1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नेपाल में एक सींग वाले दुर्लभ गैंडे की रहस्यमय मौत

६ जनवरी २०२०

नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के बाहर एक सींग वाले दुर्लभ गैंडे की लाश मिलने से प्रशासन सकते में आ गया है. इस घटना ने एक सींग वाले दुर्लभ गैंडे के भविष्य पर चिंता बढ़ा दी है.

Nepal Chitwan Nationalpark Rhinozerosse
तस्वीर: picture alliance/AP PhotoG. A. Amarasinghe

नेपाल के दक्षिण मध्य में स्थित एक राष्ट्रीय पार्क के बाहर एक सींग वाले दुर्लभ गैंडे की लाश मिलने से अधिकारी चिंतित हैं. राष्ट्रीय पार्क के प्रवक्ता गोपाल घिमिरे के अनुसार 8 साल के एक सींग वाले नर गैंडे की लाश वन्य अधिकारियों को चितवन नेशनल पार्क के बाहर फार्म के पास मिली. मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगी.

जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए से बात करते हुए गोपाल घिमिरे ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं. पार्क में बाड़ नहीं लगाई गई है. गेहूं और धान को खाने के लिए यह एक सींग वाले गैंडे पार्क से बाहर चले जाते हैं."

नेपाल का यह राष्ट्रीय पार्क देश के कुल 645 में से 600 गैंडों का घर है. यह इस देश के संरक्षित क्षेत्रों में से एक है. 2019 में नेपाल की सरकार ने चितवन पार्क में गैंडों की मौत की वजह जांचने के लिए कमेटी का गठन किया था. लेकिन अब तक यह रिपोर्ट जारी नहीं हो पाई है. हालांकि पार्क के प्रवक्ता घिमिरे ने बताया कि अगले कुछ ही महीनों में रिपोर्ट जारी हो सकती है.

वन्यजीवों पर लिखने वाली मोंगाबे समाचार वेबसाइट ने 2018 में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक गैंडो के रहने लायक जगह में हो रही कमी और संसाधनों की कमी की वजह से इन दुर्लभ गैंडों की मौतों में तेजी आई है.

एसबी/आरपी (डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

अब इंटरनेट पर बिकने लगे हैं जंगली जानवर

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें