मेरे पास मोदी के भ्रष्टाचार की जानकारी है: राहुल गांधी
१४ दिसम्बर २०१६
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी भ्रष्टाचार को लेकर कुछ जानकारी है जिसे वह लोकसभा में बताना चाहते हैं.
विज्ञापन
यह बात उन्होंने बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद विपक्ष की एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत डरे हुए हैं क्योंकि मेरे पास प्रधानमंत्री के बारे में निजी जानकारी है. हमने स्पीकर को बता दिया है कि कृपया हमें संसद में बोलने दिया जाए और संसद में बोलना हमारा राजनीतिक अधिकार है. लेकिन यह सरकार विरोध कर रही है. सरकार के लोग विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं.”
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा करना चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार नहीं चाहते. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उन्हें संसद में बोलने दिया गया तो भूचाल जा आ जाएगा. इस पर भाजपा ने तंज करते हुए कहा कि उनकी वजह से कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है, पहले उसे संभाल लें.
देखिए दुनिया के सबसे बड़े नोट
ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे नोट
भारत समेत दुनिया भर की मुद्राओं के उतार-चढ़ाव को डॉलर के मुकाबले मापा जाता है. इससे साफ है कि डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है. लेकिन जहां तक बात सबसे अधिक मूल्य वाली मुद्रा की है, उसमें डॉलर काफी पीछे है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Al-Zayyat
स्विस फ्रैंक (71,86 रुपये)
तस्वीर: Reuters/K. Pempel
अमेरिकी डॉलर (70,89 रुपये)
तस्वीर: Imago
यूरोपीय संघ यूरो (79.13 रुपये)
तस्वीर: dapd
ब्रिटिश पाउंड (91,86 रुपये)
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Martinez
जिब्राल्टर पाउंड (87.21 रुपये)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C.Charisius
जॉर्डन दीनार (100.05 रुपये)
तस्वीर: Imago/S. Schellhorn
लात्विया लात (112.07 रुपये)
तस्वीर: ILMARS ZNOTINS/AFP/Getty Images
ओमान रियाल (184.42 रुपये)
तस्वीर: gemeinfrei
बहरीन दीनार (188.08 रुपये)
तस्वीर: Imago/J. Tack
कुवैत दीनार (233.77 रुपये)
(सभी मुद्राओं की कीमत 1 नवंबर 2019 पर आधारित)
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Al-Zayyat
10 तस्वीरें1 | 10
बुधवार को चार दिन बाद संसद कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया और एक घोटाले का आरोप लगाया जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को शामिल बताया जा रहा है.
विपक्ष नोटबंदी को लेकर सरकार पर बराबर निशाना साध रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को एक हजार और पांच सौ रुपए के नोटों को बंद करने का एलान किया था. इसके बाद लोगों को भारी परेशानी हो रही है. नकदी की किल्लत के कारण अब भी कई बैंकों और एटीएम मशीनों के सामने लंबी लाइनें लगी हैं.
सरकार जहां भ्रष्टाचार और कालेधन से निपटने के लिए नोटबंदी को जरूरी बता रही है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र के अब सिर्फ तीन दिन और बचे हैं. ऐसे में, रिजिजू प्रकरण सामने आने के बाद संसद चलने की रही सही उम्मीदें भी दम तोड़ती दिख रही हैं.
16 नवंबर से जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, लोकसभा सिर्फ दो विधायी कार्य निपटा पाई है. एक है आय कर संशोधन विधेयक पास करना और दूसरा सहायता की पूरक मांग को मंजूरी देना. इन्हें बिना बहस शोरशराबे के बीच ही मंजूर किया गया. इसके अलावा राज्यसभा सत्र के पहले दिन ही ठीक से चल पाई, जब नोटबंदी पर बहस शुरू हुई और पांच घंटे तक चली.
जानिए रुपये के बारे में दिलचस्प बातें
रुपये के बारे में दिलचस्प बातें
भारत में पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट यकायक बंद देने के सरकार के फैसले से सब हैरान हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने इस तरह नोट बंद किए हैं. चलिए जानते हैं रुपये के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images
क्या आप जानते हैं कि भारत में कभी पांच हजार और दस हजार रुपये के नोट भी चलते थे? ये नोट 1954 से 1978 के बीच चलन में थे. यहां जो आप देख रहे हैं वह नया नोट है, लेकिन अब यह भी इतिहास का हिस्सा है.
तस्वीर: AP Graphics
जब विभाजन हुआ तो शुरू में पाकिस्तान में भारत सरकार की मुहर वाले ही नोट चले. जब पाकिस्तान ने अपने नोट छाप लिए. तब भारतीय नोटों का चलन वहां बंद हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Gulfam
एक रुपये के नोट को छोड़ कर बाकी सभी नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP
रुपया भारत के अलावा ओमान, कुवैत, बहरीन, कीनिया, युगांडा, सेशेल्स और मॉरिशस जैसे कई देशों की मुद्रा का नाम रहा है. बाद में इनमें से कई देशों ने दूसरी मुद्रा अपना ली.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Rout
बताते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब भारत का पांच रुपये का सिक्का बांग्लादेश तस्करी करके ले जाया जाता था और वहां उसका रेजर बनता था.
तस्वीर: DW/Prabhakar
रुपए का नया चिन्ह अगर आपको टाइप करना है तो इसके लिए कंट्रोल+शिफ्ट+$ को एक साथ दबाना होगा.
तस्वीर: REUTERS/File Photo/A. Dave
दस रुपये के एक सिक्के को बनाने पर 6.10 रुपये की लागत आती है.
तस्वीर: AP
भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान की मुद्रा का नाम भी रुपया ही है.
तस्वीर: AP
नेपाल में भी पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद किए जा चुके हैं.
तस्वीर: AP
हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर 15 अन्य भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल भी भारतीय रुपये पर किया जाता है.
तस्वीर: Getty Images
भारत में पांच सौ और दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे, लेकिन ये वाला नोट तो अब इतिहास का हिस्सा बन गया है.