जाम्बिया में कभी खेती करने वाली महिलाएं अब सेक्स वर्कर बनने को मजबूर हो रही हैं. मौसम ने ऐसा पलटा खाया है कि जिंदगी तबाह हो चुकी है.
विज्ञापन
लगातार कई फसलें नाकाम होने के बाद अब क्रिस्टीन मवेंडा के पास एक ही रास्ता बचा है. यह ऐसा रास्ता है, जिस पर चलने की वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकती थीं. लेकिन अब यही रास्ता जीने का सहारा है. 37 साल की क्रिस्टीन सेक्स वर्कर बन गई हैं. 2014 से वह जांबिया में अपना शरीर बेच रही हैं. वह कहती हैं कि जौ की खेती से बेहतर पैसा मिलता है और चार बच्चों के पेट भरने का और कोई रास्ता भी नहीं था. मवेंडा, जो कि उनका असली नाम नहीं है, कहती हैं, "अच्छा दिन हो तो मैं 500 कवाचा (करीब 70 डॉलर) तक कमा लेती हूं. इतना पैसा तो मैं खेती में सालभर में बचा पाती थी." किसान मवेंडा की जिंदगी मुश्किलों से भर गई जब खाद, पानी, परिवहन, बीज आदि के दाम इतने बढ़ गए कि खेती से कुछ बचता ही नहीं था.
यह भी देखिए, बिना खतने के औरत कहलाने का हक
बिना खतने के औरत कहलाने का हक
एफजीएम यानि फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन या फिर महिलाओं के जननांगों की विकृति की परंपरा, आज भी अफ्रीका के कई देशों में है. केन्या में मासाई समुदाय की लड़कियां इसे खत्म कर रही हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Modola
अब तुम एक महिला हो!
मासाई समुदाय में तीन दिन तक चलने वाली रस्म के बाद लड़की को महिला का दर्जा मिलता है. इस रस्म के दौरान लड़कियों के जननांगों को काटने की परंपरा रही है. आज भी यहां तीन दिन तक त्योहार मनता है, नाच गाना होता है, लेकिन खतना नहीं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
जागरूकता से फायदा
अब इस त्योहार के दौरान लड़कियों को उनके शरीर के बारे में जानकारी दी जाती है. सदियों से इस समुदाय की महिलाएं खतने के दर्दनाक तजुर्बे से गुजरती रही हैं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
अपने शरीर को जानो
लड़कियों को बताया जाता है कि एक महिला का शरीर, उसके जननांग कैसे दिखते हैं, कैसे काम करते हैं और उनकी देखभाल कैसे की जाती है. कई गैर सरकारी संगठन इसमें मदद करते हैं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
लड़कियों की शाम
ना केवल उन्हें पुरानी दकियानूसी परंपरा से छुटकारा मिल रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर है. शाम को लड़कियां एक दूसरे के साथ मिल कर गीत गाती हैं और रात भर मोमबत्तियां जला कर नाचती हैं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
पुरुषों की भूमिका
रस्म शुरू होने से पहले मासाई समुदाय के पुरुष इकट्ठा होते हैं. इन्हीं में से कोई आगे चल कर समुदाय का मुखिया बनेगा. पुरानी परंपरा को खत्म करने के लिए पुरुषों का साथ बहुत जरूरी है.
तस्वीर: Amref Health Africa Italy
आजादी का एहसास
नाइस लेंगेटे इस समुदाय की पहली महिला हैं, जिनका खतना नहीं किया गया. रस्म के दौरान उन्होंने एक वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जहां उन्हें अपने शरीर के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला. आज वे खुद लोगों को जागरूक करती हैं, "और कमाल की बात है कि वे मेरी बात सुनते भी हैं. मैं उन्हें कंडोम के बारे में बताती हूं, एचआईवी के बारे में भी."
तस्वीर: Amref Health Africa
हर रंग का एक मतलब
रस्म के लिए लड़कियां रंग बिरंगे कपड़े और गले में हार पहन कर तैयार होती हैं. मासाई समुदाय में हर रंग का अलग मतलब होता है. कोई रंग बहादुरी का प्रतीक है, तो कोई उर्वरता का. अब तक 7,000 लड़कियां इस नई तरह की परंपरा का लाभ उठा चुकी हैं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
बुरी नजर से बचो
कई छोटी छोटी रस्में पूरी की जाती हैं. कई परिवारों में महिलाएं सर मुंडवाती हैं, तो अधिकतर में लड़कियों के चेहरों को रंगा जाता है. ऐसा उन्हें बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
आशीर्वाद
आखिरी दिन कुछ ऐसा होता है. समुदाय के सदस्य हाथ में छड़ियां ले कर खड़े होते हैं और लड़कियां एक कतार बना कर उनके नीचे से गुजरती हैं. इस दौरान गीत भी गए जाते हैं और भाषण भी दिए जाते हैं. अंत में लड़कियों को सर्टिफिकेट भी मिलते हैं.
तस्वीर: Anja Ligtenberg
9 तस्वीरें1 | 9
मवेंडा सिर्फ एक मिसाल हैं, एक चेहरा जांबिया के लाखों लोगों का. लगातार सूखा पड़ रहा है. इस साल अल नीनो की वजह से तो वह और भयानक हो गया था. इस कारण छोटे किसानों और छोटे कारोबारियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. सूखा हर साल लंबा होता जा रहा है और बारिश का वक्त भी गड़बड़ा रहा है. पर्यावरण में बदलाव हो रहा है. खाद, बीज और खेती का दूसरा सामान भी महंगा हो रहा है. मवेंडा बताती हैं, "आजकल अगर आप जौ की खेती करते हैं तो आप इस बात का यकीन नहीं कर सकते कि कितनी फसल होगी. ज्यादातर तो ऐसा होता है कि फसल सूख जाती है. और बस इतना भर अनाज मिलता है कि सबका खाना निकल सके. लेकिन बच्चों को स्कूल भी तो भेजना होता है."
तस्वीरों में, प्रताड़ित और जख्मी समाज
प्रताड़ित और जख्मी समाज
दुनिया के अलग अलग हिस्सों में हर पल लोग कई तरह की प्रताड़ना के शिकार हैं. कहीं अपराध का शिकार हुए लोग हैं तो कहीं कानून का पालन करवाने वालों से ही जनता है परेशान.
तस्वीर: Amnesty International
दक्षिण अफ्रीका इस शख्स ने अपने जीवन के बीस साल जेल में सजा काटते हुए बिताए हैं. इसके चेहरे का हर एक टैटू गैंग में उसके ओहदे का प्रतीक है.
तस्वीर: Theodore Afrika
नाइजीरिया के लागोस में इस व्यक्ति को प्रतिबंधित क्षेत्र में अपनी ओकाडा टैक्सी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. 2012 में इन टैक्सियों को राजधानी की मुख्य सड़कों पर लाना मना था.
तस्वीर: Olufemi Ajasa
तस्वीर में दिख रही दक्षिण अफ्रीका की करीब 90 साल की इस महिला ने एक रात आंख खुलने पर एक आदमी को अपने उपर चढ़ा हुआ पाया. निकिवे मसांगो ने कहा, "किसी नशीली चीज से मुझे बेहोश कर वह पूरी रात मेरे साथ बलात्कार करता रहा."
तस्वीर: Lungi Mbulwana
एक मोबाइल फोन की चोरी के आरोप में इस आदमी को लोगों ने खूब पीटा. केप टाउन की व्यस्त सड़क पर बुरी तरह पिटने के बाद पुलिस ने इसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
तस्वीर: Lulama Zenzile
केन्या में एक एक्टिविस्ट बोनिफेस "बोनी" मवांगी को उठा कर ले जाते हुए सुरक्षा कर्मी. बोनी का गुनाह यह था कि एक ट्रेड यूनियन अधिकारी के भाषण के दौरान उन्होंने गद्दार! गद्दार! के नारे लगाए थे. इसके लिए उनकी पिटाई हुई और पुलिस हिरासत में रखा गया.
तस्वीर: Evans Habil Kweyu
हिंसा का सामना कर रहे कश्मीर में सुरक्षा बलों की जांच पड़ताल अत्यंत सामान्य है. अक्सर होने वाले हिंसक प्रदर्शनों के बीच किशोरों को भी इस तरह पुलिस तलाशी का सामना करना पड़ता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
आफताब आलम अंसारी को सिरीयल बम हमले के मास्टरमाइंड के रूप में पकड़ा गया और जुर्म कबूल करने के लिए यातना दी गई. अदालत में आरोप साबित नहीं किया जा सका. निर्दोष युवा पर गलत आरोप मढ़ने के लिए अदालत ने पुलिस की खिंचाई की.
तस्वीर: DW/S.A.Rahman
11 जनवरी, 2002 से अमेरिकी नौसेना की ग्वांतानामो जेल के कैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव की खबरें आती रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे बंद करने के इरादे की घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Shane T. McCoy/US Navy
8 तस्वीरें1 | 8
जाम्बिया में एक करोड़ 60 लाख लोग रहते हैं जिनमें से 54 फीसदी गरीबी रेखा के नीचे हैं. ज्यादातर महिलाएं हैं. गरीबी शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा है. 2014 में यूएन की एक रिपोर्ट आई थी जिसने उजागर किया गांवों में जो गरीबी की हालत है वो शहरों से 4 गुना ज्यादा है. इसलिए लोग गांवों से शहरों की ओर जा रहे हैं. लुसाका, कित्वे, लिविंगस्टोन और चिपातान जैसे शहरों की आबादी पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ गई है. नतीजा यह होता है कि मवेंडा जैसे लोग दूसरे पेशों का रुख करने को मजबूर हो जाते हैं. और वेश्यावृत्ति ऐसे ही पेशों में से एक है. लुसाका की कैवेंडिश यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर लूसी बवाल्या बताती हैं कि गांवों से आने वाली महिलाएं छोटे मोटे कामों में लग जाती हैं जैसे पटरी पर सामान बेचना या दिहाड़ी मजदूरी करना आदि. लेकिन बड़ी तादाद में महिलाएं सेक्स वर्क की ओर चली जाती हैं. और इसके साथ ही जेल, हिंसा और यौन रोगों के खतरों के साथ जीने लगती हैं. बवाल्या सेक्स वर्कर्स के साथ काम कर चुकी हैं. वह बताती हैं, "वेश्यावृत्ति एक आसान रास्ता तो है लेकिन इस वजह से ये महिलाएं एचआईवी और एड्स की जद में आ जाती हैं." 2013-2014 की जनगणना के मुताबिक 15 साल से 49 साल के बीच के लोगों में एचआईवी मरीजों की संख्या 13 फीसदी थी. हालांकि एक दशक में यह 3 फीसदी घटी है लेकिन तब भी सरकार चिंतित है.
देखिए, जननांगों की विकृति की क्रूर परंपरा
महिला खतने के डरावने सच
महिला खतना मुस्लिम बहुल देशों की एक खतरनाक और दर्दनाक सच्चाई है. इंडोनेशिया दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुल्क है जहां खतना प्रचलित है. वहीं से कुछ भयावह सच्चाइयां...
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Berry
कहां-कहां
दुनियाभर में हर साल करीब 20 करोड़ बच्चियों या लड़कियों का खतना होता है. इनमें से आधे से ज्यादा सिर्फ तीन देशों में हैं, मिस्र, इथियोपिया और इंडोनेशिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Unicef/Holt
बच्चियां सबसे ज्यादा
यूनिसेफ के आंकड़े कहते हैं कि जिन 20 करोड़ लड़कियों का खतना होता है उनमें से करीब साढ़े चार करोड़ बच्चियां 14 साल से कम उम्र की होती हैं और इन तीन देशों से आती हैं: गांबिया, मॉरितानिया और इंडोनेशिया. इंडोनेशिया की आधी से ज्यादा बच्चियों का खतना हुआ है.
क्यों होता है खतना?
खतना कराने की वजहों में परंपरा सबसे ऊपर है. उसके बाद धर्म, फिर साफ-सफाई और बीमारी से बचने आदि के नाम पर भी लड़कियों का खतना किया जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी तर्क देते हैं कि युवा होने पर लड़कियों की सेक्स की इच्छा कम करने के मकसद से भी ऐसा किया जाता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Berry
क्या फायदा है?
इंडोनेशिया की यारसी यूनिवर्सिटी की डॉ. आर्था बदुी सुशीला दुआरसा कहती हैं कि महिला खतने का कोई फायदा नहीं है. बल्कि इसके उलट इसके बहुत नुकसान हैं जिनमें मौत भी एक है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Berry
मौत भी हो सकती है
महिला खतने से कई तरह की मानसिक और शारीरिक दिक्कतें हो सकती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि कुछ मामलों में तो मौत तक हो सकती है. खतने के दौरान या उसके बाद अत्याधिक खून बहने से या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से मौत हो सकती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Berry
कैसे-कैसे खतने
संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक महिला खतना चार तरह का हो सकता है. पूरी क्लिटोरिस को काट देना, कुछ हिस्से काटना, योनी की सिलाई और छेदना या बींधना.
यौन हिंसा का एक प्रकार
महिला कार्यकर्ता मानती हैं कि महिलाओं का खतना एक तरह की यौन हिंसा है जिसमें पीड़ित को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के तनाव से गुजरना पड़ता है. कई संस्थाएं इसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा में जोड़ चुकी हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Modola
7 तस्वीरें1 | 7
अब सरकार कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग, खासकर महिलाएं खेती से जुड़ी रहें. इसके लिए सरकार प्रोत्साहन योजनाएं ला रही हैं. एक समाजसेवी संस्था एनविरो ग्रीन किसानों को ऐसी फसलों की खेती करना सिखा रही है जिन पर पर्यावरण का ज्यादा असर नहीं पड़ता. ज्वार जैसी ये फसलें ऐसी हैं जिनमें पानी की कम जरूरत पड़ती है. जौ जैसी फसलों की खेती को हतोत्साहित किया जा रहा है. एनविरो ग्रीन की निदेशक मार्था सिमुकोंडे कहती हैं, "हमारी चिंता है लोगों का गांवों से शहरों की ओर पलायन. खासकर वे महिलाएं जो वेश्यावृत्ति में फंस रही हैं. हम उन महिलाओं को सिखा रहे हैं कि बुआई थोड़ी जल्दी की जाए ताकि पानी की जरूरत पहली बारिश से ही पूरी हो जाए. इससे फसलों के फलने की संभावना बढ़ जाती है."
कोशिशें हो रही हैं लेकिन मवेंडा जैसी हजारों महिलाओं के लिए इन कोशिशों के शुरू होने से पहले ही जिंदगी एक ऐसा मोड़ ले चुकी थी जहां से लौटने के रास्ते बंद हो चुके हैं.