म्यांमार: खतरे में प्रेस की आजादी
२ नवम्बर २०१८विज्ञापन
प्रेस स्वतंत्रता में कौन देश कहां
प्रेस स्वतंत्रता में कौन देश कहां
लोकतांत्रिक देशों में अहम नेताओं के मीडिया विरोधी भाषणों, नये कानूनों और मीडिया को प्रभावित करने की कोशिशों की वजह से पत्रकारों और मीडिया की स्थिति खराब हुई है. यह कहना है रिपोर्टर्स विदाउट बोर्डर्स की ताजा रिपोर्ट का.
1. नॉर्वे
पिछले साल नंबर 3
2. स्वीडन
पिछले साल नंबर 8
3. फिनलैंड
पिछले साल नंबर 1
4. डेनमार्क
पिछले साल नंबर 4
5. नीदरलैंड्स
पिछले साल नंबर 2
6. कोस्टा रिका
पिछले साल नंबर 6
7. स्विट्जरलैंड
पिछले साल नंबर 7
8. जमैका
पिछले साल नंबर 10
9. बेल्जियम
पिछले साल नंबर 13
10. आइसलैंड
पिछले साल नंबर 19
16. जर्मनी
पिछले साल नंबर 16
31. दक्षिण अफ्रीका
पिछले साल नंबर 39
40. ब्रिटेन
पिछले साल नंबर 38
43. अमेरिका
पिछले साल नंबर 41
84. भूटान
पिछले साल नंबर 94
100. नेपाल
पिछले साल नंबर 105
103. ब्राजील
पिछले साल नंबर 104
120. अफगानिस्तान
पिछले साल नंबर 120
124. इंडोनेशिया
पिछले साल नंबर 130
136. भारत
पिछले साल नंबर 133
139. पाकिस्तान
पिछले साल नंबर 147
141. श्रीलंका
पिछले साल नंबर 141
146. बांग्लादेश
पिछले साल नंबर 144
148. रूस
पिछले साल नंबर 148
155. तुर्की
पिछले साल नंबर 151
176. चीन
पिछले साल नंबर 176
26 तस्वीरें1 | 26