1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना काल में अंतिम संस्कार का भी संकट

२ जून २०२०

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है साथ ही उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी नया संकट खड़ा होता दिख रहा है. दिल्ली में 2 जून तक 523 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर.तस्वीर: DW/V. Dubey

देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान घाट निगमबोध घाट के बाहर एंबुलेंस की कतार लगी हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत अब करीब दो लाख मामलों के साथ दुनिया में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में 2 जून तक कोविड-19 के कारण 5,598 मरीजों की मौत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे के भीतर 8,171 नए मामले सामने आए हैं. सरकार ने एक जून से पाबंदियों में बहुत सारी ढील दी हैं लेकिन इस बीच इस महामारी के कारण अंतिम संस्कार को लेकर भी चिंताजनक हालात हैं. देश में कोरोना से मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

दिल्ली के सबसे बड़े श्मशानघाट निगम बोध घाट पर कोविड-19 के कारण मृतकों के अंतिम संस्कार की संख्या बढ़ती जा रही है. यमुना नदी के किनारे बने इस श्मशानघाट पर मौजूद रिश्तेदारों और कर्मचारियों का कहना है कि मृतकों के शव को संभालने में प्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों की कमी के कारण अंतिम संस्कार में देरी हो रही है. कोविड-19 के कारण एक मृतक के भाई सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि परिवार ने निजी एंबुलेंस कंपनी को 20,000 रुपये शव लाने के लिए दिए. मृतक विरेंद्र गुप्ता के भाई सुरेंद्र गुप्ता कहते हैं, "निजी एंबुलेंसी बहुत महंगी है. फिर भी हमें सेवा लेनी पड़ रही है." दूसरी तरफ परिवार के अन्य सदस्यों की अंतिम संस्कार में देरी को लेकर कर्मचारियों से बहस हो रही है.

निगम बोध घाट के बाहर एक एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि किस तरह से अंतिम संस्कार में देरी हो रही हैं और शवों का आखिरी समय में भी इंतजार करना पड़ रहा है. एंबुलेंस ड्राइवर जय कुमार कहते हैं, "शव को नंबर आने तक एंबुलेंस में ही रखना पड़ता है. कई बार तो मुझे पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ता है."

एक अंग्रेजी अखबार ने 28 मई को एक रिपोर्ट छापी थी जिसके मुताबिक श्मशान घाट को आठ शव वापस अस्पताल भेजने पड़े थे क्योंकि कई इलेक्ट्रिक शवदाह काम नहीं कर रहे थे. इसके बाद से ही श्मशान घाट ने शवदाह का पारंपरिक तरीका अपना लिया है जिसमें लकड़ी का इस्तेमाल होता है. अब इस श्मशान घाट में रोजाना 20 शवों का अंतिम संस्कार इसी तरीके से हो रहा है.

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें