चार हिस्सों में बांटा गया और जुड़कर वो देश महाशक्ति बन गया
ऋषभ कुमार शर्मा
३० अप्रैल २०१९
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी को चार अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया. एकीकरण के बाद ये एक महाशक्ति बन गया. यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा देश होने के नाते उसकी जिम्मेदारी यूरोप को साथ रखना है.
विज्ञापन
यूरोपियन संसद के चुनावों में जर्मनी की महत्वपूर्ण भूमिका है. वह यूरोपीय संघ में सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा देश नहीं है बल्किन आर्थिक क्षमता के हिसाब से भी. इसके अलावा जर्मनी की सत्ताधारी सीएसयू पार्टी के यूरोपीय सांसद मानफ्रेड वेबर इन चुनावों में अपने संसदीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं. चुनावों के बाद मानफ्रेड वेबर के यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष बनने की बड़ी संभावना है. आयोग प्रमुख यूरोपीय संघ की सरकार का मुखिया होता है.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दुनिया का सबसे अग्रणी देश जर्मनी यूरोप में भी सबसे विकसित देशों में से है. करीब सवा आठ करोड़ की जनसंख्या और 3,57,386 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले जर्मनी की राजधानी बर्लिन है. जर्मनी को जर्मन भाषा में डॉयचलैंड कहा जाता है.
विभाजन और एकीकरण
साल 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के चार हिस्से कर दिए गए. इन पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस का कब्जा था. लेकिन 1949 में लोकतांत्रिक जर्मनी की घोषणा के बाद सिर्फ दो हिस्से रह गए. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन वाले हिस्से ने मिलकर एक लोकतांत्रिक देश बना लिया जिसे फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के नाम से जाना गया. बचे हुए हिस्से पूर्वी जर्मनी में जर्मन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के नाम से साम्यवादी देश बना. शीतयुद्ध के दिनों पूर्वी जर्मनी सोवियत यूनियन के प्रभाव में था और पश्चिमी जर्मनी अमेरिका के प्रभाव में था.
पश्चिमी जर्मनी जल्दी विकास करने लगा और पूर्वी जर्मनी इसमें पिछड़ गया. इन असमानताओं के चलते पूर्वी जर्मनी के लोग पश्चिमी जर्मनी में आने लगे. इसको रोकने के लिए 1961 में बर्लिन में दीवार बना दी गई. इस दीवार को अवैध रूप से पार करने वाले लोगों को गोली मार दी जाती थी. ये सब 1989 तक चलता रहा. जीडीआर की 40वीं वर्षगांठ पर बढ़ते असंतोष और लोकतांत्रिक आंदोलन के बीच 1989 में दीवार गिरा दी गई. दरअसल कम्युनिस्ट पार्टी की एक घोषणा के बाद दीवार के साथ बनी सीमा चौकियां खोल दी गईं. दोनों ही ओर के लोगों ने बड़े उत्साह से इसका स्वागत किया और जल्द ही नतीजा दोनों जर्मनी का विलय के फैसले के रूप में सामने आया. विलय के बाद पूर्वी जर्मनी ने पश्चिमी जर्मनी की लोकतांत्रिक व्यवस्था अपना ली.
भारत जैसी व्यवस्था
जर्मनी की लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत सी बातें भारत से मिलती हैं. भारत की तरह यहां भी दो सदनों वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था है. निचला सदन बुंडेस्टाग और ऊपरी सदन को बुंडेसराट कहते है. बुंडेस्टाग भारत की लोकसभा के जैसे काम करती है. लेकिन यहां सरकार बनाने का तरीका भारत से अलग है. यहां पर सरकार बनाने के लिए संसद में 50 प्रतिशत प्लस एक वोट पाना जरूरी है. चांसलर की नियुक्ति से पहले संसद में बहुमत साबित करना भी जरूरी होता है. सरकार को गिराने के लिए भी पहले नई सरकार का बहुमत तय करना जरूरी होता है.
बुंडेसराट का हिसाब भी भारत की राज्यसभा से अलग है. यह राज्यों का प्रतिनिधि सदन है और इसमें भी राज्यों की जनसंख्या के हिसाब से सीटें बांटी गई हैं. इसका सभापति किसी एक राज्य का मुख्यमंत्री होता है. वह पदेन उपराष्ट्रपति भी होता है. इसका कार्यकाल एक साल का होता है. हर राज्य के मुख्यमंत्री को क्रम के हिसाब से इस पद पर आने का मौका मिलता है. बुंडेसराट के सदस्य चुने हुए सांसद नहीं होते. अलग-अलग मुद्दों पर बहस के लिए अलग-अलग प्रतिनिधि राज्य सरकारों द्वारा बुंडेसराट में भेजे जाते हैं.
गठबंधन सरकारें
अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियों और मतदाताओं के चलते जर्मनी में अबतक गठबंधन की सरकारें ही बनती रही हैं. जर्मनी में विचारधाराओं और एजेंडे के हिसाब से अलग-अलग पार्टियां बनी हुई हैं. जर्मनी की छह मुख्य पार्टियों में अंगेला मैर्केल की क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन सीडीयू रूढ़िवादी पार्टी है. सीडीयू की सहोदर पार्टी क्रिश्चियन सोशल यूनियन भी कंजरवेटिव पार्टी है लेकिन वह सिर्फ बवेरिया प्रांत में सक्रिय है जहां सीडीयू की कोई ईकाई नहीं है.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी एसपीडी कामगार समर्थक मध्यमार्गी वामपंथी पार्टी है, अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी एएफडी धुर दक्षिणपंथी पार्टी है तो फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी एफडीपी व्यक्तिगत और नागरिक स्वतंत्रता का समर्थन करने वाली उदारवादी पार्टी है. दी लिंके वामपंथी पार्टी है तो ग्रीन पार्टी पर्यावरणवादी राजनीतिक विचारधारा पर चलती है. अभी जर्मनी में सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी की गठबंधन सरकार है. जर्मनी से यूरोपियन पार्लियामेंट में 96 सदस्य चुने जाएंगे.
ये हैं यूरोपीय संघ के सदस्य देश
यूरोपीय संघ का मतलब यूरोप के सभी देश नहीं हैं. यूरोप में कुछ देश ऐसे भी हैं जो यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं. कई देश इसमें जुड़ना भी चाहते हैं लेकिन अभी तक उनके लिए रास्ते खुले नहीं हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.J. Hildenbrand
ऑस्ट्रिया
राजधानी: वियना । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 83,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 85,76,261 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 18
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.l Karmann
बेल्जियम
राजधानी: ब्रसेल्स । भाषा: डच, फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 30,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,12,58,434 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPhotos
बुल्गारिया
राजधानी: सोफिया । भाषा: बल्गेरियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: बल्गेरियन लेव । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 1,11,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 72,02,198 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 17
तस्वीर: BGNES
क्रोएशिया
राजधानी: जागरेब । भाषा: क्रोएशियन । ईयू सदस्य: 2013 से । मुद्रा: क्रोएशिय कूना । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 56,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 42,25,316 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/B. Schleep
चेषिया
राजधानी: प्राग । भाषा: चेक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: चेक कोरूना । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 78,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,05,38,275 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
साइप्रस
राजधानी: निकोसिया । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 9,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,47,008 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: Reuters/Y. Kourtoglou
डेनमार्क
राजधानी: कोपेनहैगन । भाषा: डेनिश । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: डेनिश क्रोन । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 42,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 56,59,715 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/S. Ziese
एस्तोनिया
राजधानी: तालिन । भाषा: एस्तोनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2011 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 45,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 13,13,271 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: imago stock&people
फिनलैंड
राजधानी: हेलसिंकी । भाषा: फिनिश, स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 3,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,71,753 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: imago/D. Sattler
फ्रांस
राजधानी: पेरिस । भाषा: फ्रेंच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 6,32,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,64,15,161 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 74
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Kneffel
जर्मनी
राजधानी: बर्लिन । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 3,57,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,11,97,537 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 96
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Thissen
ग्रीस
राजधानी: एथेंस । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 1981 से । मुद्रा: यूरो, 2001 से । शेंगेन सदस्य: 2000 से । क्षेत्रफल: 1,32,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,08,58,018 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Stavrakis
हंगरी
राजधानी: बुडापेश्ट । भाषा: हंगेरियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: फोरिंट । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 93,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 98,55,571 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: Imago/Gueffroy
आयरलैंड
राजधानी: डब्लिन । भाषा: आइरिश, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 69,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 46,28,949 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture alliance/dpa
इटली
राजधानी: रोम । भाषा: इटैलियन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1997 से । क्षेत्रफल: 3,02,100 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,07,95,612 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 73
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Huguen
लाटविया
राजधानी: रीगा । भाषा: लाटवियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2014 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 64,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 19,86,096 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Fotolia/selensergen
लिथुआनिया
राजधानी: विल्नियुस । भाषा: लिथुएनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2015 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 65,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 29,21,262 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/dpa
लक्जमबुर्ग
राजधानी: लक्जमबुर्ग । भाषा: फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 2,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 5,62,958 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/W. Rothermel
माल्टा
राजधानी: वालेटा । भाषा: माल्टीज, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,29,344 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/Jürgen Effner
नीदरलैंड्स
राजधानी: एम्स्टरडम । भाषा: डच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 41,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,69,00,726 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 26
तस्वीर: picture alliance / Daniel Reinhardt/dpa
पोलैंड
राजधानी: वारसॉ । भाषा: पोलिश । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: स्लोती । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 3,12,700 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 3,80,05,614 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 51
तस्वीर: picture alliance/NurPhoto/B. Zawrzel
पुर्तगाल
राजधानी: लिसबन । भाषा: पुर्तगीज । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 92,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,03,74,822 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: AFP/Getty Images
रोमानिया
राजधानी: बुखारेस्ट । भाषा: रोमेनियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: रोमेनियन लेऊ । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 2,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,98,70,647 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 32
तस्वीर: picture-alliance/J. Arriens
स्लोवाकिया
राजधानी: ब्रातिस्लावा । भाषा: स्लोवाक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2009 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 49,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,21,349 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: MM/Fotolia
स्लोवेनिया
राजधानी: लुबलियाना । भाषा: स्लोवेनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2007 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 20,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 20,62,874 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Getty Images/G. Cacace
स्पेन
राजधानी: मैड्रिड । भाषा: स्पैनिश । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 5,06,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,64,49,565 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 54
तस्वीर: Getty Images/M. Cardy
स्वीडन
राजधानी: स्टॉकहोम । भाषा: स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: स्वीडिश क्रोना । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 4,38,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 97,47,355 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 20