1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एक नायाब गुलाबी हीरा, जिसकी कीमत है 1.90 अरब रुपये

१२ नवम्बर २०२०

यह गुलाबी हीरा "द स्पिरिट ऑफ द रोज़" के नाम से जाना जाता है. बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक है क्योंकि दुनिया भर में गुलाबी हीरे की सप्लाई करने वाली खान बंद हो चुकी है और यह हीरा दुर्लभ श्रेणी में आ गया है.

तस्वीर: Denis Balibouse/REUTERS

एक बेहद दुर्लभ, बैंगनी-गुलाबी रंग के हीरे की नीलामी रिकॉर्ड करीब 1.9 अरब रुपयों में हुई है. स्विट्जरलैंड के जेनेवा में इस नायाब हीरे की नीलामी सोथेबी ने की. इस हीरे की खोज रूस की खान में हुई थी और हीरे की सुंदरता और विशिष्टता के कारण इसे "प्रकृति का एक सच्चा चमत्कार" भी कहा जाता है.

"द स्पिरिट ऑफ द रोज़" नामक 14.83 कैरेट का यह हीरा रूस में पाए जाने वाले सबसे बड़े गुलाबी क्रिस्टल में से एक है. इसका आकार अंडाकार है. सोथेबी के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा था कि यह दो करोड़ 33 लाख अमेरिकी डॉलर से लेकर तीन करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच कीमत पाएगा. इस हीरे की बोली की शुरुआत एक करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई और दो करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर पर जाकर रुकी. कमीशन मिलाकर यह हीरा रिकॉर्ड कीमत पर बिका. इस हीरे के खरीदार ने टेलीफोन पर बोली लगाई और उसने अपनी पहचान नहीं जाहिर की.

हाल के सालों में यह देखा गया है कि प्राकृतिक रूप से रंगीन हीरे न केवल पसंद किए जाते हैं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों द्वारा भी खरीदे जाते हैं. सफेद हीरे के उलट ये पत्थर जाली की एक विशेष परत से सुसज्जित हैं जो रंग को प्रभावित करने वाले प्रकाश को रोकने में सक्षम है.

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध गुलाबी हीरे ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख अर्जेल खदान में पाए जाते हैं और यहां से सबसे अधिक आपूर्ति की जाती है. हालांकि, हाल के दिनों में खदान में इस तरह के गुलाबी हीरे का खनन लगभग बंद हो गया है, जिसके कारण खदान में खनन रोक दिया गया है.

गुलाबी हीरे को जुलाई 2017 में रूसी हीरा निर्माता अलरोसा ने एक खदान से पाया था. यह ताइपेई, हांगकांग और सिंगापुर जैसे प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शित किया गया है.

यूरोप के सबसे बड़े ऑनलाइन हीरा व्यापारी टोबियास कोरमंड कहते हैं, "जैसे कि गुलाबी हीरे समय के साथ और अधिक दुर्लभ हो जाते हैं, भाग्यशाली खरीदार के लिए यह बढ़ती कीमतों के कारण आने वाले सालों में बहुत ही आकर्षक साबित होगा."

सोथेबी का कहना है कि अब तक बिकने वाले दस सबसे महंगे हीरों में से पांच गुलाबी रंग के हीरे थे.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें