बेलारूस में हैकरों के एक समूह ने देश के रेलवे का कंप्यूटर हैक कर लिया और सरकार से इसे छुड़ाने के बदले फिरौती मांगी है. धन दौलत के बजाय हैकरों की मांगें भी कुछ अलग ही हैं. सबसे ज्यादा हैकिंग हमले करने वालों में विश्व में रूस के बाद चीन और उत्तर कोरिया का नंबर है. रैनसमवेयर आखिर कितने खतरनाक हैं, देखिए.