एक नायाब गुलाबी हीरा, जिसकी कीमत है 1.90 अरब रुपये
१२ नवम्बर २०२०
यह गुलाबी हीरा "द स्पिरिट ऑफ द रोज़" के नाम से जाना जाता है. बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक है क्योंकि दुनिया भर में गुलाबी हीरे की सप्लाई करने वाली खान बंद हो चुकी है और यह हीरा दुर्लभ श्रेणी में आ गया है.
विज्ञापन
एक बेहद दुर्लभ, बैंगनी-गुलाबी रंग के हीरे की नीलामी रिकॉर्ड करीब 1.9 अरब रुपयों में हुई है. स्विट्जरलैंड के जेनेवा में इस नायाब हीरे की नीलामी सोथेबी ने की. इस हीरे की खोज रूस की खान में हुई थी और हीरे की सुंदरता और विशिष्टता के कारण इसे "प्रकृति का एक सच्चा चमत्कार" भी कहा जाता है.
"द स्पिरिट ऑफ द रोज़" नामक 14.83 कैरेट का यह हीरा रूस में पाए जाने वाले सबसे बड़े गुलाबी क्रिस्टल में से एक है. इसका आकार अंडाकार है. सोथेबी के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा था कि यह दो करोड़ 33 लाख अमेरिकी डॉलर से लेकर तीन करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच कीमत पाएगा. इस हीरे की बोली की शुरुआत एक करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई और दो करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर पर जाकर रुकी. कमीशन मिलाकर यह हीरा रिकॉर्ड कीमत पर बिका. इस हीरे के खरीदार ने टेलीफोन पर बोली लगाई और उसने अपनी पहचान नहीं जाहिर की.
हाल के सालों में यह देखा गया है कि प्राकृतिक रूप से रंगीन हीरे न केवल पसंद किए जाते हैं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों द्वारा भी खरीदे जाते हैं. सफेद हीरे के उलट ये पत्थर जाली की एक विशेष परत से सुसज्जित हैं जो रंग को प्रभावित करने वाले प्रकाश को रोकने में सक्षम है.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध गुलाबी हीरे ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख अर्जेल खदान में पाए जाते हैं और यहां से सबसे अधिक आपूर्ति की जाती है. हालांकि, हाल के दिनों में खदान में इस तरह के गुलाबी हीरे का खनन लगभग बंद हो गया है, जिसके कारण खदान में खनन रोक दिया गया है.
गुलाबी हीरे को जुलाई 2017 में रूसी हीरा निर्माता अलरोसा ने एक खदान से पाया था. यह ताइपेई, हांगकांग और सिंगापुर जैसे प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शित किया गया है.
यूरोप के सबसे बड़े ऑनलाइन हीरा व्यापारी टोबियास कोरमंड कहते हैं, "जैसे कि गुलाबी हीरे समय के साथ और अधिक दुर्लभ हो जाते हैं, भाग्यशाली खरीदार के लिए यह बढ़ती कीमतों के कारण आने वाले सालों में बहुत ही आकर्षक साबित होगा."
सोथेबी का कहना है कि अब तक बिकने वाले दस सबसे महंगे हीरों में से पांच गुलाबी रंग के हीरे थे.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
ये हीरे वरदान भी हैं और अभिशाप भी
अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने एक हीरे को 65 लाख डॉलर में बेचा है. अधिकारी कहते हैं कि इससे मिलने वाली रकम विकास कार्यों पर खर्च होगी. जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े और कीमती हीरों के बारे में.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
कीमती हीरा कर दिया दान
एमानुएल मामोह यूं तो एक पादरी हैं, लेकिन अपने खाली समय में वह खनन का काम भी करते हैं. मार्च में उन्हें 709 कैरट का एक हीरा मिला था, जिसे उन्होंने सरकार के हवाले कर दिया. इस हीरे को 65 लाख डॉलर बेचा गया है. इससे मिलने वाली राशि को स्थानीय स्तर पर विकास परियोजनाओं में लगाया जाएगा.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
सिएरा लियोन का सितारा
1972 में सिएरा लियोन में एक बड़ा हीरा मिला, जिसे 'सिएरा लियोन का स्टार' नाम दिया गया. बिना तराशे इस हीरे का वजन 969 कैरेट था और उसे 17 भागों में विभाजित किया गया था. हीरों से मालामाल सिएरा लियोन की गिनती दुनिया के सबसे गरीब देशों में होती है. हीरे का अवैध व्यापार इस देश में गृहयुद्ध की वजह बना और इस दौरान हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए.
तस्वीर: Imago/ZUMA/Keystone
बोत्सवाना: सबसे कीमती हीरों की दुनिया
अगर सबसे कीमत और बड़े हीरे की बात की जाए तो बोत्सवाना पहले नंबर पर आता है. वहाँ से 1,111 कैरेट का हीरा मिला था, जो एक टेनिस की गेंद जितना बड़ा था. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. उसी खान में से बाद में और भी दो बड़े और उच्च गुणवत्ता हीरे मिले थे.
दुनिया का सबसे महंगा हीरा दक्षिण अफ्रीका से मिला. पिंक स्टार नाम का यह हीरा 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था. 132.5 कैरट के इस हीरे को तराशने में दो साल लगे. अब 59.6 कैरट के इस गुलाबी हीरे को दुनिया का सबसे नफीस हीरा समझा जाता है.
तस्वीर: Reuters
हीरे महिलाओं के सबसे अच्छे दोस्त
अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर आकर्षक और चमकदार हीरों से प्यार की वजह से मशहूर थीं. 2011 में उनके निधन के बाद उनका एक नेकलेस सेट 14 करोड़ डॉलर में बिका. हाल ही के वर्षों में हीरे की मांग बढ़ी है और उनकी कीमतें भी इजाफा हुआ है. बढ़ती कीमतें अफ्रीका के लिए उम्मीद की किरण हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/C. Melzer
ग्लैमर और ऐशो आराम से दूर
हीरे की खोज में यह गरीब मजदूर जिम्बाब्वे की खदानों में बेलचों और हाथों से जमीन खोदने में व्यस्त हैं. उन्हें हमेशा यह उम्मीद रहती है कि कोई एक हीरा उन्हें गरीबी के दलदल से निकाल देगा. लेकिन इस काम में मुनाफा वही लोग कमाते हैं जो बड़ी-बड़ी मशीनों और बड़े निवेश के साथ वहां खनन में लगे हैं.