जर्मन राजनीति में महिलाओं की जगह
१२ नवम्बर २०१८प्रसिद्ध प्रथम महिलाएं
प्रसिद्ध प्रथम महिलाएं
फर्स्ट लेडी की बात हो तो आम तौर पर वयोवृद्ध नेताओं की पत्नियों की तस्वीर उभरती है. लेकिन दुनिया के बहुत से राष्ट्रपति भवनों और राजमहलों के लिए वे सौंदर्य और ताकत के मेल के अलावा ग्लैमर की गारंटी हैं.
मेलानिया ट्रंप
अमेरिका में नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी अब तक पृष्ठभूमि में रही हैं. जनवरी 2017 से वह दुनिया की सबसे ताकतवर प्रथम महिला होंगी.
कार्ला ब्रूनी सारकोजी
मूल रूप से इटली वासी कार्ला ब्रूनी मॉडल और गायिका के रूप में प्रसिद्ध हुई. कुछ महीनों के रिश्तों के बाद 2008 में उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी से शादी की. वे स्टायल आइकन मानी जाती हैं.
रानी रानिया
चार बच्चों की मां 1999 से जॉर्डन की रानी हैं. उन्हें उनके सामाजिक सरोकारों के लिए अपने देश के अलावा पूरी दुनिया में जाना जाता है. आतंकवाद विरोधी रानिया ने आईएस के खिलाफ रैलियों में हिस्सा लिया है.
इंखोसिकाती लाएमबिकिजा
वे स्वाजीलैंड की रानी हैं. कई रानियों में एक, क्योंकि राजा एमस्वाति तृतीय की 13 पत्नियां हैं. लेकिन क्वीन लाएमबिकिजा दौरों पर राजा के साथ जाती हैं. वे एचआईवी और एड्स के खिलाफ संघर्ष के लिए जानी जाती हैं.
जैकलीन कैनेडी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी को अभी भी ग्लैमर की मिसाल माना जाता है. जैकी ने जॉन कैनेडी से 1953 में शादी की थी और ये जोड़ा व्हाइट हाउस का सबसे ग्लैमरस दम्पत्ति माना जाता है.
ग्रेस केली
हॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री, जिसने गैरी कूपर और क्लार्क गैबल जैसे सितारों के साथ नाम कमाया. शादी के बाद 1956 में वे मोनाको की प्रिंसेस ग्रेस बनी. 1982 में उनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो गई.
सोराया एसफांदरी बख्तियारी
सोराया ईरान के अंतिम शाह की पहली पत्नी थीं. 1951 में 19 साल की उम्र में उनकी मुहम्मद रजा पहलवी से शादी की, जो 1967 में ईरान के शाह बने. यह शादी सिर्फ सात साल चली क्योंकि जोड़े को कोई बच्चा नहीं हुआ.
इमेल्डा मार्कोस
फिलीपींस जैसे गरीब देश की ये फर्स्ट लेडी विलासिता और नकचढ़ेपन के लिए जानी जाती हैं. पूर्व में ब्यूटी क्वीन रहीं इमेल्डा बाद में अपने हजारों जूतों के लिए प्रसिद्ध हुईं जिनमें कई हजार डिजायर जूते भी थे.
मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा 2009 में अमेरिका की पहली अश्वेत फर्स्ट लेडी बनीं. प्रिंसटन और हार्वर्ड में पढ़ीं मिशेल की ख्याति अतीत की उपलब्धियों के अलावा नई भूमिका में रचने बसने के कारण भी है. अक्सर वे अपने साधारण ड्रेसों से स्टाइल का संदेश देती हैं.