1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन ने माना चीन की हैं यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंताएं

१६ सितम्बर २०२२

यूक्रेन युद्ध को लेकर चीन पूरी तरह से रूस के साथ नहीं है, खुद व्लादिमीर पुतिन ने इस बात की पुष्टि की है. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मलेन में पुतिन ने शी जिनपिंग से मुलाकात की और बातचीत के दौरान रूस का पक्ष रखा.

व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग
व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग तस्वीर: Alexei Druzhinin/AP/picture alliance

पुतिन के बयान को यूक्रेन युद्ध के विषय पर रूस और चीन के बीच तनाव की पहला स्वीकृति माना जा रहा है. बात को नरमी से पेश करने के लिए उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने इस विषय पर एक "संतुलित" रुख अपनाया है और रूस इस बात का "बहुत आदर" करता है.

शी के साथ बातचीत से पहले पुतिन ने उनसे कहा, "हम यूक्रेन संकट पर हमारे चीनी दोस्तों के संतुलित रुख का बहुत आदर करते हैं. हम इसके बारे में आपके सवालों और आपकी चिंताओं को समझते हैं. आज की बैठक में हम इस पर अपना पक्ष रखेंगे."

एससीओ के शिखर सम्मलेन से पहले पुतिन, शी और मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना खुरेलसुखतस्वीर: Alexandr Demyanchuk/Sputnik/REUTERS

हालांकि चीन की 'चिंताओं' और 'सवालों' के बारे में रूसी और चीनी पक्ष ने विस्तार से नहीं बताया. दोनों नेताओं की बातचीत में काफी गर्मजोशी दिखी और दोनों ने पश्चिम देशों को चुनौती भरा संदेश दिया. शी ने पुतिन से कहा, "चीन रूस के साथ मिल कर बड़ी शक्तियों की भूमिका को स्वीकारने की कोशिश करने के लिए और सामाजिक उथल पुथल से भरी इस दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए एक मार्गदर्शक रौशनी बनने के लिए तैयार है."

(पढ़ें: मोदी, पुतिन, जिनपिंग को साथ ला रहा है एससीओ शिखर सम्मेलन)

एकध्रुवीय व्यवस्था के खिलाफ

बिना अमेरिकी और अन्य पश्चिमी देशों का नाम लिए पुतिन ने कहा कि "एक एकध्रुवीय विश्व बनाने की कोशिशों ने हाल ही में एक बदसूरत रूप ले लिया है और ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है." उन्होंने ताइवान के मुद्दे पर चीन के रुख का समर्थन किया और कहा, "हम एक चीन के सिद्धांत को मानते हैं. हम ताइवान स्ट्रेट में अमेरिका और उसके सैटेलाइटों के उकसावे की निंदा करते हैं."

दोनों नेता उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ के शिखर सम्मलेन के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने आपस में बातचीत शिखर सम्मलेन से पहले की. सम्मलेन के मुख्य कार्यक्रम आज होंगे. बैठक पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर है क्योंकि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहला बड़े स्तर का ऐसा आयोजन है जिसमें पुतिन शारीरिक रूप से हिस्सा ले रहे हैं.

क्या रूस की इस स्थिति का पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा?

02:01

This browser does not support the video element.

चीन और रूस मिल कर सम्मलेन से पश्चिमी देशों को क्या सन्देश देते हैं, इस पर भी पश्चिमी नेताओं और समीक्षकों की निगाहें टिकी हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी सम्मलेन में भाग लेने से भारत-रूस संबंधों और भारत-चीन संबंधों को किस तरह की दिशा मिलेगी इस पर भी बहस चल रही है.

भारत-रूस संबंध

मोदी भी पुतिन से अलग से मिलेंगे, लेकिन शी से उनकी अलग से मुलाकात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. इन प्रतिबंधों के बीच भारत और रूस के व्यापारिक रिश्ते और गहराए हैं. रूस भारत को सस्ते दामों पर कच्चा तेल दे रहा है और भारत ने बीते छह महीनों में रूसी तेल की खरीद को काफी बढ़ाया है.

(पढ़ें: जीती जमीन को खोते जा रहे पुतिन के सामने क्या रास्ते हैं)

माना जा रहा है कि अब भारत रूस से खाद की आपूर्ति का भी विस्तार करना चाह रहा है और शिखर सम्मलेन के दौरान इस पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें