पोलैंड के कानून के तहत खुद ही अबॉर्शन के तरीके अपनाना अवैध नही हैं लेकिन इसमें मदद करने वाले को सजा दी जा सकती है. दवा के जरिए गर्भपात केवल उन्हीं स्थितियों में स्वीकार्य है जब मां की जिंदगी खतरे में हो या बलात्कार की वजह से गर्भधारण हुआ हो. मीडिया में ऐसी खबरें आती रहती हैं जिनसे पता चलता है कि पोलैंड में अधिकारियों ने उन महिलाओं के घर पर छापा मारा जिनपर गर्भपात की सुविधा मुहैया करवाने का शक था.

इसके बाद देश में व्यापक विरोध-प्रदर्शन भी हुआ. ह्यूमन राइट्स वॉच को दिए इंटरव्यू में डॉक्टरों, वकीलों और दवा के जरिए अबॉर्शन करवाने वाली एक महिला ने कहा कि पोलैंड में बड़े पैमाने पर जांच और औचक पड़ताल हो रही है.

यूरोपीय संसद की एक रिसर्च के मुताबिक, साल 2020 से अब तक, कम से कम छह महिलाओं की मौत हो गई क्योंकि डॉक्टरों ने अबॉर्शन की जरूरत होने के बावजूद बहुत देर कर दी या फिर आत्मा की आवाज और नतीजों का डर बताते हुए गर्भपात किया ही नहीं.

यूरोपीय संसद की सदस्य एवलिन रेगनर कहती हैं, "पोलैंड में महिलाओं के खिलाफ द्वेष बहुत ज्यादा है. पोलिश संसद ने जिस अबॉर्शन बैन को लागू करवाया है,  वह सीधे महिलाओं की शारीरिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करता है. यह बुनियादी व मानवीय अधिकारों पर हमला है और किसी भी उदार लोकतंत्र के लिए अपरिकल्पनीय है."

क्या हैं अबॉर्शन दवाएं

साधारण शब्दों में, अबॉर्शन दवाएं ऐसी गोलियां हैं जिन्हें लेने से कृत्रिम तौर पर गर्भपात संभव है. इससे भ्रूण योनि के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. इस प्रक्रिया में पहले मीफेप्रिस्टोन ली जाती है और उसके 48 घंटे बाद मीजोप्रोस्टल.

पहली दवा, प्रग्नेंसी हार्मोन कहलाने वाले प्रोजेस्टेरॉन को ब्लॉक करती है. इस हार्मोन के बिना शरीर, शुरुआती भ्रूण के लिए जरूरी शारीरिक स्थितियां पैदा करने में सक्षम नहीं रहता. लेकिन इतना ही काफी नहीं है. विकसित हो रही कोशिकाओं को शरीर से निकालना जरूरी है ताकि संक्रमण पैदा ना हो.

यह काम करती है मीजोप्रोस्टोल. यही वह दवा है जो पेट में कॉन्ट्रैक्शन पैदा करती है ताकि एक या दो दिन के भीतर कोशिकाएं शरीर से बाहर निकल जाएं. इन दोनों दवाओं का मेल 90 फीसदी महिलाओं में गर्भपात करने में सफल साबित होता है लेकिन ऐसा शुरुआत के 10 हफ्तों में संभव है. जैसे जैसे गर्भावस्था में दिन गुजरते हैं, इनके विफल रहने की संभावना भी बढ़ती जाती है.

उभार पर है महिलाओं के लिए खास तकनीक का कारोबार

04:34

This browser does not support the video element.

क्या सुरक्षित हैं दवाएं

इन दोनों ही दवाओं को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का अप्रूवल हासिल है और दोनों की सफलता की दर 95-99 फीसदी है. अगर गर्भपात असफल भी रहे तब भी इनसे मौत होने का खतरा बहुत कम है.

आंकड़े बताते हैं कि 59 लाख अमेरिकी महिलाएं, जिन्होने दिसंबर 2022 तक दवाओं के जरिए गर्भपात का रास्ता अपनाया, उनमें से 32 की मौत हुई. यह करीब 0.0005 फीसदी है.

असुरक्षित गर्भपात पर दुनिया भर का डाटा काफी दुखद तस्वीर पेश करता है. 2017 में लैंसेट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5 करोड़ 60 लाख गर्भपात के मामलों में लगभग आधे असुरक्षित थे.

इनमें से भी 97 फीसदी विकासशील देशों में हुए. रिपोर्ट के लेखकों ने कहा, गर्भपात की कानूनी स्थिति के हिसाब से देखने पर, असुरक्षित अबॉर्शन का सबसे ज्यादा प्रतिशत उन देशों में था जहां गर्भपात कानून बहुत कड़े हैं.

गर्भपात पर गोली देने पर जेल की सजा

02:02

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें