दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन
९ अक्टूबर २०२४टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. टाटा ग्रुप ने एक बयान में इसकी पुष्टि की. टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपने बयान में लिखा, "हम अत्यंत दुख के साथ श्री रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं, जो एक असाधारण नेता थे. उनके अमूल्य योगदान ने न केवल टाटा ग्रुप को, बल्कि हमारे देश के ताने-बाने को भी आकार दिया है."
रतन टाटा ने 1991 में टाटा ग्रुप की बागडोर संभाली थी. उनके नेतृत्व में कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े समूहों में से एक के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. उन्हें वर्ष 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
टाटा समूह में 30 कंपनियां हैं, जिनमें टाटा स्टील और भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी शामिल है. इसके अलावा टाटा समूह एक अग्रणीय आउटसोर्सिंग फर्म भी चलाता है. कंपनी के दुनिया भर में साढ़े तीन लाख कर्मचारी हैं. टाटा ने जून 2008 में फोर्ड से 2.3 अरब डॉलर में जगुआर और लैंडरोवर को खरीदा था.
टाटा ने ही 1932 में भारत में पहली बार एयरलाइंस की शुरुआत की जिसे बाद में एयर इंडिया कहा गया. बाद में सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया. लेकिन 2021 में टाटा ने इसे फिर से खरीद लिया. टाटा ने इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर एक और एयरलाइंस विस्तारा शुरू की. अब इसका एयर इंडिया के साथ विलय हो रहा है.
शोक की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा के निधन पर दुख जताया है और उन्हें एक दूरदर्शी नेता, एक दयालु और अद्भुत इंसान बताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व दिया."
उद्योगपति गौतम अडाणी ने ट्विटर पर लिखा, "भारत ने एक महान शख्सियत खो दी है, एक दूरदर्शी नेता, जिसने आधुनिक भारत की दिशा को फिर से परिभाषित किया था. रतन टाटा सिर्फ एक बिजनेस लीडर नहीं थे - वे ईमानदारी, करुणा और जनहित के प्रति अटूट समर्पण के साथ भारत का प्रतीक थे. ऐसे महान व्यक्ति कभी भुलाए नहीं जाते."
उद्योगपति आनंद महिंद्र ने भी ट्विटर पर एक लंबा संदेश लिख कर अपना शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "मैं रतन टाटा के जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं."
क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने लिखा, "हमने भारत का सच्चा रत्न, श्री रतन टाटा जी को खो दिया है. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा रहेगा और वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे."
सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से रतन टाटा ने यह जानकारी साझा की थी कि वे अपनी उम्र और स्वास्थ्य कारणों की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में नियमित चिकित्सा जांच करवा रहे हैं.
एके/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)