1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन ने कहा रूस ने उस पर "व्यापक हमला" शुरु किया

२४ फ़रवरी २०२२

यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने उस पर "व्यापक हमला" शुरू कर दिया है और यूक्रेन के कई इलाकों पर हमले की खबरें आ रही हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान को अधिकृत कर दिया था.

तस्वीर: Umit Bektas/REUTERS

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस ने उनके देश पर "व्यापक हमला" शुरू कर दिया है. इसके पहले पुतिन ने यूक्रेन में "सैन्य अभियान" के आदेश दिए थे. पुतिन ने टीवी पर एक बयान मे कहा कि उन्होंने सैन्य अभियान का निर्णय लिया है.

पुतिन के बोलने के तुरंत बाद ही रॉयटर्स के एक चश्मदीद ने राजधानी कीव से थोड़ी दूरी पर धमाके जैसे आवाज सुनी. पूर्वी यूक्रेन का डोनेत्स्क शहर भी धमाके से हिल गया.

नागरिक उड़ानों को उड़ान ना भरने की चेतावनी दी गई है. गुरुवार को टीवी पर संबोधन के दौरान पुतिन ने यूक्रेन के सैनिकों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में तैनात यूक्रेनी सैनिकों से कहा कि वे अपने हथियार डालकर, वापस अपने घरों को चले जाएं. संबोधन के दौरान पुतिन ने कहा कि रूस "यूक्रेन से आने वाले खतरों को बर्दाश्त नहीं कर सकता है."

उन्होंने कहा कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है. और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास के परिणाम "ऐसे होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे." पुतिन ने दावा किया कि ऑपरेशन का लक्ष्य नागरिकों की रक्षा करना और यूक्रेन का "विसैन्यीकरण" सुनिश्चित करना है.

पुतिन ने कहा-यूक्रेन के सैनिक हथियार डालेंतस्वीर: Kremlin/AFP

बाइडेन ने कहा हमला 'अकारण और अनुचित'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने के रूस के फैसले की निंदा करते हुए इसे "अकारण और अनुचित" ठहराया है. साथ ही बाइडेन ने कहा है कि दुनिया "रूस को जवाबदेह ठहराएगी."

बाइडेन अमेरिकी जनता को रूस के नए कदम को लेकर संबोधित करने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह व्हाइट हाउस से यूक्रेन के हालात पर नजर रख रहे हैं और गुरुवार को जी-7 समकक्षों से भी बात करेंगे.

बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर हमले का अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने सोच समझ कर युद्ध को चुना है, जो जीवन और मानव पीड़ा का एक विनाशकारी नुकसान लाएगा."

कीव छोड़कर जाते हुए लोगतस्वीर: Chris McGrath/Getty Images

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने रूस के हमले को "यूक्रेन के एक भयानक दिन और यूरोप के लिए एक काला दिन" बताया है. उन्होंने यह भी कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है."

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक 

न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद की आपातकालीन की बैठक में महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने पुतिन से आग्रह किया है कि सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने का आदेश न दें. गुटेरेश ने पुतिन से शांति को एक मौका देने को कहा है. सुरक्षा परिषद में अमेरिकी दूत ने बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका और यूक्रेन का मानना ​​है कि "रूस द्वारा यूक्रेन में पूर्ण पैमाने पर आक्रमण करीब है."

एए/वीके (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें